अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

सिक्योरिटी टिप्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिक्योरिटी टिप्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2021-03-29

cyber complaint kaise kare | bank fraud complaint online kaise kare | online scam complaint india

 Cyber Complaint

cyber complaint kaise kare Ya  online scam And  bank fraud online complaint india me kaise kare?

अगर आप भी बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम, मालवेयर अटैक जैसे किसी साइबर अटैक के कारण परेशान हैं, तो अब आपको साइबर थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे शिकायत कर सकते हैं।


1. सबसे पहले https://cybercrime.gov.in की वेबसाइट खोलें और शिकायत दर्ज करने के लिए बटन पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर नियम और शर्ते स्वीकार करें।

2. इसके बाद 'रिपोर्ट अदर्स साइबरक्राइम' बटन पर क्लिक करें। फिर दिए गए विकल्प 'नागरिक लॉगिन को चुनें और राज्य, उपयोगकर्ता नाम और मोबाइल नंबर जैसे महत्वपूर्ण विवरण भरें।

3. प्राप्त ओटीपी और कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर आपको एक फॉर्म में मुख्य विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फॉर्म को चार भागों में विभाजित किया गया है- दुर्घटना विवरण, संदिग्ध विवरण, शिकायत विवरण और पूर्वावलोकन व सबमिट।

4. हादसा विवरण पृष्ठ पर शिकायत की श्रेणी, शिकायत की उप-श्रेणी, घटना की तिथि और समय, सामग्री देखने, प्राप्त सामग्री, रिपोर्टिंग में देरी का कारण और घटना कहां हुई जैसे विवरण दर्ज करें।

5. आपको सोशल मीडिया अकाउंट विवरण और वेबसाइट यूआरएल दर्ज करना होगा। साथ ही अपराध के समर्थन में साक्ष्य को अपडेट करना होगा।

6. सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें। शिकायत विवरण में अपना विवरण, जैसे- ईमेल आईडी, फोटोग्राफ आदि दर्ज करें और अगले चरण पर जाएं।

7. आप अंतिम चरण में पीडीएफ बटन पर क्लिक करके फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2021-02-23

how the two-factor authentication works in hindi | 2-facter authentication kya hai aur Kaise use kare in hindi


2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या है और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से अकाउंट को सुरक्षित कैसे करे या वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, जीमेल पर 

2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे उपयोग (यूज) करे


हाल के वर्षों में इंटरनेट पर यूजर की

लगातार बढ़ती संख्या के साथ साइबर

हमले भी काफी तेज हो गए हैं। अगर आप

सतर्क नहीं हैं, तो कभी भी आपकी प्राइवेसी

में सेंध लगाया जा सकता है। इंटरनेट की

दुनिया में खुद को सुरक्षित रखना है, तो

'2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' फीचर एकाउंट

के लिए कवच का कार्य करता है। जानिए

कैसे इसकी मदद से ऑनलाइन एकाउंट को

सिक्योर कर सकते हैं...


वाट्सएप: वाट्सएप पर सिक्योरिटी को

मजूबत करने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन

फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब इस प्लेटफॉर्म से पेमेंट सर्विस भी

जुड़ गया है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से

इसका इस्तेमाल जरूरी है। यह यूजर को

एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर देता है। इसे

इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में जाना होगा।

यहां एकाउंट पर टैप करने के बाद 2-स्टेप

वेरिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा।

इनेबल करने के लिए 6 डिजिट का पिन

जनरेट करना पड़ता है। साथ ही, आपको

यहां पर अपना ईमेल एड्रेस भी दर्ज करना

होगा। अगर आप पिन भूल जाते हैं, तो उस

स्थिति में यह फायदेमंद हो सकता है।


फेसबुक एकाउंटः फेसबुक एकाउंट में

2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करने

के लिए 'सेटिंग्स ऐंड लॉगइन सेटिंग्स' में

जाना होगा। नीचे की तरफ स्क्रॉल करने

पर 'यूज टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' का

विकल्प आएगा। अब ‘एडिट' पर क्लिक

करना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी मेथड

को चुन सकते हैं। इसके लिए थर्ड पार्टी

ऑथेंटिकेशन एप से लॉगइन कोड हासिल

कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल पर

टेक्स्ट मैसेज (एसएमएस) कोड मंगा

सकते हैं। ध्यान रहे कि वेरिफिकेशन के लिए

मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर ही

भेजा जाएगा। इसके बाद लॉनइन के दौरान

पासवर्ड के साथ कोड की जरूरत पड़ेगी।


ट्विटर एकाउंट: यहां भी इस फीचर का

इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 'सेटिंग्स

ऐंड प्राइवेसी' में 'एकाउंट' में सेट अप

लॉग-इन वेरिफिकेशन पर जाएं। यहां इसके

तीन तरीके मौजूद हैं- टेक्स्ट मैसेज,

ऑथेंटिकेशन एप और सिक्योरिटी कीज।

अगर टेक्स्ट मैसेज का तरीका चुनते हैं, तो

फिर चेकबॉक्स में टेक्स्ट मैसेज को क्लिक

करना होगा। फिर इंस्ट्रक्शन को पढ़ते हुए

नेक्स्ट पर क्लिक करें। यहां पासवर्ड एंटर

करने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करना

होगा। फिर सेंड कोड पर क्लिक करने पर

वेरिफिकेशन कोड आपके नंबर पर चला

जाएगा। फिर उस कोड को डालकर सबमिट

कर दें। इस तरह ट्विटर एकाउंट को सिक्योर

कर पाएंगे।


इंस्टाग्राम एकाउंट: यहां पर सेटिंग्स में

प्राइवेसी ऐंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई

देगा। क्लिक करने पर नीचे सिक्योरिटी

ऑप्शन में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

मिलेगा। 2एफए के लिए टेक्स्ट मैसेज और

ऑथेंटिकेशन एप के विकल्प मिलेंगे। टेक्स्ट

मैसेज के विकल्प को चुनते हैं, तो फिर

मोबाइल पर लॉग-इन कोड भेजा जाएगा,

जिसके जरिए एकाउंट को ओपन कर पाएंगे।


जीमेल


जीमेल पर 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

फीचरका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो

ftp https://myaccount.google.com परसाइनइन

करना होगा।

सिक्योरिटी वाले

विकल्प में 2-स्टेप

ऑथेंटिकेशन का

ऑप्शन दिखाई देगा।

यहां फिर से वेरिफाई करने के लिए साइन

इन करना होगा।फिरआपको2-स्टेप

ऑथेंटिकेशन कोटर्न ऑन करने का

ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर

दें।बाय डिफॉल्टइसमें वॉयस औरटेक्स्ट

वेरिफिकेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड

मोबाइल नंबरपरभेजा जाता है। स्मार्टफोन

के लिए गूगल प्रॉम्प्ट का भी इस्तेमाल

कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल

ऑथेंटिकेटरएप की मदद भी ले सकते हैं।