अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

App Feature लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
App Feature लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2017-02-04

How To Use Apps Offline Or Without Internet | App Without Internet Ke Chalate Hain | Bina Internet Ke Apps Use Kaise Kare

बिना इंटरनेट के गाने, GPS Map, डिक्शनरी अप्पनेविगेशन अप्प  कैसे चलाएं या (offline application) without internet app gps map app, music app dictionary app, navigation app, offline application कैसे चलाये


How To Use Apps Without Internet In Hindi Or Bina Internet Ke Apps Kaise Use Kare?

आज के दौर में हर किसी के हाथ में  स्मार्टफोन  हैलेकिन बिना अप्प्स  के आप का स्मार्टफोन किसी काम का नही। अप्प्स के लिए फोन में  इंटरनेट चाहिए। लेकिन अब इंटरनेट न होने की स्थिति में आप ऐसे  अप्प्स  का  उपयोग कर सकते हैजो ऑफलाइन भी सुचारू रूप से काम करते है।

बिना इंटरनेट भी चलेगें ‘ऐप्‍सजाने कैसे?

Jane Kaun-2 Se App Without Internet (Offline) Ke Chalate Hain

1. Google Apps पर अब करिए ऑफलाइन सर्च

2. Hinkhoj Dictionary Apps पर ऑफलाइन कर सकते है, Translate

3. Weather Forecast Apps से जाने Weather का कैसा है हाल

 

मोबाइल की दुनिया में मौजूद Apps के क्रियान्‍वयन के लिए Internet जरूरी है। इंटरनेट न होने की स्थिति में इनका उपयोग करना मुश्किल है । लेकिन कुछ ऐप्‍स(Apps) हैजो Offline भी सुविधा प्रदान करते है। हाल ही मे Google ने अपने Apps को Update किया है।Google ने लो इंटरनेट कनेक्टिविटी (low internet connectivity) को ध्‍यान में रखकर अपने App को Update किया हैजिसके चलते App पर Offline Search की सुविधा प्रदान की गई है। इसकी मदद से User कमजोर Data Connection होने की स्थिति में Search को Store कर सकेगें। अगर User Offline हैतो Google Search App कीवर्ड को Store कर लेगा  । 


Indian Food Recipes App

यदि आप खाना बनाने से भी कही ज्‍यादा खाना खाने का शौक रखते है,  तो भारतीय फूड रेसिपी फ्री अप्पस आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इस अप्पस को एक बार डाउनलोड  कर आप  बिना इंटरनेट के आसानी से भारतीय खानों की रेसिपी (Indian Food Recipes) के बारे मे सीख सकते है। यहां आपको 10,000 से अधिक भारतीय खानों की रेसिपी मिलेगी।

Calorie Counter My Fitness Pal App

आप अपनी  Health पर ध्‍यान रखना चाहते हैतो कैलोरी काउंटर माईफिटनेसपल  एप्लिकेशन एक अच्‍छा  विकल्प हैक्‍योकि इसे उपयोग करने के लिए आपको डाटा कनेक्‍शन या वाई-फाई (Wi-Fi) की आवश्‍कता नही है।  आप इसे ऑफलाइन  भी आसानी से उपयोग कर सकते है । 


Indian Railway Offline Timetable App

    Connection फिर से मिल जाने के बाद Search Result Google पर दिखने लगेगें। यह Fracture Google Apps के Latest 6.9.37 Version में उपलब्‍ध है। इसे Google Play Store से Download किया जा सकता है। इसी तरह रेल टिकट का पीएनआर चेक(train ticket pnr status) करने के लिए बार-बार Internet उपयोग करना पडता है। अब आप Internet न होने पर भी आप आसानी से अपना पीएनआर चेक कर सकते है। इंडियन रेलवे ऑफलाइन टाइम टेबल ऐप(Indian Railway Offline Timetable App) के द्वारा आप न केवल ऑफलाइन पीएनआर देख सकते हैबल्कि ट्रेन का टाइम टेबल और रूट(Rout) भी चेक कर सकते है। केवल इसे डाउनलोड करने व अपडेट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है 

