अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Career लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Career लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2020-05-27

Company Secretary Kya Hota Hai? Company Secretary Me Career Kaise Banaye Ya Kaise Bane? Company Secretary Jobs, Course, Salary, Exam syllabus, Qualification, Course Details In India Jankari Hindi Mein

Company Secretary(C.S)

सरकार की ओर से पांच करोड़ से ऊपर के शेयर वाली कंपनियों के लिए फॉर्म 22 ए अनिवार्य किए जाने के बाद पिछले एक साल में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की डिमांड में तेजी आई है। अपनी कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने के लिए आज हर कंपनी को एक पूर्णकालिक सीएस चाहिए, लेकिन इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक इन कंपनियों को उतने प्रशिक्षित सीएस नहीं मिल पा रहे हैं, जितने की इनको आवश्यकता है। मार्केट में सीएस की आज कमोबेश वैसी ही डिमांड देखी जा रही है, जैसी जुलाई, 2016 में जीएसटी आने के बाद से सीए और एकाउंट्स के प्रोफेशनल्स की है। यही वजह है कि पिछले एक साल में इनके सैलरी पैकेज में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

  • The Institute Of Company Secretary Of India द्वारा कुछ नये बदलाव किये गये है। जिससे यह कोर्स करना काफी आसान हो गया है।

क्या है नया नियम:

भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा नियम-कायदों को सख्ती से लागू करने के लिए पिछले साल फॉर्म आइएनसी-22 ए (एक्टिव) शुरू किया गया। इस नए नियम के तहत भारत में हर वह कंपनी, जो 5 करोड़ या इससे अधिक का बिजनेस कर रही है, उसे एक परमानेंट कंपनी सेक्रेटरी रखना जरूरी कर दिया गया है, ताकि वह ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को निभा सके। चूंकि ये प्रोफेशनल इस काम के लिए कुशल माने जाते हैं, इसलिए बोर्ड, काउंसिल, एसोसिएशन, फेडरेशन, अथॉरिटी या फिर आयोग द्वारा संचालित संस्थाओं को आज एक कुशल कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत पड़ रही है। यही वजह है कि आजकल एक ओर जहां कंपनी सेक्रेटरी की डिमांड बढ़ रही है, वहीं इस कोर्स को करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

सीएस की ज्यादा डिमांड:

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के अनुसार, देश में इस समय लगभग 50 हजार क्वालिफाइड सीएस हैं और तकरीबन 4 लाख छात्र विभिन्न स्तर पर इसकी पढ़ाई कर रहे हैं।

लेकिन इसके उलट जरूरतमंद कंपनियों की संख्या 89,623 के लगभग है, जहां अपने रूटीन के कामकाज के लिए उन्हें कंपनी सेक्रेटरी की आवश्यकता है। मार्केट में डिमांड और सप्लाई के इसी गैप के कारण पहले की तुलना में सीएस को अपनी सेवाओं के लिए आजकल काफी अच्छा भुगतान भी मिलने लगा है। कंपनी सेक्रेटरी के लिए आजकल सबसे अधिक जॉब के मौके बैंक, वित्तीय संस्थान, स्टॉक एक्सचेंज, कंपनी लॉ बोर्ड के अलावा निजी-सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हैं। इसके अलावा, कंपनी सेक्रेटरी बतौर सलाहकार भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

सीएस के कार्यक्षेत्र: 

निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कंपनी सेक्रेटरी का पद बड़ा अहम होता है। आमतौर पर एक कंपनी सेक्रेटरी कंपनी की कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने का काम करते हैं। वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और चेयरमैन के बीच की एक कड़ी होते हैं, जो उन्हें सभी जरूरी सूचना देने के अलावा उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के बारे में ध्यान दिलाते हैं, ताकि कंपनी का कामकाज सुचारु रूप से चलता रहें और कंपनी आगे बढ़ सके। सीएस कंपनी के बोर्ड ऑफ गवर्नेस, शेयर धारकों, सरकार और अन्य एजेंसियों के बीच भी तालमेल बनाए रखने का काम करते हैं। इन प्रोफेशनल्स को कैपिटल मार्केट, कॉरपोरेट लॉ, सुरक्षा कानून और कॉरपोरेट गवर्नेस आदि की अच्छी जानकारी होती है, इसलिए कंपनी के कानूनी फैसलों में इनकी बड़ी भूमिका देखी जाती है। साथ ही कंपनी सेक्रेटरी मैनेजमेंट और फाइनेंस के मामले में भी काफी कुशल होते हैं। कुल मिलाकर, कंपनियों में इनका रोल कॉरपोरेट प्लानर या रणनीतिक मैनेजर के रूप में होता है। इतना ही नहीं, सीएस में सफलता के लिए व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।

अब सीएस प्रोग्राम तीन साल का:

