अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-01-30

Voice Over Artist Kya Hota Hai Aur Kaise Bane, Voice Over Artist Jobs Qualifications, Career, Course Description Ke Bare Me Jankari

🖎Voice Over Artist Me Career Kaise Banaye?

🙋Topics: 

1.Voice Over Artist Kya Hota Hain? 2. Opportunities 3. Qualifications 4. Salary Payment In India

    

    Documentary, News Reports, Video Game, Animation Movies  On-Hold संदेशो आदी में Voice Over Artist की मांग लगातार बढ रही है। Voice Over Production कि तकनीक है। जिसमे किसी व्‍यक्‍ति कि Voice को (जो किसी कहानी का हिस्‍सा नही है।) Radio, Television Production, Film Create और किसी प्रस्‍तुतति में उपयोग किया जाता है। 


👉Voice Over Artist Kya Hata Hai?


    Career Counselors कहते है कि   Advertisement, Audio Books, Animation Movies, Promotion Calls, Radio Advertisement, Aeroplane में सूचना आि‍दि देने में प्रयोग की गयी Voice को Voice Over Artist ही करता है।


    Synchronous Talk, जहां  Voice Over में एक समय पर हो रही कार्यवाही का वर्णन करना होता है।  Voice Over, अब एक आम तकनीक बन गयी है। इसका प्रयोग Cinema में  भी किया जाता  है, जहां आमतौर पर  Voice Over को पहले ही Record किया जाता है और Films या  Video  की शुरूआत में रख दिया जाता है।Generally इसका उपयोग सूचनाओं की व्‍याख्‍या करने के लिये, Documentary या News Reports में, Video Game, Animation Movies और On-Hold Messages आदि में किया जाता है।


👉Voice Over Artist Ka Kam Kya Hota Hain?


    Cartoon Characters के लिए Dubbing, Promo, कथन और पटकथा या Non-Fixing की Audio, Books की Companies आदि में आप में एक  Voice Over Artist के रूप में काम कर सकते है। Dubbing उद्याेग को Voice Over के लिए Bonus Skill माना जाता है।  विभिन्‍न बाेलियो में और जगहो में आवाज देने में सामर्थ  Voice Over Artist कि होती है। इस क्षेत्र में जल्दी ही उच्‍च मुकाम पा सकते है।


👉Voice Over Artist Qualifications Kya Hota Hain? 


    Acting, Theater Institute, Multimedia Houses ही Voice Over Training के लिए Short Terms Diploma Program चलाते है। यह क्षेत्र बहुत ही Competition है, तो  Voice Over Artist नौकरी खोजने के लिए  Outgoing होना और Network बनाना बहुत ही  जरूरी है। इसके लिए अलग  से किसी शैक्षिक Eligibility की Needs नही होती है। बस , आपकी Voice Clear और Special लगने वाली होनी चाहिए। Institute में आपकी Voice को अलग-अलग तरह से बोलने का  तरीका , किसी भी Script को पढने का अभ्‍यास आदि सीखाता है । इसमे Voice को किसी Video कि आवाज के साथ-साथ किसी  भी भाषा में सिखाया जाता है। Voice को दुरूस्‍त रखने के साथ लगातार अभ्‍यास , उनकी Voice देने की Qualities को निखारता है।


🏫Main Institute Of Education


1. Indian Voice-Overs, Mumbai

www.indian-voice-overs.com

2. Filmit Academy, Mumbai

www.filmitacademy.com

3. Voice Bajar, Mumbai

www.voicebazaar.com

4. Asian Academy Of Film And Television, Noida

www.aaft.com


👱Voice Over Artist Ki Eligibility


आपको उस  Language की अच्‍छी समझ होनी चाहिए, जीसमे आप बोलना चाहते है।यह हमेशा Script को बेहतर ढंग से समझाने में सहायता करती है। Voice Over Artist बनने में साफ बोलने क्षमता का काफी योगदान रहता है । साथ ही आपके हाव-भाव भी इसमे अहम भूमीका निभाता है , क्‍योकि इससे Voice के Modulation में आसानी होती है। साथ ही Project के हिसाब से Voice को बदलने भी काफी मायने रखता है। इसके साथ ही, जो लोग इससे  Translation में काम करते है। यदि उनके एक से अधि‍क भाषाऍ आती है, तो वो क्षेत्र में काफी प्रगती करते है।


👉Voice Over Artist Ki Salary India Me


40-50 हजार रू प्रतिमाह Salary शुरूआत मे मिल सकती है।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link