अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Job Description लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Job Description लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2022-03-06

साइबर सिक्योरिटी कैरियर / जॉब्स के बारे में जानकारी - cyber security kya hota hai in hindi | cyber security jobs | salary | course syllabus

Cyber security Me Career Kaise banaye, Course ke bare Me Janakari hindi me 

(साइबर सेक्युर्टी मे कैरियर कैसे बनाए)



साइबर सिक्योरिटी कोर्स क्या है?



पिछले दिनों इंटरपोल की ओरसे जारी एडवाइजरी के अनुसार,कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम,वर्चुअल मीटिंग्स,ऑनलाइन एजुकेशन और डिजिटल लेन-देन करने वालों की संख्या बढ़ने से दुनियाभर में साइबर अपराध की घटनाएं करीब 350 फीसद तकबढ़ गई हैं। इससे सभी के सामने सिक्युरिटी का मसला उठ खड़ा हुआ है।जाहिर है जो मार्केट की जरूरत को समझते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए आने वाले दिनों में साइबर सिक्युरिटी में सुनहरा मौका है। आइए जानें खुद को इसके एक्सपर्ट के रूप में कैसे तैयार करें...



महज 23 साल की उम्र में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट बनने वाले त्रिशनित

अरोड़ा आज साइबर की दुनिया में एक

जाना-पहचाना नाम हैं। अब तक वह देश की कई

सुरक्षा एजेंसियों के लिए ट्रेनिंग सेशन कर चुके

हैं। बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर में रुचि थी। पढ़ाई

में उनका बिल्कुल मन लगता

था,

, इसलिए

ही अपनी

पढ़ाई छोड़ दी।

स्कूल छोड़ने के बाद वह कंप्यूटर की

को सीखने लगे। आगे चलकर एक वक्त ऐसा

आया कि इसी रुचि से उनकी पूरी जिंदगी बदल

गई।

एक साइबर सिक्युरिटी

कंपनी चलाते हैं। साइबर सिक्योरिटी में नाम

और पहचान बनाने वाले त्रिशनित की तरह आज

तमाम भारतीय युवा हैं। अगर आप भी ऑनलाइन

गतिविधियों में रुचि रखते हैं, तो इस ग्रोइंग फील्ड

में चमकदार करियर बना सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों से साइबर एक्सपर्ट की मांग हर

क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। खासतौर से कोरोना

काल में जिंदगी बहुत हद तक ऑनलाइन हो चुकी

हैं। हम और आप अपना अधिकतर काम अब

इंटरनेट, ऑनलाइन और ईकॉमर्स के जरिए ही कर

रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन गतिविधियां

बढ़ी हैं, इसके खतरे भी बढ़ गए हैं। इस कारण

साइबर अटैक, हैकिंग और रेनसमवेयर के जरिए

फ्राड और फिरौती वसूलने जैसी घटनाओं में तेजी

से इजाफा हो रहा है।


डिमांडिंग करियर विकल्प: साइबर सिक्युरिटी का



पूरा फील्ड कंज्यूमर और बिजनेस के रूप में

कुल दो पार्ट में बंटा है। कंज्यूमर के अंतर्गत वे

सभी लोग आते हैं, जो अपनी जरूरतों के लिए

ऑनलाइन सुविधाओं की मदद ले रहे हैं। बिजनेस

पार्ट के तहत कंपनियों के डाटा की सुरक्षा से जुड़े

कामकाज देखे जाते हैं। अगर करियर के लिहाज

से देखें तो बिजनेस के क्षेत्र में अभी साइबर

सिक्युरिटी की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। यहां

डिमांड और सप्लाई में बहुत अंतर है। फिलहाल

कंपनियों के अंदर अभी तकनीकी और सेल्स के

तहत दो तरह के जॉब विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे:


रीसेल टेक्निकल मैनेजर/एग्जीक्यूटिवः साइबर

सिक्युरिटी फील्ड में यह सेल्स से जुड़ा पद है।

इस प्रोफाइल की आवश्यकता उन कंपनियों में

हैं, जो साइबर सिक्युरिटी बिजनेस में हैं या इससे

संबंधित कोई प्रोडक्ट बेचते हैं। ऐसी कंपनियां

अपने प्रोडक्ट के बारे में डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल

