अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

गैजेट रिव्यू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गैजेट रिव्यू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2021-03-14

samsung galaxy m2s review in hindi

गैलेक्सी एम02एस


सैमसंग ने हाल ही में अपना यह

बजट स्मार्टफोन पेश किया है।

इसमें 6.5 इंच का एचडीप्लस

टीएफटी डिस्प्ले है। फोन वाटर

ड्रॉप नॉच स्टाइल में आता है।

बैक पैनल पर टेक्स्चरडिजाइन दिया गया है।

बेहतरफिनिशिंग की वजह से यह आपको पसंद

आएगा।यह 3जीबी रैम +32जीबी स्टोरेज

और 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज में आते हैं।

इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की

मदद से बढ़ाया जा सकता है।फोन क्वॉलकॉम

स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसरपर चलता है। यहएंट्री


लेवल प्रोसेसर है ।बेसिक टास्क को अच्छे से

हैंडल करता है।आमतौरपरब्राउजिंग, एप्स

ओपन होने में किसी तरह की परेशानी नहीं आती

है।इसपरनॉर्मलगेम्सभी अच्छे से चलते हैं।

यह सैमसंग के वनयूआइ2.5 परचलता है,

जोएंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम परबेस्ड है।

कैमरे की बात करें, रियर पैनल पर 13एमपीका

प्राइमरी, 2एमपीका मैक्रो और 2एमपीका डेप्थ

सेंसरदिया गया है। फोन के कैमरे में कई तरह के

मोड्स जैसे कि मैक्रो मोड, लाइव फोकस मोड,

ब्यूटी मोडजैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियर कैमरे में

एचडीआरसपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी के लिए

इसमें 5एमपीका कैमरा दिया गया है। सेल्फी

कैमरे में भी आपको प्रोमोड, लाइवफोकस

मोड और मैक्रो मोड देखने को मिलता है।


रोशनीकी स्थिति में रियर कैमरे से ठीक-ठाक

तस्वीरें आती हैं। हालांकि इसमें डेडिकेटेड नाइट

मोड फीचर नहीं है। फ्रंट कैमरे से भी रोशनीकी

स्थिति में बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं।फोन में

5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दीगईहै, जो

15 वॉटफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।बैटरी

एक दिन आसानी से चल जातीहै। इसमें यूएसबी

टाइप सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स

दिए गए हैं। इसकीशुरुआती कीमत 8,999

रुपये है। बजटरेंज में फोन की तलाश कररहेहैं,

तो एक विकल्पहो सकता है।


2021-02-26

Honor 9N Review In Hindi | honor 9n price in india

'Honor 9N' तीन वेरिएंट में लॉन्च रिव्यू


ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन 'Honor 9N' भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू, लेवेंडर पर्पल और रॉबिन एग ब्लू में लॉन्च किया गया है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है, जो 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो 3डी फेस रिकॉग्नीशन को सपोर्ट करता है। Honor 9N में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो बोकेह मोड व फेस ब्यूटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हाई सिलिकॉन किरीन  659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस यह फोन ईएमयूआई 8 और एंड्रॉयड ओरियो 8.0  ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

खूबियां

1. इसके बैक पैनल में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से यूजर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।

2. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएचएच की नॉनरिमूवल बैटरी दी गई है।

