अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2020-05-27

Company Secretary Kya Hota Hai? Company Secretary Me Career Kaise Banaye Ya Kaise Bane? Company Secretary Jobs, Course, Salary, Exam syllabus, Qualification, Course Details In India Jankari Hindi Mein

Company Secretary(C.S)

सरकार की ओर से पांच करोड़ से ऊपर के शेयर वाली कंपनियों के लिए फॉर्म 22 ए अनिवार्य किए जाने के बाद पिछले एक साल में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की डिमांड में तेजी आई है। अपनी कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने के लिए आज हर कंपनी को एक पूर्णकालिक सीएस चाहिए, लेकिन इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक इन कंपनियों को उतने प्रशिक्षित सीएस नहीं मिल पा रहे हैं, जितने की इनको आवश्यकता है। मार्केट में सीएस की आज कमोबेश वैसी ही डिमांड देखी जा रही है, जैसी जुलाई, 2016 में जीएसटी आने के बाद से सीए और एकाउंट्स के प्रोफेशनल्स की है। यही वजह है कि पिछले एक साल में इनके सैलरी पैकेज में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

  • The Institute Of Company Secretary Of India द्वारा कुछ नये बदलाव किये गये है। जिससे यह कोर्स करना काफी आसान हो गया है।

क्या है नया नियम:

भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा नियम-कायदों को सख्ती से लागू करने के लिए पिछले साल फॉर्म आइएनसी-22 ए (एक्टिव) शुरू किया गया। इस नए नियम के तहत भारत में हर वह कंपनी, जो 5 करोड़ या इससे अधिक का बिजनेस कर रही है, उसे एक परमानेंट कंपनी सेक्रेटरी रखना जरूरी कर दिया गया है, ताकि वह ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को निभा सके। चूंकि ये प्रोफेशनल इस काम के लिए कुशल माने जाते हैं, इसलिए बोर्ड, काउंसिल, एसोसिएशन, फेडरेशन, अथॉरिटी या फिर आयोग द्वारा संचालित संस्थाओं को आज एक कुशल कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत पड़ रही है। यही वजह है कि आजकल एक ओर जहां कंपनी सेक्रेटरी की डिमांड बढ़ रही है, वहीं इस कोर्स को करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

सीएस की ज्यादा डिमांड:

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के अनुसार, देश में इस समय लगभग 50 हजार क्वालिफाइड सीएस हैं और तकरीबन 4 लाख छात्र विभिन्न स्तर पर इसकी पढ़ाई कर रहे हैं।

लेकिन इसके उलट जरूरतमंद कंपनियों की संख्या 89,623 के लगभग है, जहां अपने रूटीन के कामकाज के लिए उन्हें कंपनी सेक्रेटरी की आवश्यकता है। मार्केट में डिमांड और सप्लाई के इसी गैप के कारण पहले की तुलना में सीएस को अपनी सेवाओं के लिए आजकल काफी अच्छा भुगतान भी मिलने लगा है। कंपनी सेक्रेटरी के लिए आजकल सबसे अधिक जॉब के मौके बैंक, वित्तीय संस्थान, स्टॉक एक्सचेंज, कंपनी लॉ बोर्ड के अलावा निजी-सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हैं। इसके अलावा, कंपनी सेक्रेटरी बतौर सलाहकार भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

सीएस के कार्यक्षेत्र: 

निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कंपनी सेक्रेटरी का पद बड़ा अहम होता है। आमतौर पर एक कंपनी सेक्रेटरी कंपनी की कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने का काम करते हैं। वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और चेयरमैन के बीच की एक कड़ी होते हैं, जो उन्हें सभी जरूरी सूचना देने के अलावा उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के बारे में ध्यान दिलाते हैं, ताकि कंपनी का कामकाज सुचारु रूप से चलता रहें और कंपनी आगे बढ़ सके। सीएस कंपनी के बोर्ड ऑफ गवर्नेस, शेयर धारकों, सरकार और अन्य एजेंसियों के बीच भी तालमेल बनाए रखने का काम करते हैं। इन प्रोफेशनल्स को कैपिटल मार्केट, कॉरपोरेट लॉ, सुरक्षा कानून और कॉरपोरेट गवर्नेस आदि की अच्छी जानकारी होती है, इसलिए कंपनी के कानूनी फैसलों में इनकी बड़ी भूमिका देखी जाती है। साथ ही कंपनी सेक्रेटरी मैनेजमेंट और फाइनेंस के मामले में भी काफी कुशल होते हैं। कुल मिलाकर, कंपनियों में इनका रोल कॉरपोरेट प्लानर या रणनीतिक मैनेजर के रूप में होता है। इतना ही नहीं, सीएस में सफलता के लिए व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।

