अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Hair Style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hair Style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2021-06-12

hair style kaise banaen | hair style kaise rakhe | हेयर स्टाइल और उनके नाम | हेयर स्टाइल टिप्स | हेयर स्टाइल बनाने का तरीका

हेयर स्टाइल बनाने का तरीका या हेयर स्टाइल आसान तरीका


कौन सा हेयर स्टाइल आपके लिए महत्वपूर्ण है।



बाल आपके व्यक्तित्व को निखारने में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप अपने लुक को बदलने के लिए हेयर कट लेने के बारे में सोच रही हैं, तो अपने चहरे को ध्यान में रखकर ही हेयर कट लें। बेहतर और आकर्षक दिखने के लिए आप जो हेयर कट लेती हैं, उसके लिए आपके चेहरे का आकार काफी अहम होता है।


हेयर स्टाइल और उनके नाम


लंबे चेहरे के लिए


अगर आपका चेहरा लंबा है, तो आपके चहरे पर कोई भी हेयर कट अच्छा लग सकता है। इसलिए ट्रेंड के हिसाब से आप कोई भी नया स्टाइल चुन सकती हैं। मल्टी लेयर स्टाइल भी इन चहरे वालों पर खूब जंचता है। अगर आपके बाल की हैं, तो लेयर हेयर कट सही रहेगा। माथे के ठीक पिछले हिस्से यानी क्राउन पर वॉल्यूम देने वाले हेयरस्टाइल्स न बनाएं। ये आपके चेहरे को अधिक लंबा व नुकीला दिखाते हैं। माथे पर फ्रिंज वाले हेयरस्टाइल्स की मदद से माथे को बालों से ढंककर चेहरे की लंबाई को कम किया जा सकता है। चेहरे के दाईं या बाईं ओर से बालों को फ्रेम करें या फिर

किसी एक ओर भी आप वॉल्यूम से भरे बालों वाला

हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। याद रखें कि क्राउन पर

वॉल्यूम बिल्कुल कम हो।


अंडाकार चेहरे के लिए

अंडाकार चेहरे पर काफी हेयरस्टाइल्स जंचते हैं। शॉर्ट हेयर से लेकर लंबे बालों तक आप हर तरह का विकल्प चुन सकती हैं। साइड बैंग्स (किसी एक ओर आगे के बालों को रखना) आपके चेहरे के आकार पर काफी जंचेगा। आप अपने बालों को गाल या जॉ लेंग्थ पर से शुरू होने वाले लेयर्स में कटवा सकती हैं। हेयरस्टाइल्स के लिए आप वेव्स और साइड मेसी बन आजमाएं। अगर आपका चेहरा ओवल शेप या अंडाकार है, तो धुंघराले बाल आप पर हमेशा अच्छे लेगेंगे। वेव्स या लेयर में बाल कटवाना आपके लिए परफेक्ट होगा। लंबे या स्ट्रेट बाल आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेंगे, इसलिए यह स्टाइल आपके लिए बोरिंग होगा।


चौकोर चेहरे के लिए

यदि आपका चेहरा चौकोर है और बाल स्ट्रेट हैं, तो आपके लिए शोल्डर लेंग्थ यानि कंधे तक लंबे बाल सबसे ज्यादा सूट करेंगे। इसके साथ ही माथे तक फ्लेक्स रखने से आपके माथे की चौड़ाई कम नजर आएगी। कर्ली बालों पर भी यही लंबाई सूट करेगी और मांग साइड से रखना सही होगा। आप पर फ्रिंज वाले हेयरस्टाइल्स ज्यादा अच्छे लगेंगे। माथे पर बालों की पतली लेयर आपके जॉ लाइन को हल्का दिखाएगी। जहां तक हेयर स्टाइल की बात है, तो इस आकार के चेहरे वाले लोग मिड-पार्टिंग हेयरस्टाइल और स्ट्रेट हेयर न रखें तो बेहतर होगा। इससे आपका चेहरा और चौड़ा नजर आएगा।


गोल चेहरे के लिए


गोल चेहरे पर कई प्रकार के हेयरस्टाइल्स आजमाए

जा सकते हैं। इस तरह के फेस शेप वाली महिलाएं

वॉल्यूम से भरे कर्ल्स से लेकर, साइड स्वेप्ट हेयर,

हाई टॉप बन्स, टॉप नॉट्स जैसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल

को आजमा सकती हैं। अगर आपका चेहरा ओवल

शेप का है, तो धुंघराले बाल आप पर हमेशा अच्छे

लेगेंगे। वेव्स या लेयर में बाल कटवाना आपके

लिए परफेक्ट होगा। अगर बालों की लंबाई कंधों

तक है, तो इससे आपके चिकबोन्स उभरे हुए नजर

आएंगे। आप चाहें तो वेव्स या कर्ली हेयर भी रख

सकती हैं, लेकिन हेयर कट लेयर या पिरामिड शेप

में ही बेहतर लगेगा।