अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Career Scope लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Career Scope लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2022-03-06

ई-कॉमर्स में करियर - E-commerce me career kaise banaye in hindi | career path | opportunities | scope | job qualifications in hindi

ई-कॉमर्स में करियर कैसे बनाए या ई-कॉमर्स में जॉब्स के अवसर(Options), जॉब्स पाथ (path) , स्कोप(Scope), जॉब्स डिस्क्रिप्सन (job description), जॉब्स क्वालिफ़िकेसन (job qualifications), रिक्वारमेंट(job requirements)



बेशक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया
आरंभ हो गई है,इसके बावजूद  पहले की तरह ही सावधानी
रखने की सलाह का ध्यान रखते हुए ज्यादातर लोग
भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग
को ही प्राथमिकता देर हे हैं। माना जा रहा है ऑनलाइन
खरीदारी केबढ़ते चलनसे आने वाले दिनों में ई-कॉमर्स की
समझ और इससे संबंधित स्किल रखने वाले युवाओं के लिए
इसमें नौकरियों के अवसर तेजी से बढ़ेंगे...


कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों
द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो
दिए जाने से पिछले एक साल में
ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई।
मार्केट में सस्ते 4जी डेटा की उपलब्धता और नये
शॉपिंग मॉडल्स से आए इस बदलाव के चलते
ऑनलाइन खरीदारी यानी ई-शॉपिंग ने ई-कॉमर्स
को तेजी से विस्तारित किया है। देश की प्रमुख
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के अनुसार, वर्ष
2020 में दशहरा-दीपावली के त्योहारी सीजन में
ई-प्लेटफॉर्स के जरिए खरीदारी में पिछले वर्ष
| 2019 के त्योहारी सीजन की तुलना में लगभग
50 फीसद की बढ़ोत्तरी देखी गई। यही वजह है
कि कोविड-19 के बीच वर्ष 2020 में देश भर में
रोजगार घटने की चुनौतियों के बीच ई-कॉमर्स
कंपनियां बड़े पैमाने पर नई नियुक्तियां करते हुए
भी दिखाई दी। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी
अमेजन का कहना है कि उसके द्वारा वर्ष 2025
तक भारत में दस लाख नये रोजगार के मौके
सृजित किए जाएंगे।

ई-कॉमर्स में बढ़ रहा रोजगार: कोरोना वायरस
संक्रमण के डर के बीच ऑनलाइन ही उत्पादों के
कैटलॉग चेक करने और एक क्लिक पर सामान
की डिलीवरी घर तक होने की सुविधा ने ई-शॉपिंग
और ई-कॉमर्स को तेजी से बढ़ाया है। विश्व प्रसिद्ध
ग्लोबल डाटा एजेंसी स्टेटिस्टा द्वारा कोविड-19
के बाद जिंदगी में आए बदलाव पर की गई स्टडी
के मुताबिक, 46 फीसद लोगों का मानना है कि
वे अब भीड़भाड़ में नहीं जाएंगे। भारत में भी
उपभोक्ताओं की आदत और व्यवहार को देखते
हुए ऑनलाइन खरीदारी छलांग लगाकर आगे
बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
भारत के ई-कॉमर्स बाजार की बात करें तो 27
फीसद सालाना की दर से बढ़ते हुए इस कारोबार
के वर्ष 2024 तक 99 अरब डॉलर तक पहुंच जाने
की उम्मीद है। ई-कॉमर्स में आए बूम के कारण
इस सेक्टर में डिलीवरी ब्वॉय से लेकर सप्लाई
चेन मैनेजमेंट, कंटेंट डेवलपमेंट, रिटेल मैनेजमेंट,
मार्केटिंग तथा फाइनेंस में प्रशिक्षित लोगों के लिए
बड़ी संख्या में मौके लगातार सामने आ रहे हैं।

कैसे बनाएं करियर: ई-कॉमर्स के क्षेत्र में करियर
बनाने की शुरुआत बारहवीं के बाद ही की जा