अब सीएस प्रोग्राम तीन साल का:

 पहले की तुलना में सीएस प्रोग्राम करना अब बिल्कुल भी कठिन नहीं रहा। जहां पहले 5 प्रतिशत छात्र भी यह परीक्षा पास नहीं कर पाते थे, वे अब प्रोग्राम में हुए बदलाव के बाद फाइनल में फेल होने के बाद भी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। बीते दिनों आइसीएसआइ द्वारा सीएस प्रोग्राम की अवधि भी 4 साल से घटाकर 3 साल कर कर दी गई है। यानी 3 साल में ही आप यह प्रोग्राम कर सकेंगे। इससे आपका पूरे एक साल का समय बचेगा। पहले यह कोर्स करने के लिए, इसकी तीन स्तरीय (फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम) परीक्षाओं को पास करने में 4 साल का समय लग जाता था, लेकिन फाउंडेशन एग्जाम की जगह अब कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) होगा। एक अप्रैल से लागू हो रही नई व्यवस्था के तहत यह टेस्ट पास करने वाले छात्रों को सेक्रेटेरियल एग्जीक्यूटिव का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। दरअसल, अभी तक केवल सीएस प्रोफेशनल पास करने वालों को ही यह डिग्री दी जाती थी। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवा आइसीएसआइ द्वारा संचालित इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए। 

प्रवेश परीक्षा के लिये :

सीएस प्रोग्राम के लिए सीएसईईटी के रूप में होने वाली आगामी ऑनलाइन परीक्षा या  आप Website को चेक करते रहे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.icsi.edu देखें।

टाइम गैप घटने से बढ़ेगी अपॉर्म्युनिटी 

सीएस प्रोग्राम में बदलाव के बाद स्टूडेंट अब 12वीं का एग्जाम देने के तुरंत बाद ही यह एग्जाम दे सकते हैं। पहले इस एग्जाम के एलिजिबिलिटी 12वीं एग्जाम के 8 महीने बाद होती थी। इसलिए यह कोर्स करने में एक साल का समय एक्स्ट्रा लग जाता था। अब यह टाइम गैप घट जाने से आने वाले दिनों में इस क्षेत्र अपाच्युनिटी बहुत बढ़ जाएगी, क्योंकि जितने  समय में आप ग्रेजुएशन करते हैं, उतने ही समय  में आपके हाथ में एक प्रोफेशनल डिग्री होगी। फिलहाल, जिन स्टूडेंट की लॉ में रुचि है, बेहतर लॉजिकल एबिलिटी रखते हैं, उनके लिए यह  लिए  बहत अच्छा फील्ड है।। 

स्टॉक ब्रोकिंग में आकर्षक विकल्प :

स्टॉक मार्केट या स्टॉक ब्रोकिंग का फील्ड इन दिनों एक आकर्षक करियर के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसमें ये प्रोफेशनल्स अपने क्लाइंटस/कस्टमर के लिए स्टॉक मार्केट में स्टॉक की खरीद बिक्री करते हैं। अपने क्लाइंटस को स्टॉक, बॉन्ड,डेरिवेटिव्स आदि में निवेश के लिए परामर्श भी देते हैं। ऑल इंडिया सेंटर फॉर कैपिटल मार्केट स्टडीज,स्टॉक एक्सचेंज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल ऐंड इंवेस्टमेंट प्लानिंग की तरह ही इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा भी आप स्टॉक ब्रोकिंग का कोर्स करके इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं। इसे करने के बाद युवा ब्रोकरेज फर्स, इंश्योरेंस कंपनीज, बैंक, इनवेस्टमेंट बैंक, पेंशन फंड या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में अपने लिए जॉब तलाश सकते हैं।

2017-02-02

Digital Platform Content Writer Me Career Kaise Banaye

Digital Platform Content Writer  Me Career Kaise Banaye?




भारत मे जैसेजैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वैसे वैसे डिजिटल साक्षारता भी बढ़ रही है। डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर कंटेन्ट राइटर की इन दिनो खूब मांग है। 

आपको लिखने का शौक है? जिस सब्जेक्ट पर लिखटे है, लोग तारीफ कराते है? आपकी कहानी मे रचनात्मक, नयापन और रोचकता झलकता है,  तो फिर क्यू नहीं आप लिखने को ही पेशा बना लेते? यदि आप अलग-अलग सब्जेक्ट पर बखूबी जानकारी है। आज ज़्यादातर लोग अपनी अपनी अपनी विशेषज्ञता के आधार पर अलग अलग मुद्दो पर लेख या कोई लेख या जानकारीयों को लिखकर पार्ट टाइम या फुल टाइम कंटैंट राईटर बन रहे है। चाहे वह डॉक्टर हो, वकील हो या दूसरे किसी सब्जेक्ट का जानकार हो।

Content Writer Kya Hota Hain?

