अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Pati-Patni Ka Rista लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Pati-Patni Ka Rista लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2020-06-09

Pati Patni Ke Rishte Kaise Hone Chahiye, Relationship Ko Kaise Majbut Kare , Pati Patni Ke Zindagi Me Pyar Kaise Badega Jankari

Patni Ke Rishte Yani Relationship Kaise Hone Chahiye  Aur Ise Kaise Majbut Kare

 

    पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे खूबसूरत माना जाता है, लेकिन समय के साथ-साथ इस रिश्ते मे भी बदलाव आते हैं। दरियां और कडवाहटें बढ़ती है। ऐसे  में,जरूरी है कि रिश्ते को ठीक से पढ़ा, समझा और महसूस किया जाए।

    कई बार दंपति के बीच एक-दूसरे के स्वभाव को बदलने की कोशिश भी रिश्ते खराब होने की बड़ी वजह  बन जाती है। ऐसे में रिश्तों के विशेषज्ञ कहते है कि पति-पत्नी को एक दूसरे को परफेक्‍ट बनाने की बजाय, ‘जिस तरह से वे है उसी रूप मे ही सहज स्‍वीकार कर लेना चाहिए'।

करें मन की बात

    जब आप रिश्ते में बंधे हैं, तो आपके मन में तेरा और मेरा वाला विचार नहीं आना चाहिए। जो भी है आप दोनों का है। एक-दूसरे से अपने मन की बात जरूर साझा करें। एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए, इससे रिश्ते में नजदीकियां बढ़ती हैं और रिश्ते की नींव मजबूत होती है।

 टोका-टाेकी से बचें

    अगर आप अपने पार्टनर को बार-बार किसी चीज के लिए टोकते हैं, तो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। मान लीजिए आपकी पत्नी किसी नई चीज की शुरुआत करना चाहती है या कोई नई तरह की ड्रेस पहनना चाहती है और आप उसे पहले ही उसे मना कर देते हैं, तो इससे वह हतोत्साहित होगी। ऐसे में रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं। याद रखिए बात करने का एक तरीका होता है, इसलिए जो भी कहें सोच समझकर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहें। यह बात पति-पत्नी दोनों पर लागू होती है।

प्यार का इज़हार करें

    शादी के शुरुआती दौर में एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजना, एक दूसरे को आई लव यू बोलना, एक दूसरे को प्यार से देखना यह सारी चीजें रिश्ते को खुशनुमा बना देती हैं, पर समय के साथ हम यह सोचते हैं कि उसे तो पता ही है, बार-बार कहने की क्या जरूरत है। यही हमारी सबसे बड़ी गलती है। यह रिश्ता रूमानियत से भरा है इसमें यदि आपको ताजगी बनाए रखनी है, तो आपको अपने प्यार का इजहार करते रहना होगा।

अपना वादा न भूलें

    यदि आपने एक-दूसरे से कहीं बाहर घूमने, डिनर पर जाने या मूवी दिखाने का वादा किया है, तो आप उस वादे को जरूर पूरा करें। वादा पूरा न करने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास डगमगाने लग जाता है, इसलिए हर हाल में अपना किया हुआ वादा निभाएं।

 

तारीफ करने में कंजूसी न करें

    अपने पार्टनर की तारीफ करने में कंजूसी न करें। चाहे वह उसकी कामयाबी हो, उसके लुक्स या उसकी एक-दूसरे के ख्याल रखने की आदत हो। न सिर्फ लोगों के सामने बल्कि अकेले में भी उसकी तारीफ जरूर करें। आपकी सराहना आपके पार्टनर के लिए बहुत मायने रखती है। वह चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें कॉम्लीमेंट दे। रिश्ते में छोटी-मोटी ग़लतफ़हमियाँ हो जाती हैं। इनको बढ़ाने से अच्छा है, उनको दूर करके आगे बढ़ना। कोई भी झगड़ा हो ज्यादा दिन न खिंचे। यह रिश्ता ऐसा है, जहां अहंकार की कोई जगह नहीं होती। ऐसे में पहले मैं क्यों करूं, यह बिल्कुल न सोचें। पहल करने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाएं और बन जाएं परफेक्ट पार्टनर।