 पहले की तुलना में सीएस प्रोग्राम करना अब बिल्कुल भी कठिन नहीं रहा। जहां पहले 5 प्रतिशत छात्र भी यह परीक्षा पास नहीं कर पाते थे, वे अब प्रोग्राम में हुए बदलाव के बाद फाइनल में फेल होने के बाद भी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। बीते दिनों आइसीएसआइ द्वारा सीएस प्रोग्राम की अवधि भी 4 साल से घटाकर 3 साल कर कर दी गई है। यानी 3 साल में ही आप यह प्रोग्राम कर सकेंगे। इससे आपका पूरे एक साल का समय बचेगा। पहले यह कोर्स करने के लिए, इसकी तीन स्तरीय (फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम) परीक्षाओं को पास करने में 4 साल का समय लग जाता था, लेकिन फाउंडेशन एग्जाम की जगह अब कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) होगा। एक अप्रैल से लागू हो रही नई व्यवस्था के तहत यह टेस्ट पास करने वाले छात्रों को सेक्रेटेरियल एग्जीक्यूटिव का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। दरअसल, अभी तक केवल सीएस प्रोफेशनल पास करने वालों को ही यह डिग्री दी जाती थी। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवा आइसीएसआइ द्वारा संचालित इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए। 

प्रवेश परीक्षा के लिये :

सीएस प्रोग्राम के लिए सीएसईईटी के रूप में होने वाली आगामी ऑनलाइन परीक्षा या  आप Website को चेक करते रहे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.icsi.edu देखें।

टाइम गैप घटने से बढ़ेगी अपॉर्म्युनिटी 

सीएस प्रोग्राम में बदलाव के बाद स्टूडेंट अब 12वीं का एग्जाम देने के तुरंत बाद ही यह एग्जाम दे सकते हैं। पहले इस एग्जाम के एलिजिबिलिटी 12वीं एग्जाम के 8 महीने बाद होती थी। इसलिए यह कोर्स करने में एक साल का समय एक्स्ट्रा लग जाता था। अब यह टाइम गैप घट जाने से आने वाले दिनों में इस क्षेत्र अपाच्युनिटी बहुत बढ़ जाएगी, क्योंकि जितने  समय में आप ग्रेजुएशन करते हैं, उतने ही समय  में आपके हाथ में एक प्रोफेशनल डिग्री होगी। फिलहाल, जिन स्टूडेंट की लॉ में रुचि है, बेहतर लॉजिकल एबिलिटी रखते हैं, उनके लिए यह  लिए  बहत अच्छा फील्ड है।। 

स्टॉक ब्रोकिंग में आकर्षक विकल्प :

स्टॉक मार्केट या स्टॉक ब्रोकिंग का फील्ड इन दिनों एक आकर्षक करियर के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसमें ये प्रोफेशनल्स अपने क्लाइंटस/कस्टमर के लिए स्टॉक मार्केट में स्टॉक की खरीद बिक्री करते हैं। अपने क्लाइंटस को स्टॉक, बॉन्ड,डेरिवेटिव्स आदि में निवेश के लिए परामर्श भी देते हैं। ऑल इंडिया सेंटर फॉर कैपिटल मार्केट स्टडीज,स्टॉक एक्सचेंज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल ऐंड इंवेस्टमेंट प्लानिंग की तरह ही इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा भी आप स्टॉक ब्रोकिंग का कोर्स करके इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं। इसे करने के बाद युवा ब्रोकरेज फर्स, इंश्योरेंस कंपनीज, बैंक, इनवेस्टमेंट बैंक, पेंशन फंड या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में अपने लिए जॉब तलाश सकते हैं।

2017-02-02

Digital Platform Content Writer Me Career Kaise Banaye

Digital Platform Content Writer  Me Career Kaise Banaye?




भारत मे जैसेजैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वैसे वैसे डिजिटल साक्षारता भी बढ़ रही है। डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर कंटेन्ट राइटर की इन दिनो खूब मांग है। 

आपको लिखने का शौक है? जिस सब्जेक्ट पर लिखटे है, लोग तारीफ कराते है? आपकी कहानी मे रचनात्मक, नयापन और रोचकता झलकता है,  तो फिर क्यू नहीं आप लिखने को ही पेशा बना लेते? यदि आप अलग-अलग सब्जेक्ट पर बखूबी जानकारी है। आज ज़्यादातर लोग अपनी अपनी अपनी विशेषज्ञता के आधार पर अलग अलग मुद्दो पर लेख या कोई लेख या जानकारीयों को लिखकर पार्ट टाइम या फुल टाइम कंटैंट राईटर बन रहे है। चाहे वह डॉक्टर हो, वकील हो या दूसरे किसी सब्जेक्ट का जानकार हो।

Content Writer Kya Hota Hain?