Content Writing Ka Arth Hota Hain Har Tarah Ke Subjects Ke Liye Lekhan Karna. Halanki Pratyek Person Har Subject Me Nahi Likh Sakta, Isliye Log Apni Dakshta(Capicity) Ke Adhar Par Lekhan Works Karate Hain. Ab Tak To Log Patra-Magazine Aadi Ke Liye Hi Likhate The, Lekin Aaj Digital Platform Par Bhi Content Writing Ka Chalan Kafi Badh Gaya Hain. Examples Ke Taur Par, Kuchh Log Bishesh Tarah Ki Online Websites Ya Media Websites Ke Liye Likhate Hain,To Koi Kisi Chij Ki Marketing Hetu E-Brashars, E-Advertises Ke Liye Bhi Rachanatmak Lekhan Karate Hain. Koi Blogs Ke Liye Lekhan Kary Karta Hain. Ye Sabhi Prakar Ke Lekhan Content Writing Ka Hissa Hain Aur Jo Lekhan Karta Hain, Vahi 'Content Writer' Kahlata Hain.

How Does Make Content Writer?


Koi Bhi Person Digital Content Writing Me Apna Future Bana Sakta Hain.Isake Liye Apko Kisi Shaikshik Degree Ki Avashykata Nahi Hain. Halanki, Yadi Aap Ise Apna Main Pesha Banana Chahate Hain, To Apke Pas Kam Se Kam Kisi Bhi Kshetra Me Graduation Ki Degree Hona Chahiye. Yadi Apne English Sahity Me Graduation Ya Post Graduation Kiya Hain, Tab Yah Shaikshik Eligibility Apke Liye Fayademand Shabit Ho Sakati Hain. Aap Apni Shaikshin Eligibility Ki Prishthbhumi Se Alag Bhi Ek Achchhe Degital Content Writer Bana Ja Sakata Hain. Yadi Apka Madhyam Hindi Hain, To Aap Hindi Me Content Writing Kar Sakate Hain. Yahi Aap Ek Se Jyada Languages Ki Jankari Rakhate Hain, Tab Aap Ek Anuvadan Bhi Ban Sakate Hain.

Content Writing Ke Kshetra


Content Writing Ka Koi Ek Kshetra Nahi Hain. Aj Jitane Subject Prachalan Me Hain,Utane Hi Subjects Ki Content Writing Ho Rahi Hain. History, Economics, Politics Se Lekar Technology, Koi Bhi Kshetra Isase  Achhuta Nahi Hain. Koi Bhi Pratyek Subject Par Nahi Likh Sakata Hain, Lekin Kisi Ek Subject Me Dakshata Hasil Kar, Ek Achchha Content Writer Bana Ja Sakata Hain. Agar Aap Academic Kshetra Me Hain, Tab Bhi Aap Apne Subject Par Vibhinn School-Colleges Ki E-Magazine,  Kitabo Aadi Ke Liye Likh Sakate Hain. Isake Alava Chikitsa, Politics, Entertainment, Adhyatmk, Rojgar, Game, Education Kisi Bhi Subject Me Content Writing Ki Ja Sakati Hain. Content Writing Ko Rachnatmak Kshetra Se Bhi Joda Jata Hain. Filmo, Vibhinn Prakar Ke Media Madhyamo, Advertise Worlds, Social Media Aur Blog Aadi Content Writing Ke Liye Rachanatmak Kshetra Hain,  Jaha Paise Kamane Ki Apar Sambhavnaye Hain.

Salary Package




25-30 Thousands Rupaye Every Months Content Writer Kama Sakate Hain.

3-4 Lakh Rupaye Years Aay Ads Agency Aadi Me Ho Sakati Hain.

