अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

career guide लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
career guide लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2022-03-04

artificial intelligence me career kaise banaye | career jobs and salary | career scope | career paths | job opportunities in india

Artificial Intelligence Career / Jobs

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर कैसे बनाए या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जॉब के बारे मे जानकारी इन हिंदी मे?


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है?


एआइ आज की तकनीकी दुनिया की अत्यधिक उन्नत तकनीकों में से एक है। एआइ सूचना विज्ञान (इंफामेटिक्स) की ही एक शाखा है। इसका इस्तेमाल स्मार्ट कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करने में होता है। रोबोटिक्स भी एआइ का ही एक क्षेत्र है।



कोरोना संकट के बीच इस बार जापान के टोक्यो में हो रहे ओलिंपिक में दुनिया की उन्नत तकनीकों का उपयोग हो रहा है इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) प्रमुख है, जिसका इस्तेमाल हाल के दिनों में हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। आइपीए की तर्ज पर ओलिंपिक में भी खाली स्टेडियमों में माहौल बनाने के लिए 'वर्चुअल फैन वॉल्स' का उपयोग
हो रहा है। इस तकनीक की मदद
से दर्शक वर्चुअली स्टेडियम में
उपस्थित रहकर और वेन्यू के
भीतर वीडियो वॉल और 'चीयर
मैप' की मदद से आभाषी रूप में
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
इतना ही नहीं, इस बार के खेलों
की एनालिसिस भी आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस के माध्यम से की जा
रही है। कुल मिलाकर, टोक्यो
ओलिंपिक में आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस (एआइ), वर्चुअल
रियलिटी, रोबोटिक्स और 5जी
तकनीक का बड़ा ही अहम रोल
देखने को मिल रहा है। आजकल
देश-दुनिया में तमाम सरकारें और
संस्थाएं एआइ तकनीक पर जोर दे
रही हैं ताकि हेल्थकेयर, कृषि, शिक्षा
जैसे क्षेत्रों में इसका बेहतर उपयोग
किया जा सके। एआइ तकनीक
आधारित
गूगल असिस्टेंट,
अलेक्सा या फिर रोबोट्स ने घर-
आफिसों में भी बहुत कुछ आसान
बना दिया है। यही वजह है कि इस
फील्ड में संभावनाएं भी तेजी से
बढ़ रही हैं।



जॉब्स के बढ़ते मौके: गार्टनर की
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020
के आखिर तक करीब 23 लाख
नौकरियां एआइ के क्षेत्र में सृजित
हुईं। पिछले तीन वर्षों में इस क्षेत्र में
दोगुनी रिक्तियां भी सामने आई हैं।

कोर्स एवं योग्यताएं: देश के कई
संस्थानों में एआइ में फुलटाइम
बीटेक डिग्री कोर्स कराए जा रहे हैं।
इनमें ज्यादातर विश्वविद्यालय और
आटोनोमस दर्जा प्राप्त इंस्टीट्यूट
शामिल हैं। यह चार वर्षीय कोर्स
पीसीएम विषयों से 12वीं के बाद
किया जा सकता है। सी-डैक
जैसे संस्थान भी इसमें आनलाइन
स्नातकोत्तर डिप्लोमा करा रहे हैं।

प्रमुख संस्थान

आइआइटी,खड़गपुर,
दिल्ली, मुंबई, कानपुर,
मद्रास, गुवाहाटी,रुड़की
www.iit.ac.in
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ
साइंस, बेंगलुरु
www.iisc.ernet.in
• नोएडाइंस्टी.आफइंजी.
ऐंडटेक्नोलॉजी, ग्रेटरनोएडा
www.niet.co.in


हर क्षेत्र में दिख रही है उपयोगिता

एआइआजहमारेजीवनका
एक अभिन्न अंग बन गया
है।हम रोजाना आफिस
तक जाने, रेस्तरां तलाशने,
समाचार अपडेट, आनलाइन
खरीदारीऔरयहां तक की
इंटरनेट मीडिया के लिए भी
एआइका उपयोग करते हैं।
एआईसे काम को ज्यादा
शुद्धता से करने में मदद
मिलती है।डाटा प्रोसेसिंग औरमैनेजमेंट जैसे कार्यों
के लिए वित्तीय संस्थानों और बैंकों में इस तकनीक का
काफी उपयोग हो रहा है। इसमें पिछले तीन साल में
नौकरियां भी दोगुनी तेजी से बढ़ी हैं।
3 वर्षों में दोगुनी बढ़ी हैं एआइ में
जॉब संभावनाएं।