पार्टनर्स या कस्टमर्स को समझाने के लिए इन

प्रोफाइल्स की मदद लेती हैं, जो साइबर सिक्युरिटी

की समझ रखते हैं और प्रोडक्ट के एक-एक पार्ट

की बारीकियों को समझाने में भी काफी कुशल

होते हैं। इस फील्ड में सिर्फ बीटेक करके भी आप

आ सकते हैं। अगर कंप्यूटर क्षेत्र की पृष्ठभूमि रही

है, तब भी इस फील्ड में एंट्री पा सकते हैं। इस पद

का शुरुआती पैकेज 10 लाख रुपये तक है।


सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपरः यह साइबर

सिक्युरिटी का तकनीकी जॉब है। ऐसे प्रोफेशनल

डेवलपर के साथ मिलकर काम करते हैं, जो





यह सुनिश्चित करते हैं कि डेवलपर द्वारा बनाई

गई संबंधित वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है या

नहीं। इस फील्ड में आने के लिए एप्लिकेशन

डेवलपमेंट की जानकारी के साथ-साथ साइबर

सिक्युरिटी एनालिस्ट की ट्रेनिंग/कोर्स करना

जरूरी है। एथिकल हैकिंग का कोर्स करके भी इस

प्रोफाइल की जॉब पा सकते हैं। साथ ही, शैक्षिक

पृष्ठभूमि भी बीटेक, बीई या एमबीए होनी चाहिए।

कंपनियों में इन प्रोफेशनल्स को 20 से 25 लाख

रुपये सालाना तक के पैकेज ऑफर हो रहे हैं।


नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटरः

इस प्रोफाइल के लोग रोजमर्रा की नेटवर्किंग की

जितनी भी गतिविधियां होती हैं, उसे मॉनीटर करते

हैं, उसे मैनेज करते हैं। कंपनियों में नेटवर्किंग

से संबंधित सारा काम यही लोग देखते हैं। ऐसे

प्रोफेशनल को शुरुआत में 30 से 35 हजार रुपये

मासिक तक सैलरी ऑफर हो रही है। सीसीएनए,

सीसीएनपी, सीसीएनएच जैसे नेटवर्किंग कोर्स

करके आप इस फील्ड में आ सकते हैं।


इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी एनालिस्टः अगर एक

डेवलपर के रूप में आप खुद को फिट नहीं पा

रहे हैं, तो आपके लिए यह एक उपयुक्त जॉब

हो सकता है। ऐसे प्रोफेशनल्स जो भी नेटवर्क

आर्किटेक्चर बना हुआ है, उसकी एनालिसिस

करके उसे फुलप्रूफ बनाने का काम करते हैं। यह

भी इनदिनों काफी डिमांडिंग जॉब है। कंपनियों में

इस प्रोफाइल के तमाम पद अक्सर खाली ही रहते

हैं, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त प्रशिक्षित लोग इस


समय मार्केट में नहीं हैं।


पेनिट्रेशन टेस्टिंगः यह भी इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी से

ही मिलता-जुलता प्रोफाइल है। ऐसे प्रोफेशनल

कंपनियों के नेटवर्क आर्किटेक्चर में तरह-तरह

की तरकीब लगाकर उसकी सिक्युरिटी को भेदने

की कोशिश करते हैं। इसके लिए उनके पास इस

फील्ड की जितनी भी नॉलेज होती है, उसका

इस्तेमाल वे सिस्टम को पेनिट्रेट करने में लगाते

हैं। साथ ही यह भी पता करते हैं कि सिस्टम में

अटैक होने की आशंका कहां-कहां है।

सिक्युरिटी आर्किटेक्टः साइबर सिक्युरिटी में यह

हाई लेवल का जॉब माना जाता है। ये प्रोफेशनल

नेटवर्क आर्किटेक्चर तैयार करने से लेकर उसके

फंक्शन और कंट्रोल से जुड़ी सारी जानकारियां

रखते हैं। खासतौर से उन कंपनियों में इनकी

सबसे अधिक आवश्यकता देखी जाती है, जो नए

सिरे से अपने सिक्युरिटी सिस्टम्स को डिजाइन

कराना चाहते हैं। कंपनियों में ऐसे प्रोफेशनल्स की

मंथली सैलरी डेढ़ से दो लाख रुपये तक होती है।

जॉब्स के मौके : साइबर सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स

की इनदिनों सबसे ज्यादा मांग आइटी कंपनियों

खासतौर से आइटी सिक्युरिटी सर्टिफिकेशन सेवा

देने वाली कंपनियों, आइटी फर्स, आइटी से

जुड़े स्टार्टअप्स, बैंक, फाइनेंस कंपनी, टेलीकॉम

कंपनी, ई-कॉमर्स कंपनी तथा जांच एजेंसीज

सहित पेटीएम, गूगलपे जैसी डिजिटल पेमेंट

कंपनियों आदि में देखी जा रही है। इस फील्ड

में अपना स्टार्टअप शुरू करके भी अच्छा पैसा

कमाया जा सकता है।

कोर्स एवं योग्यताः साइबर सिक्युरिटी का कोर्स

आप 12वीं के बाद किया जा सकता है। देश के

कई संस्थानों में ऐसे कोर्स संचालित हो रहे हैं या

फिर सीसीएनए, सीसीएनपी, सीसीएनएच जैसे

नेटवर्किंग कोर्स करके भी इस फील्ड में आ सकते

हैं। इसके लिए ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।


आइआइटी, कानपुर ने साइबर सुरक्षा में शुरू किए 3 नए कोर्स

साइबर सिक्युरिटी की मौजूदा जरूरत को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुरभी अब साइबर

सुरक्षा का कोर्स कराएगा। इसके लिए वह आगामी सत्र से तीन नए मास्टरकार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

संस्थान का कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग अगस्त 2021 से इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराएगा,

जिसमें एमटेक, एमएस रिसर्च, साइबरस्पेस में बीटी-एमटीड्यूअल डिग्रीशामिल हैं।


2022-03-04

artificial intelligence me career kaise banaye | career jobs and salary | career scope | career paths | job opportunities in india

Artificial Intelligence Career / Jobs

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर कैसे बनाए या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जॉब के बारे मे जानकारी इन हिंदी मे?


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है?


एआइ आज की तकनीकी दुनिया की अत्यधिक उन्नत तकनीकों में से एक है। एआइ सूचना विज्ञान (इंफामेटिक्स) की ही एक शाखा है। इसका इस्तेमाल स्मार्ट कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करने में होता है। रोबोटिक्स भी एआइ का ही एक क्षेत्र है।



कोरोना संकट के बीच इस बार जापान के टोक्यो में हो रहे ओलिंपिक में दुनिया की उन्नत तकनीकों का उपयोग हो रहा है इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) प्रमुख है, जिसका इस्तेमाल हाल के दिनों में हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। आइपीए की तर्ज पर ओलिंपिक में भी खाली स्टेडियमों में माहौल बनाने के लिए 'वर्चुअल फैन वॉल्स' का उपयोग
हो रहा है। इस तकनीक की मदद
से दर्शक वर्चुअली स्टेडियम में
उपस्थित रहकर और वेन्यू के
भीतर वीडियो वॉल और 'चीयर
मैप' की मदद से आभाषी रूप में
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
इतना ही नहीं, इस बार के खेलों
की एनालिसिस भी आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस के माध्यम से की जा
रही है। कुल मिलाकर, टोक्यो
ओलिंपिक में आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस (एआइ), वर्चुअल
रियलिटी, रोबोटिक्स और 5जी
तकनीक का बड़ा ही अहम रोल
देखने को मिल रहा है। आजकल
देश-दुनिया में तमाम सरकारें और
संस्थाएं एआइ तकनीक पर जोर दे
रही हैं ताकि हेल्थकेयर, कृषि, शिक्षा
जैसे क्षेत्रों में इसका बेहतर उपयोग
किया जा सके। एआइ तकनीक
आधारित
गूगल असिस्टेंट,
अलेक्सा या फिर रोबोट्स ने घर-
आफिसों में भी बहुत कुछ आसान
बना दिया है। यही वजह है कि इस
फील्ड में संभावनाएं भी तेजी से
बढ़ रही हैं।