Content Writer Ke Pas General Graduation Ya Post Graduation Ki Degree Ho, Lekin Likhane Ke Andaj Me Nayapan, Rachanatmakta Nahi Hogi, To Vah Achchha Content Writer Nahi Ban Sakata. Agar Aap Isi Kshetra Me Apna Career Banana Chahate Hain, To Patrakarita Me Graduation Ya Post Graduation Kar Sakate Hain. Isake Alava Content Writer Ko Kisi Bhi Ek Language Par Achchhi Pakad Honi Chahiye. Vah Jis Kshetra Ke Liye Likh Rha Hain, Usake Bare Me Achchhi Jankari Bhi Honi Jaruri Hain. Use Roj Badalati Paristithiyo Aur Akano Ki Janakari Honi Chahiye. Sath Hi Use Pata Hona Chahiye Ki Aj Ka Pathan Kya Pasand Kar Rha Hain? Usi Ke Adhar Par Yadi Lekhan Kiya Jaye, To Usake Lekhan Ko Badhe Level Par N Kewal Padha Jata Hain, Balki Us Kshetra Me Usake Lekhan Mang Bhi Badhati Hain.

2017-01-31

Broadcasting Management Ya Engineering Career Kaise Banaye | salary | opportunities | definition | description

Broadcasting Management And Programming Me Career Kaise Banaye?

🙋Topic: You Need To Know In This Blog

  • Broadcast Engineering Ka Kam Kya Hota Hain?

  • Broadcast Management Syllabus Aur Eligibility Ke Bare Me

  • Broadcast Management Salary Package

  • Self Qualities

  • Broadcast Management Ke Institute Of Education

  • Broadcast Management Me Job Opportunities


एक बेहतर Broadcasting Engineer वही Students बन सकता है, जिसकी Maths, Physics और Electronic आदि क्षेत्रो में अच्‍छी पकड हो और जानकारी हो।


😕 Broadcasting Management Definition Kya Hota Hain?


    सूचना क्रातिं में Broadcasting एक अहम माध्‍यम साबित हुआ है। Broadcasting (प्रसारण) एक प्रकार का माध्‍यम है, जिसकी मदद से Audio और Video Content को Electromagnetic Radiation(Radio Waves) के माध्‍यम से Satellite तक पहुचाते है और वहां से वापस आकर यह Content Radio या Television उपकरणो में पहुचता है। इसके लिए कई तरह के उपकरणो की जरूरत होती है, जिसमें Camera, Microphones, Sequitur, Editing System, Storage System, Studio Room इत्‍यादि। इस पुरी प्रक्रिया को Broadcasting Technology कहांं जाता है और इसमें काम करने वाले को Broadcast Engineer कहते है।


👉Broadcast Management /Engineering Kya Hota Hain?

    Broadcast Engineering को Electrical Engineering की एक उपर का Branch माना जाता है।Engineering की ज्‍यादातर Branches Electronics और Communication Engineering, Computer Engineering, Information Technology और Audio Engineering Broadcast Engineering से जुडी  हुई है। Radio Frequency(R.F) Engineering और Audio Engineering, Electric Engineering के दो प्रमुख क्षेत्र है, जो Broandcast Engineering से जुडे हुए है।

💁Broadcast Engineering Ka Kam Kya Hota Hain?

    Broadcast से जुडे पेशेेवरो (Professional) को Broadcast Engineers या Technicians कहा जाता है। Broadcast Engineer या Technician का कार्य Radio और Television स्‍टेशनों की प्रसारण तकनीको के साथ संचालन से होता है। Broadcast Engineers एक चेन की तरह कार्य करते है, जिनकी कार्य पद्ति Studio से शुरू होकर Transmitter पर खत्‍म होती है। Broandcast Technician प्रसारण Signals का Sound और Video उपकरणो की मदद से सही तरह से संचालन बनाये रखते है। इसके अलावा Broadcast Engineer प्रसारण की कई गुणवक्‍ता को बनाये रखने का कार्य भी करते है।

🙇Broadcast Management Syllabus Aur Eligibility Ke Bare Me

    Broadcast Engineer बनने के लिए  Math और  Physics Subject के साथ 12 पास होना अनिवार्य है। भारत में Broadcast Engineering में अलग से Graduation Related पाठ्ययक्रम नही है। Electronic Engineering, Electronic And Communication Engineering, Computer Engineering, Information Technology और Audio Engineering Related पाठ्ययक्रम को करने वाले इस क्षेत्र में अपना Career बना सकते है। Engineering में Graduation करने के बाद Post Graduation में  Broandcast Engineering में Specialization प्राप्‍त कर सकते है या किसी Broadcast Institute के साथ जुडकर Career की शुरूआत कर सकते है। हाल ही के साल में कई शिक्षण संस्‍थान में PG Diploma और Certificate Star के पाठ्ययक्रम का संचालन भी शुरू किया है। इस  Institute में Broadcast Stationo और किसी भी Electronic Media मे Technical Related Knowledge के बारे में जानकारी दी जाती है।