Content Writing Ka Arth Hota Hain Har Tarah Ke Subjects Ke Liye Lekhan Karna. Halanki Pratyek Person Har Subject Me Nahi Likh Sakta, Isliye Log Apni Dakshta(Capicity) Ke Adhar Par Lekhan Works Karate Hain. Ab Tak To Log Patra-Magazine Aadi Ke Liye Hi Likhate The, Lekin Aaj Digital Platform Par Bhi Content Writing Ka Chalan Kafi Badh Gaya Hain. Examples Ke Taur Par, Kuchh Log Bishesh Tarah Ki Online Websites Ya Media Websites Ke Liye Likhate Hain,To Koi Kisi Chij Ki Marketing Hetu E-Brashars, E-Advertises Ke Liye Bhi Rachanatmak Lekhan Karate Hain. Koi Blogs Ke Liye Lekhan Kary Karta Hain. Ye Sabhi Prakar Ke Lekhan Content Writing Ka Hissa Hain Aur Jo Lekhan Karta Hain, Vahi 'Content Writer' Kahlata Hain.

How Does Make Content Writer?


Koi Bhi Person Digital Content Writing Me Apna Future Bana Sakta Hain.Isake Liye Apko Kisi Shaikshik Degree Ki Avashykata Nahi Hain. Halanki, Yadi Aap Ise Apna Main Pesha Banana Chahate Hain, To Apke Pas Kam Se Kam Kisi Bhi Kshetra Me Graduation Ki Degree Hona Chahiye. Yadi Apne English Sahity Me Graduation Ya Post Graduation Kiya Hain, Tab Yah Shaikshik Eligibility Apke Liye Fayademand Shabit Ho Sakati Hain. Aap Apni Shaikshin Eligibility Ki Prishthbhumi Se Alag Bhi Ek Achchhe Degital Content Writer Bana Ja Sakata Hain. Yadi Apka Madhyam Hindi Hain, To Aap Hindi Me Content Writing Kar Sakate Hain. Yahi Aap Ek Se Jyada Languages Ki Jankari Rakhate Hain, Tab Aap Ek Anuvadan Bhi Ban Sakate Hain.

Content Writing Ke Kshetra


Content Writing Ka Koi Ek Kshetra Nahi Hain. Aj Jitane Subject Prachalan Me Hain,Utane Hi Subjects Ki Content Writing Ho Rahi Hain. History, Economics, Politics Se Lekar Technology, Koi Bhi Kshetra Isase  Achhuta Nahi Hain. Koi Bhi Pratyek Subject Par Nahi Likh Sakata Hain, Lekin Kisi Ek Subject Me Dakshata Hasil Kar, Ek Achchha Content Writer Bana Ja Sakata Hain. Agar Aap Academic Kshetra Me Hain, Tab Bhi Aap Apne Subject Par Vibhinn School-Colleges Ki E-Magazine,  Kitabo Aadi Ke Liye Likh Sakate Hain. Isake Alava Chikitsa, Politics, Entertainment, Adhyatmk, Rojgar, Game, Education Kisi Bhi Subject Me Content Writing Ki Ja Sakati Hain. Content Writing Ko Rachnatmak Kshetra Se Bhi Joda Jata Hain. Filmo, Vibhinn Prakar Ke Media Madhyamo, Advertise Worlds, Social Media Aur Blog Aadi Content Writing Ke Liye Rachanatmak Kshetra Hain,  Jaha Paise Kamane Ki Apar Sambhavnaye Hain.

Salary Package




25-30 Thousands Rupaye Every Months Content Writer Kama Sakate Hain.

3-4 Lakh Rupaye Years Aay Ads Agency Aadi Me Ho Sakati Hain.

Content Writer Ke Pas General Graduation Ya Post Graduation Ki Degree Ho, Lekin Likhane Ke Andaj Me Nayapan, Rachanatmakta Nahi Hogi, To Vah Achchha Content Writer Nahi Ban Sakata. Agar Aap Isi Kshetra Me Apna Career Banana Chahate Hain, To Patrakarita Me Graduation Ya Post Graduation Kar Sakate Hain. Isake Alava Content Writer Ko Kisi Bhi Ek Language Par Achchhi Pakad Honi Chahiye. Vah Jis Kshetra Ke Liye Likh Rha Hain, Usake Bare Me Achchhi Jankari Bhi Honi Jaruri Hain. Use Roj Badalati Paristithiyo Aur Akano Ki Janakari Honi Chahiye. Sath Hi Use Pata Hona Chahiye Ki Aj Ka Pathan Kya Pasand Kar Rha Hain? Usi Ke Adhar Par Yadi Lekhan Kiya Jaye, To Usake Lekhan Ko Badhe Level Par N Kewal Padha Jata Hain, Balki Us Kshetra Me Usake Lekhan Mang Bhi Badhati Hain.

2017-01-31

Broadcasting Management Ya Engineering Career Kaise Banaye | salary | opportunities | definition | description

Broadcasting Management And Programming Me Career Kaise Banaye?