सकती है। बारहवीं के बाद ई-कॉमर्स में सर्टिफिकेट
या वेब और ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट
से लेकर बैचलर ऑफ ई-कॉमर्स, बैचलर ऑफ
विजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन ई-कॉमर्स जैसे
पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्नातकोत्तर
स्तर के भी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जैसे कि-
एमबीए इन ई-कॉमर्स, मास्टर इन ई-कॉमर्स,
मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग इन ई-कॉमर्स, मास्टर
ऑफ साइंस इन ई-कॉमर्स एप्लिकेशंस, पोस्ट
ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ई-कॉमर्स एप्लिकेशंस, पीजी

डिप्लोमा इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट
इन ई-कॉमर्स, एडवांस डिप्लोमा इन वेब ऐंड
ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स एप्लिकेशन
प्रोग्रामर, ई-कॉमर्स विजुअल एप्लिकेशन डेवलपर
आदि। इसके अलावा, इसके लिए ऑनलाइन
माध्यम से भी शॉर्टटर्म कोर्स किया जा सकता है।
उपयोगी स्किल्स: ई-कॉमर्स के क्षेत्र में करियर
बनाने के लिए ई-कॉमर्स की विशेषज्ञता के साथ-
साथ अच्छी अंग्रेजी, कंप्यूटर दक्षता, निर्णय लेने
की क्षमता, परिश्रम की प्रवृत्ति, कम्युनिकेशन व

टेक्निकल स्किल्स तथा जनसंचार से जुड़ी हुई
स्किल्स लाभप्रद होती हैं। फिलहाल, देश के
ज्यादातर विश्वविद्यालयों, विभिन्न शासकीय
कॉलेजों और निजी क्षेत्र के कई संस्थानों में
ई-कॉमर्स के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और
पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
सैलरी:ई-कॉमर्स में आजकल युवाओं को अच्छी
सैलरी ऑफर हो रही है। एंट्री लेवल पर किसी भी
विभाग में आप शुरुआत में 20 से 25 हजार रुपये
तक सैलरी आराम से पा सकते हैं।




●7-8% तक ई-कॉमर्स सलाम बढ़ोतरी हुई है 4 2020 रिसर्च के अनुसार
● 27% तक ग्रोथ रेट रहने का अनुमान है अगले चार
साल तक ई-कॉमर्स सेक्टरका।
● 99अरब यूएस पहुंचने की उम्मीद की जा रही है भारतीय ई-कॉमर्स
सेक्टर के बाजार कोर्स वर्ष
2024 तक
(आइबीईएफ के अनुसार)

प्रमुख संस्थान

गुरु गोविंदसिंहदप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
www.ipu.ac.in
इंदिरा गाधी ओपन यूनिवर्सिटी
नई दिल्लीwww.ignou.ac.in
•एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा
www.amity.edu


ई-कॉमर्स आपदा में अवसर का बड़ा उदाहरण

देश में ई-कॉमर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पहली बार ग्राहक बने बहुतों के
लिए महामारी नेई-कॉमर्स की दुनिया खोल दी है। लोगों के खर्च करने की क्षमता
बढ़ने के साथ ई-कॉमर्स का तेजी से छलांग लगाना लाजिमी है।आज की पीढ़ी के लिए
मोबाइल उनकी छटीइंद्रिय है। इस पीढ़ी के साथ वर्तमान में स्कूल में पढ़ते बच्चे आगे जब कार्यबल का हिस्सा
बनेंगे तो उनकी भी पहली पसंदई-कॉमर्स ही होगी। इससे आने वाले 5-10 साल में हम नई सामाजिक और
आर्थिक व्यवस्था का उदय देखेंगे।तब ई-कॉमर्स में जबरदस्त तेजी आएगी।इसलिए मैं हमेशा लोगों को उभरते
क्षेत्र में करियरबनाने की सलाह देता हूं।ऐसा क्षेत्र जिसमें अगले 30-40 साल या उससे अधिक समय तक अच्छा
करियररहे।ई-कॉमर्स इसकी मिसाल ही नहीं, बल्कि इससे भी बढ़करहै जहां मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सपोर्ट,
ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में जॉब्स की देरों संभावनाएं हैं।