जॉब्स के बढ़ते मौके: गार्टनर की
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020
के आखिर तक करीब 23 लाख
नौकरियां एआइ के क्षेत्र में सृजित
हुईं। पिछले तीन वर्षों में इस क्षेत्र में
दोगुनी रिक्तियां भी सामने आई हैं।

कोर्स एवं योग्यताएं: देश के कई
संस्थानों में एआइ में फुलटाइम
बीटेक डिग्री कोर्स कराए जा रहे हैं।
इनमें ज्यादातर विश्वविद्यालय और
आटोनोमस दर्जा प्राप्त इंस्टीट्यूट
शामिल हैं। यह चार वर्षीय कोर्स
पीसीएम विषयों से 12वीं के बाद
किया जा सकता है। सी-डैक
जैसे संस्थान भी इसमें आनलाइन
स्नातकोत्तर डिप्लोमा करा रहे हैं।

प्रमुख संस्थान

आइआइटी,खड़गपुर,
दिल्ली, मुंबई, कानपुर,
मद्रास, गुवाहाटी,रुड़की
www.iit.ac.in
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ
साइंस, बेंगलुरु
www.iisc.ernet.in
• नोएडाइंस्टी.आफइंजी.
ऐंडटेक्नोलॉजी, ग्रेटरनोएडा
www.niet.co.in


हर क्षेत्र में दिख रही है उपयोगिता

एआइआजहमारेजीवनका
एक अभिन्न अंग बन गया
है।हम रोजाना आफिस
तक जाने, रेस्तरां तलाशने,
समाचार अपडेट, आनलाइन
खरीदारीऔरयहां तक की
इंटरनेट मीडिया के लिए भी
एआइका उपयोग करते हैं।
एआईसे काम को ज्यादा
शुद्धता से करने में मदद
मिलती है।डाटा प्रोसेसिंग औरमैनेजमेंट जैसे कार्यों
के लिए वित्तीय संस्थानों और बैंकों में इस तकनीक का
काफी उपयोग हो रहा है। इसमें पिछले तीन साल में
नौकरियां भी दोगुनी तेजी से बढ़ी हैं।
3 वर्षों में दोगुनी बढ़ी हैं एआइ में
जॉब संभावनाएं।


2021-08-05

animation me career kaise banaye | animation career salary | animation career opportunities | animation career options

Animation Or Cartoon Career

एनिमेशन/कार्टून में कैरियर कैसे बनाए? सैलरी व ऑप्शन के बारे मे जानकारी? 


एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स)और गेमिंग के बढ़ते उपयोग को देखते हुए पिछले दिनों केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने अपने एक संबोधन में युवाओ से कहा किस्टार्टअप कंपनियों और युवाओं के लिए इस क्षेत्र में काम करने के लिए असीम संभावनाएं हैं। यह बात सच भी है। इन दिनों वीडियो गेमिंग, वेब सीरीज से लेकर बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए इस तकनीक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। तकनीक के जरिए अपनी क्रिएटिविटी को उड़ान देना चाहते हैं,तो इस क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठा सकते हैं...


कोरोना संकट के दौरान कई स्कूलों में बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए एनिमेटेड वीडियो का इस्तेमाल देखा गया। बच्चों को यह क्रिएटिव तरीका खूब भाया। डिजिटल तरीके से खेल-खेल में पढ़ाने का यह प्रयोग काफी सराहा जा रहा है। एक अध्ययन में भी यह दावा किया गया है कि एनिमेटेड किताबें और शैक्षणिक एप बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। वैसे भी, बच्चे एनिमेटेड कार्टून बहुत पसंद करते हैं। मिकी माउस, डोनाल्ड, टॉम ऐंड जेरी, डोरे मांट, छोटा भीम, लॉर्ड गणेशा या मोगली जैसे एनिमेटेड टीवी कार्टून की लोकप्रियता का उदाहरण हमारे सामने है। पढ़ाई में बच्चों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं, जब स्कूलों में बच्चे एनिमेशन शार्ट फिल्म या कंप्यूटर गेम से पढ़ाई करते दिखाई देंगे। यही वजह है कि वीडियो गेमिंग, फिल्म और वेब सीरीज के साथ-साथ ई-लर्निंग के लिए भी एनिमेशन या वीएफएक्स जैसी तकनीकों की मांग बढ़ गई है।


कुशल पेशेवरों की डिमांड:

देश की एनिमेशन इंडस्ट्री में इनदिनों आइटी इंडस्ट्री से कहीं अधिक तेजी देखी जा रही है। यहां काम करके आप अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ क्लाइंट्स से मिली तारीफों से जो संतुष्टि महसूस करेंगे, वह शायद ही आपको कहीं और मिले। यह स्किल सीखकर आप अपनी क्रिएटिविटी के दायरे को भी और अधिक बढ़ा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार, इस समय देश में 300 से अधिक एनिमेशन स्टूडियो हैं, जहां पर 15 हजार से अधिक एनिमेशन प्रोफेशनल्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन बढ़ती जरूरतों को देखते हुए आज भी यहां क्वालिटी एनिमेटर्स की संख्या बहुत कम है। इसलिए इसमें आगे बढ़ने के अवसर बहुत हैं।