🙋Topic: You Need To Know In This Blog

  • Broadcast Engineering Ka Kam Kya Hota Hain?

  • Broadcast Management Syllabus Aur Eligibility Ke Bare Me

  • Broadcast Management Salary Package

  • Self Qualities

  • Broadcast Management Ke Institute Of Education

  • Broadcast Management Me Job Opportunities


एक बेहतर Broadcasting Engineer वही Students बन सकता है, जिसकी Maths, Physics और Electronic आदि क्षेत्रो में अच्‍छी पकड हो और जानकारी हो।


😕 Broadcasting Management Definition Kya Hota Hain?


    सूचना क्रातिं में Broadcasting एक अहम माध्‍यम साबित हुआ है। Broadcasting (प्रसारण) एक प्रकार का माध्‍यम है, जिसकी मदद से Audio और Video Content को Electromagnetic Radiation(Radio Waves) के माध्‍यम से Satellite तक पहुचाते है और वहां से वापस आकर यह Content Radio या Television उपकरणो में पहुचता है। इसके लिए कई तरह के उपकरणो की जरूरत होती है, जिसमें Camera, Microphones, Sequitur, Editing System, Storage System, Studio Room इत्‍यादि। इस पुरी प्रक्रिया को Broadcasting Technology कहांं जाता है और इसमें काम करने वाले को Broadcast Engineer कहते है।


👉Broadcast Management /Engineering Kya Hota Hain?

    Broadcast Engineering को Electrical Engineering की एक उपर का Branch माना जाता है।Engineering की ज्‍यादातर Branches Electronics और Communication Engineering, Computer Engineering, Information Technology और Audio Engineering Broadcast Engineering से जुडी  हुई है। Radio Frequency(R.F) Engineering और Audio Engineering, Electric Engineering के दो प्रमुख क्षेत्र है, जो Broandcast Engineering से जुडे हुए है।

💁Broadcast Engineering Ka Kam Kya Hota Hain?

    Broadcast से जुडे पेशेेवरो (Professional) को Broadcast Engineers या Technicians कहा जाता है। Broadcast Engineer या Technician का कार्य Radio और Television स्‍टेशनों की प्रसारण तकनीको के साथ संचालन से होता है। Broadcast Engineers एक चेन की तरह कार्य करते है, जिनकी कार्य पद्ति Studio से शुरू होकर Transmitter पर खत्‍म होती है। Broandcast Technician प्रसारण Signals का Sound और Video उपकरणो की मदद से सही तरह से संचालन बनाये रखते है। इसके अलावा Broadcast Engineer प्रसारण की कई गुणवक्‍ता को बनाये रखने का कार्य भी करते है।

🙇Broadcast Management Syllabus Aur Eligibility Ke Bare Me

    Broadcast Engineer बनने के लिए  Math और  Physics Subject के साथ 12 पास होना अनिवार्य है। भारत में Broadcast Engineering में अलग से Graduation Related पाठ्ययक्रम नही है। Electronic Engineering, Electronic And Communication Engineering, Computer Engineering, Information Technology और Audio Engineering Related पाठ्ययक्रम को करने वाले इस क्षेत्र में अपना Career बना सकते है। Engineering में Graduation करने के बाद Post Graduation में  Broandcast Engineering में Specialization प्राप्‍त कर सकते है या किसी Broadcast Institute के साथ जुडकर Career की शुरूआत कर सकते है। हाल ही के साल में कई शिक्षण संस्‍थान में PG Diploma और Certificate Star के पाठ्ययक्रम का संचालन भी शुरू किया है। इस  Institute में Broadcast Stationo और किसी भी Electronic Media मे Technical Related Knowledge के बारे में जानकारी दी जाती है।

💰Broadcast Management Salary Package

20-25 हजार रूपये प्रतिमाह Career की शुरूआती में Salary मिलती है।

50-60 हजार रूपये प्रतिमाह एक अनुभवी Broadcast Engineer कमाता है।

👌Self Qualities

    Broadcast Engineering में Career बनाने के लिए  Math, Physics और Electronics आदि  क्षेत्रो में अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए। उनमें Broadcasting स्‍टेशनों में Computer और Network आदि के संचालन का पता होना चाहीए। अलग-अलग Station की जरूरत के आधार पर Broadcast Engineer या Technologist को  आधुनिक Digital Broadcasting से लेकर पांरम्‍परीक Broadcasting जैसेी विभीन्‍न तकनीको की जानकारी होनी चाहीए।

