अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-01-17

How To Make Transactions Secure In Hindi | Secure Online Transactions Kaise Kare | Online Payments Karate Samay Dhyan Dene Yogya Bate

Secure Online Transactions & Payments Kaise Kare Ya E-Commerce Me Online Transaction Ko Secure  Kaise Kare

 
बदलते लाइफस्‍टाइल में इन दिनो ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ गया है। बडे शहरों के साथ छोटे शहरों और ग्रामीण अंचलों में भी ऑनलाइन खरीदारी के प्रति क्रेज बढ रहा है, खरीदारी के प्रति इस बदलते और बढते और बझते रूझान के पीछे एक बडा कारण मोबाइल और स्‍मार्टफोन पर इंटरनेट कलेक्टिविटी भी है। लेकिन इन सबके बीच एक बडी समस्‍या शॉपिंग के दौरान सेक्‍योर ट्रांजेक्‍शन को लेकर आ रही है । असुरक्षा का आलम यह है कि कई बार ऑर्डर बुक हुए बिना पैसों का भुगतान हो जाना या ऑर्डर बुक होने के बाद प्रॉडक्‍ट का नही मिलना आम बात हो गई है । हालांकि इस ओर थोडी सी सावधानी हमें इन समस्‍याओं से निजात दिला सकती है ।

How To Make Transactions Secure Karne Ke Tarike 

( Online Transaction Ko Kaise Secure Bana Sakte Hai)

Online Shopping Karte Samay Dhyan Dene Wali Bate


1. एक बात तो गाठं बाधं ले कि किसी भी सूरत में अपने क्रेडिट कार्ड या अकाउंट डिटेल को ईमेल, पोस्‍ट या सोशल मीडिया को ईमेल, पोस्‍ट या सोशल मीडिया के जरिए शेयर ना करें ।

2.   आम तौर पर रिटेलर्स जन्‍मतिथि या सोशल सिक्‍योरिटी नंबर आदि की मांग नही करते, इसलिए कभी भी इसका खुलासा न करें ।

3.  ऑर्डर प्‍लेस करने से पहले डिलिवरी एड्रेस, फोन नंबर आदि की जॉच कर लें ।

4. खरीदारी करने के बाद ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर अपने अकाउंट से लॉगआउट जरूर करें ।

5. अपने स्‍मार्टफोन, लैपटॉप या मैक को अपडेट रखें ताकि वायरस और मालवेयर आदि से सुरक्षा हो सके ।

6. याद रखें, अधिक सुरक्षा के लिए स्‍ट्रांग पासवर्ड का इस्‍तेमाल करें ।

7. हमेशा सभी अकांउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्‍तेमाल नही करें ।

8. ध्‍यान रखें, समय-समय पर अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें ।

9. यदि आपने रिटेलर की वेबसाइट पर अपने ई-मेल या सोशल मीडिया अकांउट से लॉगइन किया है तो लॉगआउट जरूर करें ।

10.  अच्‍छा रहेगा ऑनलाइन खरीदारी के लिए अलग ई-मेल आईडी बना लें ।

11.  कभी भी खरीदारी के लिए पब्लिक वाई-फाई या पब्लिक कंप्‍युटर का इस्‍तेमाल नही करें ।

12.  अगर स्‍मार्टफोन से खरीदारी कर रहे है तो मोबाइल सेलुलर डाटा का ही प्रयोग करें ।

13.  अच्‍छा होगा अगर आप ऑनलाइन खरीदारी के लिए अलग ब्राउजर का इस्‍तेमाल करें । यानी इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान खरीदारी के वक्‍त अलग ब्राउजर खोल लें । ब्राउजर की हिस्‍ट्री और पासवर्ड आदि को डिलीट कर दें ।

14.  खरीदारी से पहले अपने ऑनलाइन रिटेलर पर रिसर्च जरूर कर लें । इन दिनों इंटरनेट पर कई फेक रिटेलर भी मौजूद है ।

15.  प्रॉडक्‍ट खरीदने से पहले रिटेलर वेबसाइट पर प्रॉडक्‍ट का रिव्‍यू जरूर पढे । इससे रिटेलर के बारे और सर्विस के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी ।

16.  ब्राउजर के यूआरएल पैनल में यूआरएल से पहले ग्रीन लॉक और एचटीटीपीएस का ध्‍यान रखें। इसका अर्थ है कि आप सेक्‍योर वेबसाइट पर ब्राउजिंग कर रहे है ।

17.  पेमेंट के दौरान हमेशा बायर प्रोटेक्‍शन का इस्‍तेमाल करें ।
18.  अगर पेमेंट के दौरान ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड का ऑप्‍शन है तो उसी का प्रयोग करें

19.   रिमेबर पासवर्ड का ऑप्‍शन अगली बार शॉपिंग आसान बनाता है, लेकिन इसका प्रयोग नही करें तो अच्‍छा होगा ।

20.  स्‍मार्टफोन से शॉपिंग कर रहे है तो फोन में पीआइएन लॉक का इस्‍तेमाल जरूर करें ।

21. स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल के दौरान भी ब्राउजर हिस्‍ट्री आदि को डिलीट करें ।

22.  स्‍मार्टफोन से खरीदारी के दौरान ब्‍लूटूथ को ऑफ रखें ।

23.  पब्लिक वाई-फाई का इस्‍तेमाल स्‍मार्टफोन से खरीदारी के लिए बिल्‍कुल न करें ।

24.  पेमेंट करने से पहले एक बार टोटल को कैलकुलेट कर लें ।

25.  यह न समझे कि आपका फेवरेट रिटेलर हर हमेशा आपको सही डील देगा। कुछ भी खरीदने से पहले अलग-अलग वेबसाइट पर डील की तुलना कर लें ।

26.  प्रॉडक्‍ट सेलेक्‍ट करने के बाद रिटेलर के कस्‍टमर केयर से बात कर प्रोडक्‍ट की सारी जानकारी जरूर ले लें, तभी खरीदारी करें ।

27.  ऑर्डर प्‍लेस करने के बाद फोन पर मैसेज और ई-मेल पर मेल जरूर चेक करें, अगर कोई दिक्‍कत हो तो रिटेलरके कस्‍टमर केयर से जरूर बात करें ।

28.  यदि पेमेंट के दौरान नेट कनेक्‍शन फेल हो जाए या आर्डर पूरा न हो या पेमेंट गेटवे बीच में अटक जाए तो फौरन रिटेलर वेबसाइट से संपर्क कर क्‍लेम करें ।
Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link