अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2020-10-31

Jivan Sathi Kaisa Hona Chahiye | Life Partner Kaisa Hona Chahiye Jankari Hindi Mein

Jivan Sathi Kaisa Hona Chahiye | Life Partner Kaisa Hona Chahiye Jankari Hindi Mein



लड़कियों को देखभाल बहुत

पसंद होती है। इसे वे अपने जीवनसाथी में भी ढूंढती हैं।

जीवनसाथी अगर उनकी हर छोटी-

बड़ी चीज का ध्यान रखे, तो वह उनके दिल को छू जाती है।


अगर आप अपने जीवनसाथी की परेशानी को अपना बना लेते हैं, तो

आपका रिश्ता सही दिशा में है, लेकिन

इसमें थोड़ी-सी चूक आपके रिश्ते को बिगाड़

सकती है। ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर आप

अपने जीवनसाथी को खुश कर सकते हैं।


प्यार का इजहार करें


प्यार करना सिर्फ काफी नहीं होता, उसको इजहार

करते रहना जरूरी है। फिर चाहे यह इजहार

आमने-सामने हो या सबके सामने। आजकल

प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका

सोशल मीडिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप

स्टेटस पर अपने प्यार का इजहार आपके

जीवनसाथी की खुशी को सातवें आसमान पर

पहुंचा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका

जीवनसाथी खुश रहे, तो यह छोटी सी कोशिश

आपके रिश्ते को और मधुर बना सकती है।


संस्कार भी जरूरी


हर लड़की जीवनसाथी

से अपने लिए थोड़ा

सम्मान चाहती है। ऐसे

में जब आप कभी उन्हें

डिनर पर ले जाते हैं, तो

खुद सीट पर बैठने से पहले

उनको पूछे। ऐसे ही मेन्यू

डिसाइड करते समय उनकी

राय जरूर लें कि उसे क्या पसंद

है। कोई भी निर्णय लेने से पहले

उनसे सलाह-मशविरा जरूर करें।

इससे उन्हें अपने महत्व का

अहसास होगा।


अतीत को न छुपाएं


कोई भी संबंध हो, उसमें पारदर्शिता जरूरी है।

जीवनसाथी से कभी भी अपने अतीत के बारे में

कुछ न छुपाएं। कोई और उस बात को बताए,

इससे बेहतर है कि आप खुद बता दें। इससे



आपके जीवनसाथी का आप पर

विश्वास बना रहेगा। साथ ही

आपके रिश्तों में मधुरता

आएगी।


साथी की बात को सुनें


बहुत सी लड़कियों को बातें करना पसंद होता है। ऐसे में वे चाहती हैं

कि उनका जीवनसाथी

उनकी बात को सुने।

ऐसे में आपको उनकी

ऑफिस की टेंशन, दोस्त-रिश्तेदारों की

परेशानियां, शॉपिंग लिस्ट, यहां-वहां की शिकायतें

भी सुननी पड़ सकती हैं। इन बातों के बीच में

कभी-कभी रोमांस करने का भी मौका मिल जाता

है। इससे जीवनसाथी को बहुत सुकून मिलता है

और वह काफी रिलैक्स फील करती है।


शॉपिंग के लिए समय निकालें


लड़कियों को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता

है। दूसरे शब्दों में कहें तो लडकियाँ शपिंग अपना

तनाव कम करने के लिए भी करती हैं। ऐसे में

अगर आप उन्हें कहीं शॉपिंग कराने ले जाते हैं, तो

इससे वह थोड़ी राहत महसूस करती हैं। साथ ही

आप उनकी पसंद-नापसंद की भी समझ सकते

हैं। इसी बहाने दोनों को साथ में समय बिताने का

भी मौका मिल जाता है। अगर शॉपिंग करते समय

आप अपनी राय सामने रखेंगे या किसी ड्रेस या

चॉइस में उनकी तारीफ करेंगे, तो उन्हें बहुत

अच्छा लगेगा।


परिवार के लिए बनें खास



अगर आपकी पत्नी अपने दोस्तों और परिवार के

सदस्यों से मिलवा रही है, तो उन लोगों के सामने

आप अपना सर्वाधिक अच्छा व्यवहार रखने की

कोशिश करें। हो सकता है कि आप तुरंत उनके

सामने सहज महसूस न करें, इसके बावजूद आप

उन्हें अच्छा महसूस कराएं। लड़कियों को अच्छा

लगता है कि उनके पति या बॉयफ्रेंड की सबके

सामने तारीफ हो।





2020-10-30

पति पत्नी तलाक समस्या समाधान | पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए

 


दांपत्य के एक पड़ाव को पार करने के बाद पति-पत्नी का

अलग हो जाना रिश्ते की ही कमजोरियों की ओर इशारा करता है?