🏫Broadcast Management Ke Institute Of Education

1. Symbiosis Institute Of Media And Communication, Pune

    www.simc.edu

2. Jamiya Miliya Isalamiya (JMI), New Delhi

    jmi.ac.in

3. Indian Institute Of Technology, Delhi

    www.iitd.ac.in

4. Netaji Subhash Institute Of Technology, Delhi

    www.nsit.ac.in

🙉Broadcast Management Me Job Opportunities

    Environment Industry में हो रहे Development के कारण  Broadcast Engineering एक आकर्षक  Career क्षेत्र बनता जा रहा है। Broadcasting के Disigtigation, IPTV और Mobile TV जैसे New Media की नई तकनीको के कारण Broadcast Media Industry में Broadcast Engineers की मांग लगातार बढ रही है। इसमे TV, Radio Station, Channels, Pop Cards आदि में नौकरी कर सकते है।

Green Jobs Kya Hai? Green Job Me Career Kaise Banaye, Courses, Environmental Engineer Job Opportunities in india

Environmental Engineer Ya Green Job Career Kaise Banaye?

🙏Topic: जो आप इस blog के माध्‍यम से जानेगें। 

  • Green Jobs Ka Matlab  (Meaning Ya Mean) Kya Hota Hai? 

  • Green Jobs Kya Hota Hai?

  • Green Jobs Courses Aur Eligibility Kya Honi Chahiye?

  • Green Jobs Ke Main Institute Of Education

  • Green Jobs Career Opportunities In India



😕Green Jobs Ka Matlab (Meaning Ya Mean) Kya Hota Hai?

    Green Jobs यानी पर्यावरण (Environment) को सहेज ने की कलां। जिसके तहद उन योजनाओ पर काम किया जाता है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो और Global Warming कम हो। पर्यावरण को लेकर अगर आप भी संमवेदनशील है, तो यहांं देश ही नही, विदेश मेंं भी नौकरी  के ढेरों अवसर मौजुद है।


    धरती पर Natural संस्‍थानों का दोहन लगातार बढता ही जा रहा है, जिससे Global Warming, Environment Unbalanced जैसी समस्‍या सामने आ रही है। Environment Unbalanced के कारण धरती Earth पर जानलेवा बिमारीयो और आपदाओ में भी इजाफा हो रहा है।

     जानकारों के अनुसार, दुनिया में भुकम्‍प, तुफान, बाढ, जंगलो में आग, भू-स्‍खलन जैसी घटनाये जलवायु परिवर्तन की वजह से ही बढ रही है। आज दुनिया का कई हिस्‍सा तेज धुप से झुलस रहा है, तो कही बारीस रूकने का नाम ही नही ले रहा है, कही सुखे के हालत है, तो कही बाढ की स्थिति। इसके इधर शहरो में बढते कल-कारखानो और गाडियो के चलते यहां का हवा-पानी सब प्रदुषित है। अब Environment के खतरे को बढते हुए Carbon उत्‍सर्जन में कटौती के लिए वैश्विक मंच  पर भी मंथन जारी है। इस माहौल में दुनिया भर में ऐसे प्रशिक्षित लोगो की मांग बढ रही है, जो Green Sector को नया आयाम दे सकते है। Green Jobs से आप नौकरी के साथ Environment संरक्षन की दिशा में महत्‍वपुर्ण योगदान दे सकते है, जो आने वाले कल के लिए उपयोगी साबित होगा। इससे जुडी नौकरीयो को Green Jobs की श्रेणी में गि‍ना जाता है।


🙇Green Jobs Kya Hota Hai?

United Nations Environment Program  के अनुसार  कृषि , विनिर्माण, शोध और विकाश , प्रशासन और क्षेत्र से जुडे ऐसे सब कार्य Green Jobs में आते है, जो Environment को संतुलित करने में योगदान देते है। Environment Friendly Building का Create करने वाला Architecture, विभिन्‍न Company में Environment के संरक्षण से संम्‍बधित शोध कार्यो में जुडे लोग, बिजली कि खपत कम और सौर उर्जा का अधिक प्रयोग करने कि सलाह देने वाले विशेषज्ञ , धरती को हरा-भरा, प्रदुषण से बचाव और ग्रीन हाउस गैसो के उत्‍सर्जन को कम करने के तरीको को बताने वाले Expert के काम Green Jobs में ही आते है।

👷Green Jobs Courses Aur Eligibility Kya Honi Chahiye?

    Environment Science Basic Science और Social Science दोनो का मिला जुला रूप है। Green Sector में Career बनाने के लिए 12 के बाद Graduate में Environment Science में दाखिला लिया जा सकता है। Environment Science से ही B.tech की पढाई कर सकते है। इसमें 6  Months के Certificate Course भी उपलब्‍ध है। इसके अलावा कई Government  Sarkari और Non-Government Institute भी Environment संंरक्षण के लिए Training देती है।