Offline Music App Spotify Application

ऑफलाइन म्‍यूजिक ऐप स्‍पोटीफाई ऐप्लिकेशन(Offline Music App Spotify Application) में न केवल आप एक लाख से अधिक गाने ट्रैक कर सकते हैबल्कि उन्‍हें अपने प्‍लेलिस्‍ट में भी सेट कर सकते है।यहां उपलब्‍ध म्‍यूजिक का आनंद आप ऑफलाइन ले सकते है। यदि आपके फोन की इंटरनल स्‍टोरेज(Internal Storage) में जगह नही हैतो गानों कों माइक्रो एसडी कार्ड (Micro Sd Card) में भी सुरक्षित रखना आसान है। 

Adobe Photoshop

एडॉब फोटोशॉप(Adobe Photoshop) का उपयोग आप अक्‍सर करते होगें।  लेकिन कम ही लोग हैजो जानते है कि इसे ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते है। इस ऐप्लिकेशन को केवल गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से इसे ऑफलाइन उपयोग कर सकते है।  इसके लिए जरूरी नही कि हर वक्‍त में आपका डाटा ऑन रहे।  

Offline Map And Navigation Apps

ऑफलाइन मैप एंड नेविगेशन ऐप (Offline Map And Navigation Apps) को अपने Phone में डाउनलोड करने के बाद आपको इसका उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्‍कता नही है।  कई बार कही बाहर जाते वक्‍त हमारा इंटरनेट कार्य नही करता है। नई जगह की जानकारी न होने पर नेविगेशन Navigation की आवश्‍कता होती है। ऐसे में इस ऐप्लिकेशन(Application) का उपयोग किया जा सकता है। इसके माध्‍यम से आप आसान से ऑफलाइन मैप और नेविगेशन का उपयोग कर सकते है। यह ऐप्लिकेशन 33 भाषाओं को सपोर्ट support करने में सक्षम है। इसमें जीपीएस Global Positioning System (GPS) उपलब्‍ध हैसाथ ही स्‍पीड लिमिट की चेतावनी भी दी जाती है। 

Tripadvisor Offline App

आप कही बाहर जाने की योजन बना रहे हैतो उस जगह के बारेमें जानने या जुडे रिव्‍यू(Review) पढने के लिए आप ट्रिप एडवाइजर ऑफलाइन ऐप (Tripadvisor Offline App) का उपयोग कर सकते है।  ट्रिप एडवाइजर ऑफलाइन ऐप में 300 से अधिक शहरों के रिव्‍यू और फोटो दिए गए है।  

Offline Weather App

बाहर जाने से पहले यदि मौसम के बारे में पहले से पता कर लिया जाएतो बाहर जाना आरामदायक हो सकता है। ऐसे में ऑफलाइन वेदर ऐप (offline weather app) का उपयोग कर सकते है। इस ऑफलाइन वेदर ऐप के द्वारा बिना इंटरनेट के मौसम संबंधी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। यह ऐप 14 भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें तापमानकंडीशन,प्रेशर(temperature pressure relation) आदि की जानकारी उपलब्‍ध होगी।

hinkhoj dictionary

कई बार काम करते समय हमारे सामने कुछ ऐसे शब्‍द आते हैजिनका अर्थ हमें नही पता होता या याद नही आता। ऐसे में इंग्लिश-हिंदी डिक्‍शरी-हिंखोज ऐप्लिकेशन (hinkhoj dictionary app) का उपयोग किया  जा सकता है। यह ऐप्लिकेशन बिना डाटा कनेक्‍शन के भी कार्य करने में सक्षम है। इसे उपयोग करने के लिए इंटरनेट की अवाश्‍कता नही है। यहां आप अंग्रेजी से हिंदी (English To Hindi) और हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेट(Hindi To English Translate) कर सकते है। इसमें आप यदि हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेट करना चाहते हैतो इस हिंदी में टाइप करें। वही अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेट करने के लिए अंग्रेजी में टाइप करें । इसी तरह किसी शब्‍द का अर्थ भी पता कर सकते है।