गेमिंग और ई-लर्निंग ने बढ़ाया आकर्षण :


एनिमेशन आने के बाद से गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत तेजी से बदलाव आया है। कुछ वर्ष पहले तक कंप्यूटर पर कंसोल की मदद से खेला जाने वाला यह गेम आज मोबाइल पर धड़ल्ले से खेला जा रहा है। इसके दर्शक भी आज करोड़ों में पहुंच गए हैं। कुल मिलाकर, मोबाइल गेम ने कुशल एनिमेटर्स की डिमांड काफी बढ़ा दी है।

वैसे, एनिमेशन और वीएफएक्स के जानकारों की मांग सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों में है।

फिल्म, टेलीविजन, एडवर्टाइजिंग एजेंसी, न्यूज चैनल, कार्टून प्रोडक्शन, प्रिंट-ऑनलाइन न्यूज मीडिया तथा थियेटर में इनके लिए आज भी अच्छी संभावनाएं हैं, जहां मल्टीमीडिया डेवलपर, गेम डेवलपर, कैरेक्टर डिजाइनर, फ्रेम एनिमेटर्स, उडी मॉडलर्स, ग्राफिक डिजाइनर या लेआउट आर्टिस्ट जैसे प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है। कोरोना काल में ई-लर्निंग पर जोर दिए जाने के बाद आने वाले समय में इस फील्ड में भी क्वालिटी एनिमेटर्स की मांग काफी बढ़ने वाली है। इस फील्ड में अपनी स्किल बढ़ाकर एनिमेटर या मल्टीमीडिया प्रोफेशनल के रूप में खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। पार्टटाइम काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जरूरी स्किलः


एनिमेशन क्रिएटिव फील्ड है। इसमें हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव करना होता है। इसलिए व्यक्ति में क्रिएटिविटी और ड्राइंग स्किल अच्छी होनी जरूरी है। साथ ही, एनिमेशन में हो रहे तकनीकी बदलावों से भी हर समय अपडेट रहना होगा, तभी खुद को आगे रख सकेंगे।


प्रमुख संस्थान



माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स
www.maacindia.com

बिड़लाइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा/
www.bitmesra.ac.in

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
www.amity.edu

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
www.nid.edu



शैक्षिक योग्यताः


देश के विभिन्न संस्थानों में इनदिनों एनिमेशन और मल्टीमीडिया के तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री के रूप में कई तरह के प्रोग्राम्स ऑफर किए जा रहे हैं। इस तरह का कोर्स किसी भी बैकग्राउंड के युवा कर सकते हैं। वैसे, आर्ट बैकग्राउंड के युवाओं के लिए यह कोर्स काफी उपयुक्त माना जाता है। 12वीं के बाद यह कोर्स किया जा सकता है। बीएससी इन एनिमेशन ऐंड मल्टीमीडिया जैसे डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं। आगे चलकर इसी में आप एमएससी भी कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर ऑनलाइन माध्यम से यह कोर्स करना चाहते हैं, तो स्कूल ऑफ मोशन, मोशन मिस्ट्री, लर्न स्क्वॉयर्ड, स्किलशेयर या यूडेमी जैसे कई अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्स हैं, जहां से इसकी ट्रेनिंग ली जा सकती है।


सैलरी पैकेजः


किसी भी एनिमेशन प्रोडक्शन हाउस में इन हाउस ट्रेनिंग के बाद स्टूडेंट्स को जूनियर एनिमेटर के तौर पर शुरुआत में 20-25 हजार रुपये तक मासिक सैलरी आसानी से मिल जाती है। विशेषज्ञता और अनुभव हासिल कर लेने पर कुशल एनिमेटर हर महीने 50 हजार रुपये से अधिक की सैलरी पा रहे हैं। एंटरप्रेन्योर बनकर यह कमाई महीने में लाखों में हो सकती है।

टैलेंटेड युवाओं के लिए आकर्षक करियर विकल्प


निश्चित रूप से कोरोना महामारी के बाद एनिमेशन और ग्राफिक आर्ट से जुड़े कार्यों की डिमांड में काफी तेजी आई है।बदलते दौर में बढ़ी इस मांग ने ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर्स को भी मजबूर किया है कि वे अपने क्लाइंट्स के लिए अलग तरह का कंटेंट तैयार करने के विकल्प तलाशें। हमारे खुद के ब्रांड पार्टनर पहले से कहीं ज्यादा अब एनिमेटेड कंटेंट की मांग करने लगे हैं। सोशल प्लेटफार्स पर भी इसी तरह के फार्मेटवाले कंटेंट अधिक इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके अलावा, डिमांड में आई वृद्धि के पीछे एक कारण यह भी है कि कोई छोटा-मोटा एनिमेटेड पीस तैयार करने में खर्च बहुत कम आता है और इसे कहीं से भी यानी वर्क फ्रॉम होम के दौर में सुदूर बैठकर भी तैयार किया जा सकता है। इसलिए टैलेंटेड युवाओं के लिए हमेशा से यह एक अच्छा करियर विकल्प रहा है, जोदुनिया को अलग तरह से देखने का नजरिया रखते हैं। कुल मिलाकर, अगर स्थिति सामान्य भी हो गई,तब भी 2021 और उसके बाद भी यही डिमांड रहने की उम्मीद है।


2021-05-02

fashion designing me career kaise banaye | fashion designing career scope in india in hindi | Job opportunities | job salary | job description

फैशन डिजाइनिंग में बनाएं करियर(जॉब) इन हिन्दी या इंडिया मे फैशन डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाए



अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल के साथ कपड़ों
की सुंदरतापरखासध्यान
दिये जाने सेहालकेवर्षों
में फैशन डिजाइनिंग और
फैशन प्रबंधन एकचमकीले
करियरविकपके रुप में
उभरकर सामने आयाहै,जहाँ
फैशन डिजाइनरके अलावा
फैशन कम्युनिकेटर,फैशन
प्रबंधक, ब्रांड मर्चेंटडाइजर
के रूप में तमाम आकर्षक
संभावनाएं हैं। आइएजानें,
फैशन डिजाइनिंग में
करियरबनाने की दिशा में
कैसे कदमबढ़ासकते हैं...