🏫Green Jobs Ke Main Institute Of Education


1. School Of Environment Science, JNU, New Delhi

    www.jnu.ac.in/SES

2. The Energy And Resource Institute(Terry), New Delhi

    www.teriin.org

3. Department Of Environmental Sciences, Srinagar, Gadhaval

    http://www.teriin.org

4. Department Of Environmental Biology, University Of Delhi

    www.du.ac.in

5. Department Of Environmental Sciences, Jabheshwar University, Husar

    www.gjust.ac.in

6. Indra Gandhi National Open University(Ignu), New Delhi

    www.ignou.ae.in/


👉Green Jobs Career Opportunities In India

    Environment को बचाने और प्रकृतिक संसाधनाे को सुरक्षित रखने के ि‍लिए इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगो की मांग बढ रही है।  करीयर के आकलन के मुताबिक, अगले दो साल में भारत में करीब 10 लाख Green Jobs मे करीयर की Demand होगी। Environment को संतुलित रखना पुरी दुनिया के लिए चुनौती है। ऐसे में Green Jobs Experts के देश में ही नही वरन विदेशों में भी  नौकरी के ढेरो अवसर मौजुद है। United Nations Environment Program  (UNEP) Report, 2008 के अनुसार, साल 2025 तक भारत में बायोगैस के क्षेत्र में ही सिर्फ 9 लाख Jobs की बहार होगी। वही Environment और उससे जुडे उत्‍पादो और सेवाओं का वैश्विक  बाजार 2020 तक वर्तमान के 1370 अरब डाॅलर से बढाकर  2740 अरब डाॅलर होने का अनुमान है।

Wellness Management Or Wellness Fitness Industry Me Career Kaise Banaye, Wellness And Fitness Jobs Description, Career Options, Opportunity Ke Bare Me

Wellness Management Or Wellness Industry Me Career Kaise Banaye?

 🙋Hello Guys आपको इस Blog में यह Topic पढने को मिलेगें।

👇 Fitness And Wellness Career Description Aur Meaning Ke Bare Mein

👇 Wellness Career Institute Of Education

👇 Wellness Career Ke Survey

👇 Wellness Career Opportunities Ke Bare Mein


🙇Fitness And Wellness Career Description Aur Meaning Ke Bare Mein


 🖎2020 तक  Indian Wellness Industry में तीस लाख से भी अधिक नौकरीयां होगी। ऐसे में अगर आप इस  Industry का हिस्‍सा बनना चाहते है, तो अब देर मत कीजिए। महिला हो या पुरुस, आजकल हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है। हर कोई लुक को लेकर काफ‍ि जागरूक है। ऐसे में लोग पैसे खर्च करने में भी पिछे नही रहते है।

    

देश में  Wellness Industry ने काफि तेजी से अपना प्रसार किया है। पिछले कुछ सालो में भारत में Wellness Industry 90 हजार करोड से ज्‍यादा की हो गयी है। अगर आप भी इस फिल्‍ड में Career बनाना चाहते है, तो यहां कई मौके है। इस क्षेत्र में  Skin Care Specialist, Beautician, Fitness And Wellness Trainer, Fitness And Yoga Teacher, Life Coach या Personal Branding, Image Except के रूप में ढेर सारे मौके है। बिमारियों के उपचार के Counsellors और Therapist की मांग भी दिन-ब-दिन बढ रही है।


    Wellness के अन्‍तर्गत  Food And Beverage, Hair And Skin Care और सभी प्रकार की Therapies आती है। बिते कुछ सोलों में , स्‍पा, सैलुन की Growth Rate करीब 35 फिसदी बढी है। Cosmetic Treatment और Permanent Make-up Treatment कराने वालो की संख्‍या भी बढी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 तक Indian Wellness Industry में तीन करोड से ज्‍यादा नौकरीयां आयेगी। अगर आप भी इस Industry का हिस्‍सा बनना चाहते है, तो बतौर Esthetician(जिसे प्रकृति कि सुन्‍दरता और कला का विशेषज्ञ हो) इस फिल्‍ड में कदम रख सकते है। Esthetician ऐसे Professionals होते है, जो Customers की जरूरत के हिसाब से Skin Care Treatment कराते है। ये  Dermatology के सहयोग से या स्‍वतंत्र रूप से नाखुन से लेकर बालो तक की Treat करने में दक्षता रखते है। Surgical Opration, Radiation के बाद मरीजो को किस तरह के Skin Treatment की जरूरत होती है, उनके लिए कौन-सा Beauty Care Product अच्‍छा रहेगा, यह सुझाव भी Esthetician ही देते है। इस फिल्‍ड में आने के इच्‍छुक Students के पास Cosmetology, Fashion Styling और Beauty Care की  Graduate Degree होना जरूरी है। Wellness Industry से जुडने के लिए 3 से 6  Months के Short Terms Course कर सकते है।


    प्रमुख Courses में  Advanced Diploma In Cosmetology, Diploma In Beauty Culture और Certificate Course In Skin Care शामिल है। Course करने के बाद किसी भी प्राइवेट फर्म में बतौर Esthetician काम कर सकते है। Freelancer के रूप मे या फिर खुद Skin या Cosmetology Clinics शुरू कर सकते है। Esthetician के लिए Health के साथ-साथ Beauty Industry में भी अच्‍छी संम्‍भावनायें है।