 शादी के बाद से ही थॉमस को शैलजा की कुछ आदतें

परेशान करने लगी थीं। कुछ साल बाद ही उसको

अहसास होने लगा कि साथ जिंदगी बिताना

नामुमकिन है, मगर माता-पिता चाहते थे कि रिश्ते को

और वक्त दिया जाये। जिंदगी यूं ही चलती रही और

हालात बद से बदतर होते गए। शैलजा ने भी परिवार

का दिल जीतने की कोई कोशिश नहीं की। हारकर

थॉमस ने अलग होने का निश्चय कर लिया। कोर्ट में

तलाक की अर्जी दी। काउंसलर के पूछने पर कि शादी

के 15 साल बाद

तालाक "क्यों"? थॉमस ने कहा,

"यह समझदारी भरा कदम है,

वरना तो रोज युद्ध

का मैदान था!"

शोध बताते हैं कि

जब दो लोग नया

रिश्ता शुरू करते

हैं, तब पहले पहल

सामंजस्य बिठाने

में उन्हें दिक्कत

आती है और अगर

इसी दौरान रिश्ता न संभले, तो तलाक की गुंजाइश

बन जाती है। मगर बढ़ती उम्र में तलाक अपने आपमें

अटपटा लगता है। मतलब, इतने साल जिस रिश्ते को

संभालने में बिता दिए, वे व्यर्थ गए। सवाल यह है कि

ऐसी स्थिति का कारण क्या है? एक सर्वे की रिपोर्ट में

चौकाने वाली बातें सामने आईं। दो लोगों के बीच में

तलाक की एक वजह सनक भी है। चाहे वह जरूरत

से ज्यादा प्यार की सनक हो या जरूरत से ज्यादा

गुस्सा। असल में जब एक पार्टनर दूसरे से प्यार करता

है, तो अपने पार्टनर से भी बदले में वही ख्वाहिश

रखता है। अगर दूसरा पार्टनर इस बात की तरफ ध्यान

नहीं देता, तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है।



पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?


वैवाहिक जीवन


अपने रिश्ते का मूल्यांकन करें और

जानने की कोशिश करें कि आपके

परिवार में कौन सी ऐसी बातें हैं, जो

जीवन साथी को नागवार हैं। पति-पत्नी दोनों

की पसंद और नापसंद और रुचियां हमेशा एक जैसी

तो नहीं होती। फिर एक खास उम्र के बाद किसी भी

इंसान के लिए अपने व्यक्तित्व को बदल पाना संभव

नहीं होता। इसलिए कोशिश करें कि व्यवहार में शुरू

से ही बदलाव ले आएं।

परिवार और समाज

जरूरी है कि बच्चों के साथ संबंधों को मधुर बनाएं

उनके साथ प्यार से पेश आएं। अगर आप संयुक्त

परिवार में रहती हैं, तो पति और बच्चों के साथ-साथ

बुजुर्गों का भी ख्याल रखें। रिश्तेदार से अनबन हो र

नापसंद हो, तो रिश्ते की इस कटुता को न बढ़ाएं।


पक्की उम्र में तलाक

हाल के सालों में कनाडा, इटली
और अमेरिका में सर्वे से चौंकाने
वाली बात सामने आई कि वहां 50
की उम्र के लोगों में तलाक दर हैरतअंगेज
तरीके से बढ़ा है। भारत में भी पिछले 12 साल में
यह दर दुगुनी हो गई।

बच्चों की बिखरती जिंदगी

छोटी सी बात पर लड़ना-झगड़ना। विवाद बढ़कर
मारपीट तक पहुंचना और फिर तलाक। कहने को
तो यह पति-पत्नी के बीच का मामला है, लेकिन
इससे बच्चों की जिंदगी बिखर रही है। माता-पिता
का झगड़ा बच्चों पर इतना गहरा प्रभाव डालता है
कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो
पाता और उनका जीवन बिखर जाता है।