Offline Book Reading 

 यदि आप बुक पढने का शौक रखते है और कही सफर में जाते वक्‍त भारी-भरकम किताबों के बोझ से बचना चाहते हैतो आप अमेजन किंडल ऐप Amazon Kindle App का उपयोग कर सकते है ।यहां आपको ऑफलाइन बुक रीडिंग(Offline Book Reading) की सुविधा मिलती है। इस ऐप को डाउनलोड करने और अपनी पंसदीदा बुक को सर्चकरने के लिए केवल इंटरनेट की आवश्‍कता है। एक बार बुक सेव करने के बाद आप कभी भी समय मिलने पर Offline उसे पढ सकते है।

2017-01-22

How To Use App Cloner In Hindi , Mobile Me Kaise Do Apps Ka Clone Banakar Use Kare Jankari

Andoid Mobile Me Kaise Apps Ka Clone Taiyar Kare Ya Apps Ka Dublicate Kaise Taiyar Kare?? 

         क्‍लोन बनाकर एक साथ चलाएं दो ऐप

  अगर आप एक फोन में दो फेसबुक या टि्वटर अकाउंट नहीं चला पाते हैं, तो ऐप क्‍लोनरआपकी राह आसान कर देगा।

अब एक फोन में दो ऐप का एक साथ चलाना आसान हो गया है । गूगल प्‍लेस्‍टोर पर मुक्‍त में उपलब्‍ध ऐप क्‍लोनर को फोन में इंस्‍टॉल करने के बाद किसी भी एप्‍लीकेशन का क्‍लोन बना सकते है ।

 एक साथ दो ऐप चलाने के लिए आपको ऐप क्‍लोनरइंस्‍टॉल करना होगा । इंस्‍टॉल होने के बाद जब आप ऐप खोलेंगे तो आपको सोशल मीडिया ऐप की सूची दिखाई देती है । इसमे से जिस ऐप का क्‍लोन आप बनाना चाहते है, उस पर टैप करते ही ऐप क्‍लोनरस्‍क्रीन पर आ जाता है । ऐप क्‍लोनरमें एक-एक करके सभी ऐप पर टैप करके उनके क्‍लोन तैयार किए जा सकते है । क्‍लोनर ऐप से तैयार किया गया डुप्‍लीकेट ऐप असली ऐप की तरह दिखाई देता है, लेकिन उसकी पहचान के लिए यूजर अपने मन मुताबिक आइकन का रंद बदल सकता है । नाम बदलने का विकल्‍प ऐप क्‍लोनरमें ऐप चुनने के दौरान सबसे ऊपर मिलेगा । इसके नीचे चेंज आइकन कलरका विकल्‍प होगा, जिस पर टैप करके यूजर क्‍लोन ऐप को मनचाहे रंग में उसे ढाल सकते है । क्‍लोन ऐप के प्रयोग के लिए उसमें लगी फोटो के पास में दिए गए टिक मार्कके निशान पर टैप करना जरूरी होगा ।  गूगल प्‍लेस्‍टोर पर मौजूद 2 Face-Multi Accounts भी सोशल मीडिया ऐप का क्‍लोन बनाने की सुविधा देता है । खास बात यह है कि इसमें असल ऐप से क्‍लोन ऐप में जाना बेहद आसान है। यूजर को बस स्‍क्रीन पर ऊपर दी गई पट्टी पर टैप करना होता है । अकाउंट खुदब-खुद बदल जाता है । यही नही, ‘2 फेस-मल्‍टी अकाउंट्ससे तैयार क्‍लोन ऐप में आने वाली फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल्‍स गैलरी में एक अलग फोल्‍डर में सेव होती है, ताकि इन्‍हे पहचानना आसान हो । इस एप्‍लीकेशन क्‍लोन ऐप पर पासवर्ड सेट करने का विकल्‍प भी दिया गया है।