🏫Wellness Career Institute Of Education


  • Shahnaz Herbal International Beauty Academy, New Delhi www.shahnazinstitute.in

  • VLCC Institute

        www.vlccinstitute.com
  • Habib Hair Academy

        www.javedhabib.co.in
  • Women's Technical Training Institute, New Delhi

        www.ywcaindia.org
  • Dr. Dharmambal Government Polytechnic For Woman, Chennai

        www.drdgpcw.org



👉Wellness Career Ke Survey


  • 30 लाख से अधिक नौकरीयो आयेगी 2020 तक Wellness के क्षेत्र में।

  • 90000 करोड पार पहुच गई है भारत में Wellness Industry.

  • बिते कुछ वर्षो में स्‍पा, सैलुन की Growth Rate भी करीब 35 फिसदी तक बढी है।



👉Wellness Career Opportunities Ke Bare Mein

इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए Communication Skill अच्‍छा होना जरूरी है। अत्‍मविश्‍वास और अपनी बात को मजबुती के साथ रखने का हुनर आपको इस क्षेत्र में तरक्‍की दिला सकता है। इसके अलावा Professional को Clients की जरूरतो का ध्‍यान रखना उनके प्रति संम्‍वेदनशील रहना आना चाहीए। Beauty Trade, Fashion Sense, Fashion और Beauty Technology का ज्ञान भी बडे Platform देता है। Corporate या Service Sector में जिस तरह से Makeover या Personal Grooming का Trade बढ रहा है, उसे देखते हुए इसमे बेहतरीन Career की संम्‍भावना है। शुरुआत में सैलुन, फिटनेश क्‍लब, स्‍पा, रिसॉर्ट आदि में काम का अनुभव हासिल कर सकते है।


2016-12-19

Career Counselor Kaise Bane, Career Counselor Course, Definition, Degree, Education Requirements In India Hindi Mein

Career Counselor Kaise Bane Janakri

Career Counselling Kya Hota Hain?

    अगर आप भी एजुकेशन से जुडे क्षेत्रों की अच्छी जानकारी रखते है। दूसरों से बात करने और उनकी जरुरतों को समझने की कलां है तो इस स्किल से आप अपना भविष्य भी संवार सकते है।


कॅरियर काउंसलर किसी छात्र को उसकी स्किल और नालेज को परखकर उनके कॅरियर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते है। अगर आप भी कॅरियर और एजुकेशन से जुडे क्षेत्रो की जानकारी रखते है। और अपने इस स्किल को नौकरी के तौर पर स्थापित करना चाहते है तो इस फील्ड में आापके लिए भी ढेरों मौके है ।वैसे तो काउंसलिग विस्तृत क्षेत्र है जिसके अंतगर्त वैवाहिक और पारिवारिक मानसिक स्वास्थ नशा मुक्त और पुनवसि जैसे क्षेत्र अति है। लेकिन यहा हम सिर्फ शैक्षिक और संबंधी काउंसलिंग की बात कर रहे है। इन दिनों यह क्षेत्र तेजी से उभर रहा है क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर छात्र चाहता है कि उनको सही गाइडेंस मिले। इसके लिए वे कॅरियर काउंसलर की मदद ले रहे है तकि वक्त रहते कॅरियर की दिशा में सही कदम उठाया जा सकें।

 

Institute of Education

  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशनल साइकोलॉजी एंड गाइडेंस जबलपुर
  • दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली
  • बनारस हिंदू विश्ववि़द्यालय वाराणसी 
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय कोलकात्ता

Career Counselor After 12th

अगर आप 12वीं पास करने के बाद से ही कॅरियर काउंसलिंग के क्षेत्र में खुद को स्थापित करना चाहते है तो इसके लिए साइकोलॉजी सामाजिक कार्य जैसे विषय में ग्रेजुएशन करना चाहिए। इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से काउंसलिंग लाइफ स्किल एजुकेशन और साइकोलाजी जैसे विषय में एमए की शिक्षा हासिल करनी होगी । जिन छात्रों के पास पीजी स्तर पर डिग्री है वे डिप्लोमा दन काउंसलिग के लिए आवेदन कर सकते है। इस कोर्स के लिए कुछ शिक्षण संस्थान स्नातक स्तर पर साइकोलॉंजी विषय को अनिवार्य मानते है। एक से दो वर्ष का यह डिप्लोमा कोर्स (नियमित) के रुप में भी उपलब्ध है। इसके बाद आप अपनी रुची और योग्यता के आधार पर काउंसलिंग के किसी एक विषय के विशेषज्ञ बन सकते है।