2020-06-09

Pati Patni Ke Rishte Kaise Hone Chahiye, Relationship Ko Kaise Majbut Kare , Pati Patni Ke Zindagi Me Pyar Kaise Badega Jankari

Patni Ke Rishte Yani Relationship Kaise Hone Chahiye  Aur Ise Kaise Majbut Kare

 

    पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे खूबसूरत माना जाता है, लेकिन समय के साथ-साथ इस रिश्ते मे भी बदलाव आते हैं। दरियां और कडवाहटें बढ़ती है। ऐसे  में,जरूरी है कि रिश्ते को ठीक से पढ़ा, समझा और महसूस किया जाए।

    कई बार दंपति के बीच एक-दूसरे के स्वभाव को बदलने की कोशिश भी रिश्ते खराब होने की बड़ी वजह  बन जाती है। ऐसे में रिश्तों के विशेषज्ञ कहते है कि पति-पत्नी को एक दूसरे को परफेक्‍ट बनाने की बजाय, ‘जिस तरह से वे है उसी रूप मे ही सहज स्‍वीकार कर लेना चाहिए'।

करें मन की बात

    जब आप रिश्ते में बंधे हैं, तो आपके मन में तेरा और मेरा वाला विचार नहीं आना चाहिए। जो भी है आप दोनों का है। एक-दूसरे से अपने मन की बात जरूर साझा करें। एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए, इससे रिश्ते में नजदीकियां बढ़ती हैं और रिश्ते की नींव मजबूत होती है।

 टोका-टाेकी से बचें

    अगर आप अपने पार्टनर को बार-बार किसी चीज के लिए टोकते हैं, तो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। मान लीजिए आपकी पत्नी किसी नई चीज की शुरुआत करना चाहती है या कोई नई तरह की ड्रेस पहनना चाहती है और आप उसे पहले ही उसे मना कर देते हैं, तो इससे वह हतोत्साहित होगी। ऐसे में रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं। याद रखिए बात करने का एक तरीका होता है, इसलिए जो भी कहें सोच समझकर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहें। यह बात पति-पत्नी दोनों पर लागू होती है।

प्यार का इज़हार करें

    शादी के शुरुआती दौर में एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजना, एक दूसरे को आई लव यू बोलना, एक दूसरे को प्यार से देखना यह सारी चीजें रिश्ते को खुशनुमा बना देती हैं, पर समय के साथ हम यह सोचते हैं कि उसे तो पता ही है, बार-बार कहने की क्या जरूरत है। यही हमारी सबसे बड़ी गलती है। यह रिश्ता रूमानियत से भरा है इसमें यदि आपको ताजगी बनाए रखनी है, तो आपको अपने प्यार का इजहार करते रहना होगा।

अपना वादा न भूलें

    यदि आपने एक-दूसरे से कहीं बाहर घूमने, डिनर पर जाने या मूवी दिखाने का वादा किया है, तो आप उस वादे को जरूर पूरा करें। वादा पूरा न करने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास डगमगाने लग जाता है, इसलिए हर हाल में अपना किया हुआ वादा निभाएं।

 

तारीफ करने में कंजूसी न करें

    अपने पार्टनर की तारीफ करने में कंजूसी न करें। चाहे वह उसकी कामयाबी हो, उसके लुक्स या उसकी एक-दूसरे के ख्याल रखने की आदत हो। न सिर्फ लोगों के सामने बल्कि अकेले में भी उसकी तारीफ जरूर करें। आपकी सराहना आपके पार्टनर के लिए बहुत मायने रखती है। वह चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें कॉम्लीमेंट दे। रिश्ते में छोटी-मोटी ग़लतफ़हमियाँ हो जाती हैं। इनको बढ़ाने से अच्छा है, उनको दूर करके आगे बढ़ना। कोई भी झगड़ा हो ज्यादा दिन न खिंचे। यह रिश्ता ऐसा है, जहां अहंकार की कोई जगह नहीं होती। ऐसे में पहले मैं क्यों करूं, यह बिल्कुल न सोचें। पहल करने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाएं और बन जाएं परफेक्ट पार्टनर।