💰Broadcast Management Salary Package

20-25 हजार रूपये प्रतिमाह Career की शुरूआती में Salary मिलती है।

50-60 हजार रूपये प्रतिमाह एक अनुभवी Broadcast Engineer कमाता है।

👌Self Qualities

    Broadcast Engineering में Career बनाने के लिए  Math, Physics और Electronics आदि  क्षेत्रो में अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए। उनमें Broadcasting स्‍टेशनों में Computer और Network आदि के संचालन का पता होना चाहीए। अलग-अलग Station की जरूरत के आधार पर Broadcast Engineer या Technologist को  आधुनिक Digital Broadcasting से लेकर पांरम्‍परीक Broadcasting जैसेी विभीन्‍न तकनीको की जानकारी होनी चाहीए।

🏫Broadcast Management Ke Institute Of Education

1. Symbiosis Institute Of Media And Communication, Pune

    www.simc.edu

2. Jamiya Miliya Isalamiya (JMI), New Delhi

    jmi.ac.in

3. Indian Institute Of Technology, Delhi

    www.iitd.ac.in

4. Netaji Subhash Institute Of Technology, Delhi

    www.nsit.ac.in

🙉Broadcast Management Me Job Opportunities

    Environment Industry में हो रहे Development के कारण  Broadcast Engineering एक आकर्षक  Career क्षेत्र बनता जा रहा है। Broadcasting के Disigtigation, IPTV और Mobile TV जैसे New Media की नई तकनीको के कारण Broadcast Media Industry में Broadcast Engineers की मांग लगातार बढ रही है। इसमे TV, Radio Station, Channels, Pop Cards आदि में नौकरी कर सकते है।

2017-01-30

Criminology And Penology Me Career Kaise Banaye | Degree | Opportunities | Skills | Salary | Options

Criminology And Penology Me Career Kaise Banaye In Hindi

💁Topic जो आपको इस blog में पढने के लिए मिलेगे।

👇Criminology Hota Kya Hain? 

👇Criminology Ka Work Kya Hota Hain?

👇Criminology Degree Career Options And Course

👇Criminology Career Skills

👇Criminology Career Institute Of Education

👇Criminology Career Salary In India

👇Criminology Degree Career Opportunities


Offence समझे और Criminal को पकडे

    🖎आज जहा देखो अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. Offence करने के बाद Criminal  को पकड़वाना कई बार काफी मुश्किल होता हैं. अपराध बढे न, इसके लिए अपराधियों को काबू में करना भी जरुरी होता हैं.  इसके कई उपाय भी किये गए हैं. Criminals को काबू में करना भी जरुरी हैं. इसके कई उपाय भी किये गए हैं.

इन्‍ही उपायो में एक है 'Criminology' यानि Offence Science. इसका  सीधा संम्‍बध Criminal Events से होता है। Crime की  Investigation कर  Criminals तक पहुचना, एक रोमांचक Career  साबित हो सकता है। यदि आपकी दिलचस्‍पी  इस क्षेत्र मे है ,तो Criminology का क्षेत्र आपके लिये ही है।


🙇Criminology Hota Kya Hain?

Crime, Criminal,  अपरा‍धिक स्‍वभाव  Criminals केे सुधार का Scientist Study, Criminal Science के अन्‍तर्गत किया जाता है। इसके  अन्‍तर्गत Crime केे प्र‍ति Society का रवैया उसके  Reason, Results, Type और Crime की  Prevention (राेकथाम) का Study किया जाता है।


🙇Criminology Ka Work Kya Hota Hain?

एक Crime Science( Criminologist) की जिम्‍मेदारी अपराध का Data जुटाना   और उसके बारे मेंं  Analysis के करना और Analysis के माध्‍यम से अपराधी के बारे में भविष्‍‍‍यवाणी करना है। अपराध विज्ञान(Criminal Science) अपरा‍धिक घटनाओं की समिक्षा करते है। घटनास्‍थल से अपराधी के खिलाफ सबुत जुटाने मेंं जांंच दल की मदद करते है। साथ ही अपराधी परिस्थितियो का अध्‍यन करना, आकडे जुटा करके उसका आकलन करना भी मुख्‍य कार्य होता है। वे Crime के  Reasons और Criminal के सवाल को भी पता लगाने का काम करते है। Crime Sean या पोस्‍टमार्टम  की रिपोर्ट तैयार करना भी इन्‍ही का काम है। इन्‍हे आमतौर पर Crime, Criminal से संम्‍बधित सभी निर्ष्‍कशो को शामिल करते हुए , एक रिपोर्ट लिखना आवश्‍यक होता है, जिससे उस अपराध की तुलना किसी अपराधो से कि जा सके। अपराधिक डाटा का विश्‍लेषण करना भी इनकी जिम्‍मेदारी होती है।

