अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

phone shortcut लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
phone shortcut लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2021-02-20

phone shortcut keys ke bare mein jankari


स्मार्टफोन शॉर्टकट के बारे में 


स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐसे शॉर्टकट

फीचर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल

आमतौर पर यूजर नहीं करते हैं या फिर

उन्हें इसके बारे में

मालूम

नहीं होता है।

मगर यह शॉर्टकट फोन इस्तेमाल करने

का अनुभव बदल सकता है। अच्छी

बात यह है कि इससे कम समय में किसी

टास्क को परफॉर्म करना आसान हो

जाएगा। आपको बता दें कि आइओएस

14 और एंड्रॉयड फोन पर 'बैक टैप'

फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन

के पिछले हिस्से पर टैप कर स्क्रीनशॉट

ले सकते हैं या फिर एप्स, कैमरा आदि

भी ओपन कर सकते हैं।


आइफोन पर बैक टैप शॉर्टकट का

इस्तेमाल: आइफोन पर बैक टैप

शॉर्टकट का सेटअप आसान है, क्योंकि

यह फीचर आइओएस 14 में पहले से

मौजूद है। 'टैप टु वेक' फीचर के लिए

आपके पास आइफोन 8 या फिर इसके

बाद के वर्जन वाला फोन होना चाहिए,

क्योंकि इसके लिए सेंसर सपोर्ट जरूरी

होता है। उदाहरण के लिए आइफोन

एसई पर बैक टैप शॉर्टकट का विकल्प

नहीं है। यदि इस फीचर को सपोर्ट करने

वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो

फिर सेटिंग के अंदर एक्सेसिबिलिटी में

जाएं, फिर 'टच' के ऑप्शन पर जाने

के बाद शॉर्टकट्स के लिए बैक टैप पर

क्लिक करना होगा। अगर चाहें, तो यहां

पर अपनी सुविधा के हिसाब से डबल

टैप और ट्रिपल टैप दोनों को इनेबल और

कॉन्फिगर कर सकते हैं, जिससे आपको

दो अलग शॉर्टकट मिल जाएंगे।

इसके अलावा, बहुत सारे सिस्टम

शॉर्टकट्स भी हैं, जिन्हें डबल और

ट्रिपल टैप के जरिए सेट किया जा सकता

है, जैसे इसमें स्क्रीनशॉट लेना, सिरी को

ओपन करना, फोन म्यूट करना, स्क्रीन

को लॉक करना, कंट्रोल सेंटर को ओपन

करना आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं,

अलग-अलग एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट

के साथ वॉयसओवर और मैग्निफायर

जैसी सुविधाओं को भी लॉन्च किया जा


सकता है। सिरी शॉर्टकट्स की लिस्ट

को भी सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई

देगा। आप चाहें, तो किसी भी सिरी

शॉर्टकट को भी बैक टैप के साथ जोड़

सकते हैं।



एंड्रॉयड फोन पर 'बैक टैप'


एंड्रॉयडयूजर के लिए 'बैक टैप'शार्टकट

का इस्तेमाल थोडाजटिल है, क्योंकि

यहफीचरफोन के सॉफ्टवेयरके साथ

नहीं आता है।हालांकि एंड्रॉयड के लिए

थर्ड पार्टी 'टैप एप' की मदद ले सकते

हैं।यह तकरीबन सभी एंड्रॉयडफोन

के साथ कार्य करता है। अभीयहबीटा

वर्जन में ही उपलब्ध है। यहगूगल प्ले

स्टोर पर नहीं मिलेगा।आपको एक्सडीए

फोरम (forum.xda-developers. .

com) परजानाहोगा औरयहां से लिंक

के जरिए एपको इंस्टॉल कर सकते

हैं।आपको यहां परसिक्योरिटी वॉर्निंग

दिखाई देगा।आप ओके परटैप करते

हुएइसे डाउनलोड कर सकते हैं। एप

एंड्रॉयडकीएक्सेसिबिलिटी सर्विस के

साथ काम करता है।एप की मुख्य स्क्रीन

पर अपनी सुविधा के हिसाब से बैक टैप

को कॉन्फिगरकरसकते हैं। इसमें डबल

टैप औरट्रिपल टैप के जरिए होने वाले

एक्शन को चुनना होगा। इसकी मदद से

एप्लीकेशन को लॉन्च, स्क्रीनशॉट, गूगल

असिस्टेंट को एक्टिव करने जैसे बहुत

सारेकार्य कर सकते हैं।