एक मशहूर फैशन मैगजीन की मशहूर
एडिटर रही डायना व्रीलेंड के अनुसार,
फैशन रोज की आबोहवा का हिस्सा है जो
उसी की तरह बदलता है। युवा आबादी वाले अपने
देश में तेजी से बढ़ती फैशन इंडस्ट्री को देखकर
यह सही भी प्रतीत होता है। बढ़ती आय और
संपन्नता के बीच आज हर कोई भीड़ से अलग
फैशनेबल अंदाज में दिखना चाहता है। महानगरों
से लेकर छोटे-बड़े शहरों की शादियों-पार्टियों
में लोगों को डिजाइनर वियर, एथनिक वियर या
एक्सेसरीज पहने आसानी से देखा जा सकता है।
भारतीय अपैरल मार्केट इस समय फूड और ग्रोसरी
के बाद दूसरी सबसे बड़ी रिटेल मार्केट है। पिछले
पांच साल में इस इंडस्ट्री ने 115 फीसद की दर से
ग्रोथ किया है, जिसके आगे भी इसी तरह ग्रोथ की
उम्मीद की जा रही है। आइबीईएफ (इंडिया ब्रांड
इक्विटी फाउंडेशन) के मुताबिक, आज इस उद्योग
में प्रत्यक्ष रूप से करीब 6 करोड़ तथा अप्रत्यक्ष
रूप से 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला
हुआ है।


फैशन डिजाइनिग के विविध आयाम: डिजाइन से
जुड़े फैशन करियर में क्रिएटिविटी, स्टाइलिंग, ड्रेस
मेकिंग, राइटिंग तथा फैशन शो जैसे कई क्षेत्र आते
है। नयी तकनीकों के आने से हाल के वर्षों में
फैशन करियर में प्रोडक्शन, प्लानिंग तथा स्ट्रेटेजी
जैसे नये आयाम भी जुड़ गये हैं। मैनेजमेंट के
नजरिये से देखें तो फैशन में मार्केटिंग, प्रमोशन,
प्रबंधन जैसे कार्य आते हैं। वहीं, एंटरप्रेन्योर या
उद्यमी के रूप में भी इस फील्ड से जुड़कर आप
फैशन के विश्वव्यापी व्यवसाय का हिस्सा भी बन
। सकते हैं या भारत की शिल्प कलाओं को फैशन
- से जोड़कर उसे आधुनिक स्वरूप देकर इस फील्ड
में खुद को आगे बढ़ा सकते हैं। कुल मिलाकर,


फैशन के क्षेत्र में काम करना चाहें, तो चाहे
डिजाइनिंग का फील्ड हो, टेक्नोलॉजी का या फिर
मैनेजमेंट का, सभी चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ
नित नये अनुभव भी देते हैं।
बेशुमार संभावनाएं : पिछले कुछ दशकों से
सस्टेनेबल प्रोडक्शन तथा प्रोडक्शन में आये
बदलाव ने फैशन के विद्यार्थियों और शिक्षकों के
लिए नये द्वार खोल दिये हैं। निफ्ट जैसे संस्थान
मार्केट की बदलती जरूरतों को समझते हुए
समकालीन फैशन पाठ्यक्रमों पर काफी जोर दे
रहे हैं। ऐसे कोर्स के जरिए आप डिजाइनर या
डिजाइन विशेषज्ञ की भूमिका में किसी भी फैशन
ब्रांड (वस्त्र, परिधान, आभूषण, एक्सेसरीज
इत्यादि बनाने वाली विख्यात कंपनियों एवं
उनके प्रसिद्ध लेबल) से जुड़ सकते हैं। इसके
अलावा, अपना डिजाइनर स्टोर या बुटीक्स
खोलकर फैशन एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। फैशन
ब्लॉगर या कम्युनिकेटर भी बन सकते हैं। बांडिंग,
स्टाइलिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फोटोग्राफी,
व्यावसायिक फैशन, यूआइयूएक्स डिजाइन और
ग्राफिक्स जैसे विभिन्न फील्ड में इन दिनों फैशन
कम्युनिकेशन में दक्ष युवाओं के लिए जॉब के
काफी अवसर हैं। फैशन प्रौद्योगिकी में डिग्रीधारी
युवाओं के लिए गारमेंट फैक्ट्रीज में प्रोडक्शन
एग्जीक्यूटिव अथवा प्रोडक्शन मर्चेडाइजर/ ब्रांड
मर्चेडाइजर के रूप में या फिर फैशन बाइंग हाउस
में मर्चेडाइजर या फैशन टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में
करियर शुरू करने के मौके उपलब्ध हैं

पाठ्यक्रम और शैक्षिक योग्यता

केशन मैनेजमेंट आज के समय में सबसे अधिक लोकप्रिय
पाठ्यक्रमों में से एक है। वैसे तो. भारत के विभिन्न कॉलेज,
केशन मवेडाइजिग रिटेल मैनेजमेंट, रिटेल म.डाइजिम आदि
क्षेत्रों में कोर्स कराये जा रहे है लेकिन इन सभी में सबसे प्रमुख
फैशन मैनेजमेंट का कोस है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण सभी
अग्रणी कपनियों के उच्च पदो पर फैशन प्रबधन मे स्किल्डयुवाओं
की उपस्थिति है। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान निफ्ट) फैशन
मैनेजमेंट कोर्स के अलावा फैशन डिजाइन प्रबधन और प्रौद्योगिकी
से संबंधित स्नातक, स्नातकोत्तरतथा डॉक्टरेट तक के कोर्स सञ्चालित
किये जाते हैं । अडरग्रेजुएट कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है ।यहाँ
फैशन डिजाइनिग के शॉर्टकोर्स प्रोग्राम्स भी सचालित होते हैं।