👉Criminology Degree Career Options And Course

इस क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए  विज्ञान वर्ग से Intermediate पास होना अनिवार्य है। Criminology में   B.A या B.Sc या फिर Cyber Crime कार्यक्रम में Intermediate Pass Out Students Entry ले सकते है। इसकी अवधि तीन साल कि होती है। Criminology में  Master Degree दो सालो में प्राप्‍त की जा सकती है। Pre-Bachelor जैसे  M.A या LLM में प्रवेश के लिए किसी प्रशिक्षित संस्‍थान या काॅलेज से इस क्षेत्र में Bachelor कि Degree होना अनिवार्य है। Bachelor कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई भी विशेष प्रकार की प्रवेश परीक्षा सुनिश्‍चित नही है। कुछ Agencies इसके लिए  Certificate Course कराती है। भारत में भी कुछ University और Institute Degree और Diploma Program करा रहे है। कुछ  Agencies द्वारा 6 महिने की अवधि के लिए  प्रमाणपत्र पाटयक्रम की पेशकश कि जाती है।

🙇Criminology Career Skills


इसमे Career बनाने के लिए आपके अन्‍दर मानव व्‍यवहार और आचरण की अच्‍छी समझ होनी चाहिए।  Crime Science बनाने के लिए आपका Background Social Science, Psychology, Criminology में हो, तो Course करने मे आसानी होती है।इसके साथ ही  Logic और व्‍यवहारीक सोच ,टीम भावना के साथ काम करने की आदत यानि टीम वर्क होना चाहिए। हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना और दुरदर्शी हाेना जरूरी है।


🏫Criminology Career Institute Of Education


1. LNJN National Institute Of Criminology And Forensic Science, Delhi

www.nicfs.nic.in


2. Karnataka University Dharvad, Karnataka

www.kud.ac.in


3. Dr. Harisingh Gaur University,  Sagar, Madhy Pradesh

www.dhsgsu.ac.in


4. Gujarat Forensic Sciences University, Gujarat

www.gfsu.edu.in


5. University Of Madras, Tamilnadu

www.unom.ac.in


🤑Criminology Career Salary In India

20-25 हजार रूपये प्रत्‍येक Months में Salary मिलती है।

50-60 हजार रूपये  प्रत्‍येक  Months Experience अनुभवी Criminologist कमाता है।



🙋Criminology Degree Career Opportunities

इस क्षेत्र में Scientists, शोध सहायको , Criminologist, Forensic Scientist और Investigator के लिए विभिन्‍न प्रकार की संम्‍भावने है। एक बार Course पुरा करने के बाद आप विभिन्‍न क्षेत्रो, जैसे- Government, Private Companies, Forensic Department, Police, Research Institute, CBI, Social Welfare Department, NGO, MNC (Legal Matters) Detective Agencies आदि में नौकरी प्राप्‍त कर सकते है। आप किसी College में प्रवक्‍ता के साथ ही Freelancer के तौर पर भी कार्य कर सकते है। Crime Intelligence, Law Reform Researcher, Community Correction Co-Oridinator, Drug Policy Advertiser के पद पर भी कार्य कर सकते है।

Voice Over Artist Kya Hota Hai Aur Kaise Bane, Voice Over Artist Jobs Qualifications, Career, Course Description Ke Bare Me Jankari

🖎Voice Over Artist Me Career Kaise Banaye?

🙋Topics: 

1.Voice Over Artist Kya Hota Hain? 2. Opportunities 3. Qualifications 4. Salary Payment In India

    

    Documentary, News Reports, Video Game, Animation Movies  On-Hold संदेशो आदी में Voice Over Artist की मांग लगातार बढ रही है। Voice Over Production कि तकनीक है। जिसमे किसी व्‍यक्‍ति कि Voice को (जो किसी कहानी का हिस्‍सा नही है।) Radio, Television Production, Film Create और किसी प्रस्‍तुतति में उपयोग किया जाता है। 


👉Voice Over Artist Kya Hata Hai?