2021-02-20

galaxy tab s6 lite review in hindi | galaxy tab s6 price in india


galaxy tab s6 lite review aur features ke bare me janakari


गैलेक्स टैब एस6


सैमसंग ने हाल में हो

गैलेक्सी टैब 

एस6 लॉन्च

किया है। यह टैब कीमत

के हिसाब से प्रीमियम

लगता है। डिजाइन और

बिल्ड क्वॉलिटी बेहतर

है। घुमावदार किनारों की वजह से इसे

होल्ड करना आसान रहता है। टैब के

साथ एस-पेन दिया गया है। इसके साथ

कीबोर्ड को आसानी से अटैच किया

जा सकता है। डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट

रेशियो 16:10 है और रिजॉल्यूशन

(2560x1600) का है। डिस्प्ले शानदार

है। इस पर फिल्म देखना हो या फिर

गेमिंग, अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट है,

इसलिए नेटफ्लिक्स आदि के कंटेंट को

देखने में मजा आएगा। जहां तक टैब

के परफॉर्मेंस की बात है, तो यह स्मूथ

है। मल्टीटास्किंग के दौरान परेशानी

नहीं होती है। आप आसानी से प्रजेंटेशन

तैयार करना, डाक्यूमेंट्स एडिट, इंटरनेट

सफिंग, गेमिंग और म्यूजिक प्लेबैक


जैसे कार्य कर सकते है। टैबलेट के

साथ एस-पेन है, जो प्रोडक्टिविटी को

बेहतर बनाता है। इसमें डीईएक्स मोड भी

दिया गया है, जिसे एनेबल करके आप

इसे लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर

सकते हैं। टैबलेट में कैमरा का इस्तेमाल

ज्यादातर वीडियो कालिंग में होता है, इस

लिहाज से यह परफेक्ट है। बैटरी बैकअप

अच्छी है। सामान्य इस्तेमाल में बैटरी पूरे

दिन आसानी से चल जाती है। चार्जिग के

लिए सिर्फ 15 वॉट का सपोर्ट मिलता है,

जो थोड़ा कम नजर आता है। अगर देखें,

तो टैब को लैपटॉप के विकल्प के तौर पर

हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जा सक

लेकिन एस-पेन, बिल्ट इन कीबोर्ड और

डीईएक्स मोड प्रोडक्टिविटी को बेहतर

करता है।



स्पेसिफिकेशंस: 10.5 इंच

एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855

प्रोसेसर, रैम6/8जोबी, स्टोरेज

128जीबी( एक्सपेंडेबल), 13

+ 5एमपी रियर कैमरा, 8एमपी

फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 9 ओएस,

7040एमएएच बैटरी, कीमत:

59,990 रुपये (6जीबी रैम)


2017-01-30

Blackberry DTEK50 and BB DTEK60 Full Specification Review hindi

Blackberry  DTEK 50 And BB DTEK 60 Ke Review, Specifications

कनाडा की मोबाइल निर्माता कंपनी ब्‍लैकबेरी ने अपने दो एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए है इनके बारे में कितना जानते है आप


👉Blackberry dtek 50 Review And BB dtek60 Review


Blackberry ने भारतीय बाजार में अपने दो नए Android Smart Phone DTEK 50 और DTEK 60 के साथ वापसी की है ।


👉Blackberry DTEK 50 Price In India And Review


ब्‍लैकबेरी डीटीईके 50 मॉडल की कीमत 21,990 रूपये रखी गई है, ब्‍लैकबेरी डीटीईके-50 5.2 इंच सक्रिन साइज वाला स्‍मार्टफोन है, जिसमें 3GB का RAM दिया गया है और इसकी Memory को 2 TV तक बढाया जा सकता है । इस स्‍मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा बैटरी 2,610 एमएएच की है ।


👉Blackberry DTEK 60 Price In India And Review


जबकि डीटीईके 60 की कीमत 46,990 रूपये है । ब्‍लैकबेरी के दूसरे स्‍मार्टफोन डीटीईके 60 की स्‍क्रीन साइज 5.5 इंच है, रैम 4जीबी का रखा गया है और बैट्री 3,000 एमएएच दी गई है । कैमरे की बात करें,तो इस मॉडल में रियर कैमरा 21 मेगापिक्‍सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है । इसमें फिंगर प्रिंटस्‍कैनर भी दिया गया है ।

खामियां

एप्‍पल फोन आने के बाद ब्‍लैकबेरी की डिमांड घटी है देखना होगा कितना पसंद आएगा

खूबियां

सेट की बैटरी और कैमरा दमदार है 2 टीबी का रैम भी पॉवरफुल है 

2017-01-21

Nokia 6 Ke Bare Me Jankari | nokia 6 Price | Display | Specifications | Features Ke Bare Me Jankari


Nokia 6 Ke Bare Me Janakari Specifications, Features, Comparison Ke Bare Me Jankari


Nokia-6 दमदार रैम, जबरदस्‍त अंदाज

4जीबी रैम 64 जीबी मेमोरी वाले स्‍मार्टफोन के साथ नोकिया कंपनी ने एक बार फिर वापसी की है

मोबाइल  रिव्‍यू

मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने ‘नोकिया-6’ स्‍मार्टफोन से वापसी की है
इसकी कीमत 16,749 रूपये रखी है शानदार लुक्‍स वाला नोकिया का यह फोन गूगल के एंड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म पर चलेगा इस फोन में 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रिन मिलेगी इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्‍ट मेमोरी दी गई माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128 जीबी तक बढाया भी जा सकता है 3000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में यूजर्स को 16 मेगापिक्‍सल का रियल और आठ का फ्रंट कैमरा मिलेगा यह फोन एंड्रायड 7.0 पर चलेगा इस स्‍मार्टफोन में क्‍वालकैम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया गया है फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले नोकिया-6 फोन में साउंड का भी काफी ध्‍यान रखा गया है कंपनी ने इसमें डॉल्‍बी एट्म्‍स तकनीक का प्रयोग किया है
खूबियां
 माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128 जीबी तक बाढाया भी जा सकता है
 नोकिया ने अपने नए स्‍मार्टफोन में डॉल्‍बी एट्म्‍स तकनीक का प्रयोग किया है