Skill Qualification

कॅरियर या शिक्षा क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी ही काफी नही है बल्कि एनालिटिकल एप्रोच  भी जरुरी है ताकि छात्रों के मनोविज्ञान (साइकोलाजी) को समझकर उन्हे कॅरियर के बेहतर विकल्प सुझा सकें। दर असल साइकोलाजी मानक- व्यवहार को समझने में मदद करती है और किसी व्यक्ति को उसके भविष्य के प्रति राय देने से पहले उसे भीतर से समझना बहुत जरुरी है। इसलिए शैक्षित योग्यता के साथ-2 बेहतर कम्युनिकेशन स्किल शारीरिक मानसिक और भवनात्मक रुप से मजबूत अच्छा श्रोता पारखी मृदुभाषी स्पष्ट वादी त्वरित प्रश्न पूछने और उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए। काउंसलिंग क्रिया अंतव्यैक्तिक संचार की प्रक्रिया है जिसके लिए बातचीत की कला में निपूण होना भी जरुरी है। इस क्षेत्र में धैर्यपूर्ण संवेदनशील और समपर्णशील होना भी जरुरी है। जिससे वे जरुरत मंदो की मदद को हमेशा तैयार रहें।

Job Ke Avasar

 कॅरियर काउंसलिंग में सिर्फ शैक्षिक स्तर पर ही नही बल्कि मार्केटिंग मेडिसिन इंजीनियरिंग प्रोडक्शन एचआर आईटी आदि क्षेत्रों में भी अवसर मौजुद है। बडी-2 फर्म और कंपनियां अपनी-2 जरुरत के अनुसार सलाहकारों से संपर्क सथापित करती है। वे कंपनी के प्रदर्शन के लिए कंपनी की अलग-2 वर्क प्रोफाइल के हिसाब से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराते है ताकि एम्प्लाइज अपनी रुचि के अनुसार किसी काम को पूरी उर्जा के साथ वक्त पर पूरा कर सके। इसके बदलें फ्रीलांस काउंसलर को अच्छी खासी फीस मिल जाती है।इसके अलावा एजुकेशनल काउंसलिंग का भी स्कोप है। आप काउंसलिंग के जरिए अध्यापन से भी जुड सकते है। अब प्रतिष्ठित स्कूल कॅरियर काउंसलर को भी विशेष तौर पर हायर करने लगे है, ताकि वे छात्रों की सामाजिक- आर्थिक शैक्षिक व्यवहारिक और उनकी प्रतिभा को परख कर उन्हे सही गाइडेंस दे सके और उन्हे सही सलाह दे सकें कि किस क्षेत्र में कॅरियर बनांए।

Salary Package

    वैसे तो कॅरियर काउंसलिंग फ्रिलांस जाब है जिसमे आप किसी क्षेत्र विशेष के आधार पर अपनी फीस तय करते है। काउंसलिंग के लिए अमूमन 500 रुपये से 2000 रुपये प्रति सेशन चार्ज किए जाते है। फ्रिलांस काउंसलिंग में आपके अनुभव के साथ-2 कमाई भी बढती है। इसमें आप 70,000 से एक लाख रुपये प्रतिमाह भी कमा सकते है। इसके बलावा यदि कॅरियर की शुरुआत में किसी स्कुल में काउंसलिंग से जुडते है तो यहाॅ आपको 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगें लेकिन स्कूल से जुडना आपकी कॅरियर प्रोफाइल को मजबूत बनाएगा, जिससे बाद में फ्रिलांस काउंसलिंग में अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी। आप इस क्षेत्र में ब्लाॅगिग और बेबसाइट के जरिये भी आनलाइन काउसलिंग कर सकते है। इंटरनेट के इस प्लेटफार्म पर भी कमाई के अवसर मौजूद है।

Success Tips

कॅरियर काउंसलिंग में कॅरियर बनाने के इच्छुक है, तो इसमें आपको खूब पढने की आदत डालनी होगी। इस क्षेत्र में खुद को अपडेट रखना होता है। आए दिन नए-2 कोर्स और फील्ड में छात्रों की रुचि बढ रही है। छात्र और उनके अभिभावक काउंसलिंग के दौरान आपसे संबंधित फील्ड के बारे में सब कुछ जानने के इच्छुक रहते है। किसी की गाइड करने से पहले खुद को जानकरी होना जरुरी है। इसलिए आपको कॅरियर से जुडे सभी प्रोफेशन और उनके एडमिशन प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी होना चाहिए। इसके अलावा छात्रों की रुचि और प्रतिभा के अलावा उनके एप्टिट्यूट टेस्ट पारिवारिक वित्तिय स्थिति ,व्यक्तिगत क्षमता,फोकस आदि को परख कर उसे सही सलाह देनी चाहिए। इसलिए इस फील्ड में साइकोलाॅजी की डिमांड है, ताकि आप सामने वाले को अच्छे से जान कर सके.