प्रमुख संस्थान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,
दिल्ली/मुंबई/बेंगलुरु
http://nift.ac.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन,
अहमदाबाद/बेंगलुरु www.nid.edu
सिम्बायसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे
http://sid.edu.in

2017-02-23

Architecture Me Career Kaise Banaye | architecture career in india | Salary | options |

आर्किटेक्चर में करियर कैरियत कैसे बनाए या आर्किटेक्ट कैसे बने











आंकडे- Statistics बोलते है

35की सलाना दर से हो रही है सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र वृद्ध‍ि 10 सालों से 15 लाख आईटी प्रोफेशनल्‍स की है आवश्‍यकता देश में।

प्रमुख संस्‍थान(Main Institute Of Education

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजीनई दिल्‍लीकानपुररूडकी

Indian Institute Of Technology New Delhi

www.iitd.ac.in/

दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

Delhi Technology University

dtu.ac.in/

वीआईटी यूनिवर्सिटीवेल्‍लोर

V.I.T University

www.vit.ac.in/

बिरला इंस्‍टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्‍नालॉजीइलाहाबाद

Birla Institute Of Technology Ranchi

https://www.bitmesra.ac.in/

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजीइलाहाबाद

Indian Institute Of Information Technology Allahabad

https://www.iiita.ac.in

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजीदुर्गापुरपश्चिम बंगाल

National Institute Of Information Technology Durgapur Paschim Bangal(West Bengal)

www.nitdgp.ac.in/


Architecture Kya Hota Hain?


      टेक्निकल आर्किटेक्‍ट (Technical Architects) कंप्‍यूटर की Screen के भीतर की दुनिया में कभी झांका है आपने ? इसके पीछे कई रहस्‍य छिपे है। जो Screen पर दिख रहा हैउसके पीछे झांकना चाहते हैतो टेक्निकल आर्किटेक्‍ट

 के रूप में आपके पास अच्‍छा मौका है।

वास्‍तुकार भवन निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। यह भवन को डिजाइनसुरक्षा और मजबूती प्रदान करते है। इसी तरह टेक्निकल  आर्किटेक्‍ट (Technical Architects) यानी तकनीकी कास्‍तुकार डिजिटल दुनिया के वास्‍तुकार होते है। सूचना प्रोद्यौगिकी (Information Technology) से जुडे किसी सिस्‍टमप्रोग्राम का निर्माण करने का काम इन्‍ही का होता है।

सुचना प्रोद्यौगिकी (आईटीका क्षेत्र बहुत व्‍यापक है। आईआईटी कानपुर के आंकडों के अनुसारपिछले दस सालों से भारत में आईटी सेक्‍टर-IT Sector 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ रहा है और आने वाले वर्षो में डिजिटलाइजेशन होने से इस क्षेत्र में बूम आने की संभावना है।

सरकारी संस्‍थान (Government institutions), मंत्रालयोंनिजी क्षेत्र की नामचीत संस्‍थान डिजिटल युग की तरफ बढ रहे है। यही वजह है कि इन सभी जगहों पर टेक्निकल आर्किटेक्‍ट (Technical Architects) की जरूर दिखाई दे रही है। इन संस्‍थाओं में आईटी से जुडे सभी कार्यो को व्‍यवस्थित तरीके से ‘Open’ रखने में टेक्निकल आर्किटेक्‍ट अहम भूमिका निभा रहे है।

Architecture Analysis

एक आंकडे के अनुसार2005-06 में भारत में 260,000 IT Professionals की आवश्‍कता थीजो 2010-11 में बढकर 800,000 पर पहुंच गई। बीते छह सालों में यह आंकडा 15 लाख पार हो गई है।

Architecture के कार्य

Technical Architects किसी भी संस्‍था के लिए डिजिटल डाटाबेस तैयार करता हैसाथ ही ऐसा ऑपरेटिंग फंक्‍शन तैयार करता हैजिससे समस्‍त जानकारियां आसान फॉर्मेट में लोगों को मिल सके।

 इतना ही नही टेक्निकल आर्किटेक्‍ट (Technical Architects) कंपनी की जरूरतों और पब्लिक की जरूरतों में सामंजस्‍य बिठाकर कोई भी सिस्‍टमप्रोग्राममिंग तैयार करते है। टेक्निकल आर्किटेक्‍ट के रूप में काम करने के लिए आपको तकनीकी का अच्‍छा ज्ञान होना आवश्‍यक हैसाथ ही आपका धैर्यवान होना भी बेहद जरूरी हो जाता है। कई बार प्रोजेक्‍ट्स में असफलताओं के बाद आप सफल होते है। 


Architecture के योग्यता और क्वॉलिफ़िकेशन

शैक्षिक योग्‍यता की बात करेंतो इसे Career के रूप में चुनने के लिए आपके पास सूचना प्रोद्यौगिकी में बीटेक- B.Tech की Degree अनिवार्य है। Computer Science से B.Sc करने के बाद भी आप अनुभव के आधार पर अच्‍छी नौकरी पा सकते है।

Computer संबंधी भाषाओं का अच्‍छा ज्ञान आपको अच्‍छा Technical Architects बनाने में मदद करेगा ।

 आपको JAVA, Oracle, O Level, C, C++ आदि का ज्ञान होना जरूरी है । इसके अलावा  UNIX, SQL Server and TCP/IP  जैसी तकनीकों की भी अच्‍छी समझ होनी चाहिए। इसके लिए पढाई के साथ-साथ अभ्‍यास जरूरी हो जाता है।

 

Architecture Salary

बहुत कम ऐसे क्षेत्र होते हैजिनमें कमाई की कोई सीमा नही होती है। टेक्निकल आर्किटेक्‍ट- Technical Architects ऐसा ही क्षेत्र है। यहां शुरूआत ऐसा ही क्षेत्र है। यहां शुरूआत 20 हजार रूपये Salary से जरूर होती हैलेकिन आपके Skills पर आपकी अधिक Salary निर्भर करती है।