    Career Counselors कहते है कि   Advertisement, Audio Books, Animation Movies, Promotion Calls, Radio Advertisement, Aeroplane में सूचना आि‍दि देने में प्रयोग की गयी Voice को Voice Over Artist ही करता है।


    Synchronous Talk, जहां  Voice Over में एक समय पर हो रही कार्यवाही का वर्णन करना होता है।  Voice Over, अब एक आम तकनीक बन गयी है। इसका प्रयोग Cinema में  भी किया जाता  है, जहां आमतौर पर  Voice Over को पहले ही Record किया जाता है और Films या  Video  की शुरूआत में रख दिया जाता है।Generally इसका उपयोग सूचनाओं की व्‍याख्‍या करने के लिये, Documentary या News Reports में, Video Game, Animation Movies और On-Hold Messages आदि में किया जाता है।


👉Voice Over Artist Ka Kam Kya Hota Hain?


    Cartoon Characters के लिए Dubbing, Promo, कथन और पटकथा या Non-Fixing की Audio, Books की Companies आदि में आप में एक  Voice Over Artist के रूप में काम कर सकते है। Dubbing उद्याेग को Voice Over के लिए Bonus Skill माना जाता है।  विभिन्‍न बाेलियो में और जगहो में आवाज देने में सामर्थ  Voice Over Artist कि होती है। इस क्षेत्र में जल्दी ही उच्‍च मुकाम पा सकते है।


👉Voice Over Artist Qualifications Kya Hota Hain? 


    Acting, Theater Institute, Multimedia Houses ही Voice Over Training के लिए Short Terms Diploma Program चलाते है। यह क्षेत्र बहुत ही Competition है, तो  Voice Over Artist नौकरी खोजने के लिए  Outgoing होना और Network बनाना बहुत ही  जरूरी है। इसके लिए अलग  से किसी शैक्षिक Eligibility की Needs नही होती है। बस , आपकी Voice Clear और Special लगने वाली होनी चाहिए। Institute में आपकी Voice को अलग-अलग तरह से बोलने का  तरीका , किसी भी Script को पढने का अभ्‍यास आदि सीखाता है । इसमे Voice को किसी Video कि आवाज के साथ-साथ किसी  भी भाषा में सिखाया जाता है। Voice को दुरूस्‍त रखने के साथ लगातार अभ्‍यास , उनकी Voice देने की Qualities को निखारता है।


🏫Main Institute Of Education


1. Indian Voice-Overs, Mumbai

www.indian-voice-overs.com

2. Filmit Academy, Mumbai

www.filmitacademy.com

3. Voice Bajar, Mumbai

www.voicebazaar.com

4. Asian Academy Of Film And Television, Noida

www.aaft.com


👱Voice Over Artist Ki Eligibility


आपको उस  Language की अच्‍छी समझ होनी चाहिए, जीसमे आप बोलना चाहते है।यह हमेशा Script को बेहतर ढंग से समझाने में सहायता करती है। Voice Over Artist बनने में साफ बोलने क्षमता का काफी योगदान रहता है । साथ ही आपके हाव-भाव भी इसमे अहम भूमीका निभाता है , क्‍योकि इससे Voice के Modulation में आसानी होती है। साथ ही Project के हिसाब से Voice को बदलने भी काफी मायने रखता है। इसके साथ ही, जो लोग इससे  Translation में काम करते है। यदि उनके एक से अधि‍क भाषाऍ आती है, तो वो क्षेत्र में काफी प्रगती करते है।


👉Voice Over Artist Ki Salary India Me


40-50 हजार रू प्रतिमाह Salary शुरूआत मे मिल सकती है।

How Does Make Career In Image Consultant - Image Consultant Me Career Kaise Banaye

👉Image Consultant Me Career Ke Options, Course, Jobs, Opportunities, Syllabus, Description, Salary Ke Bare Me

🖎⁤Image Consultant Kya Hota Hain?

    क्षेत्र कोई भी हो, हर कोई अपनी Image को लेकर संजीदा है। दूसरों के बीच में प्रभाव जमाना हो या चर्चाओ में बने रहना हो, इसके लिए आपकी अच्‍छी Image का होना जरूरी है।

    लोग आपके बारे में क्‍या सोचते है ? आपके सहकर्मी (Fellow Employee) और आपसे जुडे लोगों का आपके प्रति क्‍या मत है ? ये सवाल आपके मन में उठतें होगे । सब चाहते है कि लोग उनके बारे में अच्‍छा सोचें, जिससे उनको Image यानी छवि बेहतर बने। कोई नही चाहता कि वह कोई ऐसा काम करें, जिससे कोई भी उनकी Image पर उंगली उठाए। बदलते युग में Image बनाए रखने के लिए बाकायदा पर्सनल इमेज कंसल्‍टेंट हायर Personal Image Consultant Hire किए जा रहे है । यही वजह है कि इमेज कंसल्‍टेट Image Consultant बडे Career Options करियर ऑप्‍शन के रूप में उभर रहा है।

    इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए कुछ विशेष Quality का होना आवश्‍यक है । इन Quality में सबसे महत्‍वपूर्ण है कि आपके पास लोगों को Smart स्‍मार्ट बनाने की कला Arts होनी चाहिए । साथ ही आपको लोगों के मनोभाव को समझना आना चाहिए। Image Consultant इमेज कंसल्‍टेंट को अपने क्‍लाइंट Client की Personal व Professional बनाने का काम करना होता है।

For Example - यदि किसी Client ने अभी-अभी Company Join कंपनी ज्‍वॉइन की है, तो वह कैसा Dressing Sense रखें, व्‍यवहार कैसा रखें, Speak संवाद कैसे करें। इसी तरह किसी Client क्‍लाइंट ने वेट लॉस Wait Lost किया है, तो अब उसे कैसा Dressing Sense ड्रेसिंग सेंस रखना चाहिए। Image Consultant Client इमेज कंसल्‍टेट क्‍लांइट के कलर Color Analytics, Style Analytics, Personal Shoping , MakeOvers के लिए भी जिम्‍मेदार होता है।

Image Consultant Jobs Opportunities

 इसके लिए आपको इमेज कंसल्‍टेट Image Consultanted में डिप्‍लोमा Diploma या प्रोफेशनल कोर्स Professional Course करना जरूरी है। Course के दौरान आपको बताया जाता है कि अपनी Image कैसे सुधारे, यह भी बताया जाता है कि आप खुद कैसे अपना ड्रेसिंग सेंस Dressing Sense, Behaviour व्‍यवहार, Communication Style को प्रभावी बना सकते है। इस Field फिल्‍ड में आने के लिए किसी स्‍पेसिफिक एजुकेशन बैकग्राउंड  Specific Education Background की जरूरत नही है। 12th  या ग्रेजुएशन Graduation के बाद भी आप इसमें Entry ले सकते है। Course पूरा होने के बाद अनुभव के आधार पर आप इस क्षेत्र में सफलता की ऊचाइयों को छू सकते है। आप चाहे, तो सुविधानुसार Image Consultant की पढाई और Training घर बैठे। Online भी कर सकते है।

आंकडे बोलते हैं

1. 100 में से 60 व्‍यक्ति अपनी इमेज को लेकर अधिक चिंतित रहते है।

2. 20 हजार रूपये से अधिक होती है शुरूआती सैलरी

3. कलर और स्‍टाइल एनॉलिसिस, पर्सनल शॉपिंग के लिए भी इमेज कंसल्‍टेट जिम्‍मेदार होता है ।

Image Consultant Ke Institute

इमेज कंसल्टिंग बिजनेस इंस्‍टीट्यूट, दिल्‍ली , मुंबई, कोलकाता

(www.imageconsultinginstitute.com)

इम्‍पैक्‍ट–इमेज, स्‍टाइल एंड एटिकेट कंसल्‍टेंट्स, गुरूग्राम

(www.impactimageconsultants.net)

फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन, भुवनेश्‍वर

(www.firstimpressionindia.com)

स्‍टर्लिग स्‍टाइल एकेडमी, मुंबई

sterlingstyleacademy.com

लंदन इमेज इंस्‍टीट्यूट

(londonimageinstitute.com)


Jobs के साथ-साथ Freelance Work के भी है मौके

Image Consulting Business Institute, Pune पुणे के Admission Counselor Shirin बताते है कि Professional Course करने के बाद आपको Image Consultant, Wardrobe Consulting, Fashion Style, Fashion Consultant, Grooming Officer के रूप में Job मिल सकती है। Fashion, Media, Entertainment के साथ ही Corporated Company में Image Consulting की Appointment की जा रही है। राजनैतिक दल भी अपने नेताओं की छबि बनाए रखने के लिए इमेज कंसल्‍टेंट रखते है। आप चाहे, तो अपनी खुद की Image Consulting शुरु कर सकते है या फिर Freelance Work भी कर सकते है। इस Industry में आने वाले 70 प्रतिशत लोग Job की बजाय खुद की consultancy शुरु कर रहे है। आप इस क्षेत्र में Part Time Job  के तौर पर भी काम कर सकते है।

Image Consultant Salary In India

जहां तक कमाई की बात है, तो फ्रीलांसिंग(Freelancing Jobs) से आप एक लाख महीने या उससे अधिक भी कमा सकते है। शुरुआती Salary 20 हजार से अधिक होती र्है।