Architecture Skill

 अच्‍छा Communication Skills, तकनीकी में रोजाना हो रहे बदलावनए और कॉम्‍पैक्‍ट ऐप्‍लीकेशंस (Compact Applications) का ज्ञान आपके लिए सफलता के द्वारा खोल देगा। भारत में भले ही कुछ चुनिंदा बडी कंपनियां ही टेक्निकल आर्किटेक्‍ट (Technical Architects) को मौका दे रही हैलेकिन America, Britain, Korea, Japan, Chin में इस क्षेत्र में नौकरियों और मौकों की कोई कमी नही है।

2017-02-22

Oceanography Marine Biology Me Career Kaise Banaye | how to start a marine biology career in hindi | salary | path | opportunities

Oceanography (समुद्र विज्ञान) Marine Biology Me Career Kaise Banaye Ya Marine Biology(समुद्री जीव विज्ञान) Me Career Kaise Banaye in india in hindi


 Sea Oceanography Marine Biology Kya Hota Hain?


Ocean को उफान मारते जब आप देखते हैतो जहन में तमाम Question आते है। कितना गहरा है Ocean, कैसा है इसके भीतर का जीवन?  इसका जवाब मिलता है समुद्र विज्ञान (Sea Science) में।

पानी का रंग, जीवों का अध्‍ययन(Studying Organisms), केमिकल गुणउपयोगहानि,  Future के प्रभावों का होता है अध्‍ययन।


आंकडे(Statistics) बोलते है

 

30 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते है Government Jobs में 15-20 हजार रूपये होती है

 Private Sector में शुरूआती Salary 10-15 हजार रूपये होती है

 

प्रमुख संस्‍थान

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंसटेक्‍नोलॉजी एंड डेवलप्‍मेंट स्‍टडीजनई दिल्‍ली

CSIR-National Institute Of Science Technology And Development Studies New Delhi

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओशियनोग्राफीगोवा यूनिवर्सिटीगोवा

National Institute Of Oceanography (NIO)

उत्‍कल यूनिवर्सिटीभुवनेश्‍वरओडिशा

Utkal University Bhubaneswar Odisha

कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजीकोचीन।

Cochin University Of Science And Technology

मंगलौर यूनिवर्सिटीकर्नाटक

Mangalore University Karnataka

यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रासचेन्‍नई ।

University Of Madras Chennai



Ocean के बीच पर खडे होकर हम सब कुछ भूल जाते है और समुद्र की लहरों
के भीतर के उफान के बारे में सोचने लगते है। उफान मारते Ocean के भीतर जाने और उससे रूबरू होने का मन तो करता हैपर अगले ही पल डर भी लगता है। अगर इस डर को निकालकर आगे बढेगेंतो मिलेगी समुद्र विज्ञान यानी Oceanography वह विज्ञान है जिसमे Sea And Ocean के हर पहलू का वैज्ञानिक रूप से अध्‍ययन किया जाता है।

 

Oceanography में समुद्रउसके तटसमुद्री शाखाओं से लेकर कोस्‍टल वाटर(Coastal Water) और समुद्री चट्टानों की गहराई का Study कर नई रोमांचक चीजे सर्च की जाती है। यहां केमेस्‍ट्रीजियोलॉजीमैटीरियोलॉजीफिजिक्‍स और बायोलॉजी को एक साथ समझने का मौका मिलता है।

 

यह क्षेत्र जितना रोमांचक हैउतना ही चुनौतीपूर्ण भी। चूकिं समुद्रजिज्ञासाओं से भरा हैइसलिए यह क्षेत्र कभी कमजोर होने वाला नहीं है। महासागरों में ढेरो Knowledge और रहस्‍य छिपे हैबस उससे परदा उठना बाकी है।

 

ओशियनोग्राफर समुद्र के भीतर घंटों रहकर Sample जुटाते हैसर्वे करते हैडाटा विश्‍लेषित करते है। एक तरीके से कहेतो यह सर्च आधारित क्षेत्र हैजिसमें मरीन ऑर्गेनिज्‍म(Marine Organisms), इकोसिस्‍टम डायनेमिक्‍स(Ecosystem Dynamics), ओशन करंट्स(Ocean Current), वेव्‍स(Waves), जियोफिजिकल फ्लूइड डायनैमिक्‍स(Geophysical Fluid Dynamics), प्‍लेट टेक्‍टोनिक्‍स(Plate Tectonics), सी-फ्लोर जियोलॉली(Sea-Floor Geology) को समाहित किया जाता है।

 

 

आशियनोग्राफर महासागरों व कोस्‍टलवाटर(Coastal Water) के रहस्‍य बारीकी से जांचते है। वह महासागरीय जल की गति (The Speed Of Ocean Water), जल के वितरण (Water distribution) और उसके फिजिकल केमिकल गुण(Physical Chemical Properties) व लक्षण का अध्‍ययन करते है।

 

वो ये भी जानने की कोशिश करते है कि इनका समुद्र के तटिय इलाकों(Coastal Areas) में रहने वाले लोगों और जलवायु- Climate पर क्‍या असर पडता है। ओशयनोग्राफर को समुद्र के भीतर मिलने वाली चुनौतियों व खतरों के करीब से गुजरना होता है।

 

 Oceanography के Degree / Eligibility

अगर योग्‍यता की बात करेंतो इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए विज्ञान विषय का Students होना आवश्‍यक है। विज्ञान विषय से बारहवीं करने के साथ ही आपको Swimming And Diving भी आनी चाहिए।

इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए स्‍टूडेंटस के पास Biological Technician और Chemical Technician आदि में B.S Bachelor of Science, M.S Master of Science, PhD Philosophiae Doctorडिग्री कोर्स होना जरूरी है। समुद्रो में पर्यावरण के परिवर्तन मनुष्‍य और पारिस्थितिक तंत्र-Ecosystem को साधे तौर पर प्रभावित करते है। ऐसे में सरकार भी इन रिसर्च में पूरा सहयोग करती है।

 

विदेशों में भी अवसरों  की है भरमार

 

समुद्र विज्ञान(Oceanography) का क्षेत्र बहुत बडा है। विश्‍व में पांच महासागर-Ocean है और कई सागर-Sea है। यह सभी रहस्‍यों से भरे है। दुनिया के सभी बडे देश इन Ocean और Sea के रहस्‍यों को जानने में लगे है। इसलिए इस क्षेत्र में भारत के अलावा विदेशों में तमाम संभावनाएं है।

अमेरिकन जू एंड इक्‍वेरियम एसोसिएशन (The American Zoo and Aquarium Association) से जुडकर इस फील्‍ड में काम करने के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त किए जा सकते है। इसके अलावा Marine Science के अध्‍ययन के बाद युवा Marine Educator, Science Writer, Film Maker, Photographers, Eco-Tourism Guide, Park Rangers, बीच निरीक्षक आदि क्षेत्रो में Jobs पा सकते है।

2017-02-11

Waste Management Me Career Kaise Banaye | waste management jobs india in hindi | salary | opportunities | job description

वेस्ट मैनेजमेंट कैरियर कैसे बनाए इन हिंदी या  वेस्ट मैनेजमेंट इन इंडिया के बारे में



 Waste Management क्या होता है?

India में Waste की मात्रा तेजी से बढ रही है। यही वजह है कि Waste Treatment  का काम बडे पैमाने पर शुरू हुआ है। Government And Non-Government स्‍तर पर Waste Treatment  के क्षेत्र में Jobs के ढेरों अवसर है।

    Waste Management  के क्षेत्र से जुडकर आप अपने साथ-साथ लाखों लोगों का कल संवार सकते है।

    इस क्षेत्र से जुडकर आप अच्‍छा Career बनाने के साथ ही Environment को साफ रखने को साफ रखने में भी योगदान कर सकते है।

    Metro City  के अलावा छोटे City में Garbage की Problem बढ रही है। Population बढने से भारी मात्रा में घरों से Garbage निकलता है। वही, Factories से भी बडे पैमाने पर Garbage सहित Waste Material  बाहर निकलते है, जिससे Environment को भारी क्षति पहुंचती है। इसलिए Environment Pollution को कम करने के लिए Waste Material  को Recycle करना जरूरी है। इन चीजो को Recycle कर दोबारा इस्‍तेमाल में लाने का काम Waste Management  के अंतर्गत आता है।

 

आंकडे बोलते है

30% घरेलू Waste को ही भारत में अभी Recycle कर पाने की क्षमता है

05 सालों इस क्षेत्र में बढेगी संभावनाएं

Environment Pollution कम करने के लिए Waste Material को Recycle करना है ‘Waste Management‘

 

Waste Management Environment प्रंबधन व Protection का एक आधार स्‍तंभ है। इसके तहत Environment Science या Environment Protection से संबंधित कुछ प्रमुख क्षेत्रों में काम किया जा सकता है। फिलहाल India में घरेलू Waste का केवल 30% प्रतशित ही Recycle करने की क्षमता है। इसमें ज्‍यादातर Waste Material Electronics तथा Plastic का होता है। Mumbai का धारावी, Uttar Pradesh का मुरादाबाद और Delhi का मुंडका इसके Main केंन्‍द्र है।

 

Opportunity

 

 जैसे-जैसे Country में Garbage की Problem बड रही है, वैसे-वैसे Waste Management  के क्षेत्र में संभावनाएं बढ रही है। Environment को बचाने और Waste का सही इस्‍तेमाल करने के लिए Nation में तेजी से खुल रही Waste Treatment  Agency ने इस क्षेत्र में रोजगार के ढेरों अवसर सृजित कर दिए है। Waste Management  न सिर्फ Waste Material  के दोबारा प्रयोग में लाने के बारे में जानकारी देता है, बल्कि प्रोफेशनल्‍स को उस Field में स्‍थापित करने के लिए कई अन्‍य तरह की Career बनाने के लिए प्रकृति के प्रति लगाव होना बहुत जरूरी है।

 

शुरू-शुरू में Students को ये सारी चीजे अटपटी लगेगी, लेकिन जैसे-जैसे उनका मन इसमे रमता जाएगा, वे इस Profession का भरपूर मजा उठा सकेगें । यह क्षेत्र मूलत:  Environment Science और उसके आसपास ही घूमता है। इस क्षेत्र में चुनौतियां भी कम नही है। आपको Mess में र‍हकर समाज को खुली हवा देनी होती है। ऐसे में आपकी लगन ही आपको आगे ले जाती है।

Course Details

Waste Management  को Environment Science के Course में एक Subject के रूप में शामिल किया गया है। इसमें तीन साल के Bachelor Course BSc / BE In Environmental Science उपलब्‍ध है। BSc तथा BE में प्रवेश Science Subjects सहित 10+2 के बाद मिलता है। M.S.C M.Tech में प्रवेश Environmental Science में BSc अथवा B.Tech करने के बाद मिलता है। कुछ Institute में MPhil तथा PhD Course भी उपलब्‍ध है।  Waste Management  में One Years  PG Diploma Course भी किया जा सकता है ।


Main Institute


Indian Institute Of Environmental Management,Mumbai

www.siesiiem.edu.in

international institute of waste management bhopal

iiwm.in

Ram Manohar Lohia Avadh Vishwavidyalaya Faizabad

www.rmlau.ac.in

Guru Jambheshwar University Hisar

www.gjust.ac.in

Rajasthan University Jaipur

www.uniraj.ac.in

Indraprastha University New Delhi

www.ipu.ac.in


Salary

शुरूआत में 20 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह Salary मिल जाती है।