Sd card recovery kaise kare | Micro SD Card Data Ko Recovery Kaise Kare | How To SD Card Recovery In Hindi
Location:India
India
अगर स्मार्टफोन या डिजीटल कैमरे में लगा एसडी मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाए, तो दिल बैठ जाता है। फोन के मेमोरी कार्ड में सालों से सुरक्षित पडा डाटा दांव पर होता है । अपने स्मार्टफोन में अक्सर हम स्पेस बनाए रखने के लिए अपना जरूरी डाटा एसडी कार्ड में शिफ्ट कर देते है । कभी-कभी अचानक ये एसडी कार्ड हमें धोखा दे देते है । लेकिन, थोडी सी स्मार्टनेस बरती जाए, तो एसडी कार्ड का डाटा रिकवर किया जा सकता है ।
👉Micro SD Card Ko Recover Kaise Kareसबसे पहले यह जान लें कि आपका एसडी मेमोरी कार्ड किस प्रकार का है । डाटा रिकवर करने के लिए उसका टाइप या फॉर्मेट मालूम होना जरूरी है । आमतौर पर मेमोरी कार्ड दो तरह होते है- सामान्य और हाई कैपेसिटी । कई बार देखा गया है कि अगर कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट कर स्कैन करें, तो मामलाहल हो जाता है। एसडी कार्ड को यूएसबी से कनेक्ट कर माई कंप्यूटर या फिर विंडोएक्सप्लोरर से एसडी कार्ड सर्च करें । अब एसडी कार्ड आइकान पर राइट क्लिक करें । आपके सामने पॉपअप मेन्यू खुलेगा । अब प्रोपर्टीज ऑप्शन पर जाएं । यहां एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें पाई चार्ट िदखेगा । इसके बाद टूल टैब को सेलेक्ट करके एरर चेकिंग पर क्लिक करें और अब फिक्सिंग फाइल सिस्टम एरर के चेक बॉक्स पर क्लिक कर दें । यह ध्यान रखें कि कंप्यूटर एसडी कार्ड तब तक रीड नही होगा, जब तक रीडर को कोई ड्राइवलेटर असाइन नही किया जाएगा। कई बार कंप्यूटर रीडर में एक ड्राइव लेटर असाइन होता है, लेकिन जब उस पर क्लिक किया जाए, तो ड्राइव ई-इंसर्ट करने का निर्देश मिलता है । इसका मतलब है कि कार्ड रीड नही हो पा रहा है । कुछ एसडी कार्ड को रीड करनेके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोडकरने की जरूरत पडेगी । इसलिए डिवाइस निर्माता की वेबसाइट पर जाकर देखें कि क्या कोई खास सॉफ्टवेयर है । डाटा रिकवर होते ही तुरंत उसकी एक कॉपी को कंप्यूटर की किसी ड्राइव में सेव कर लें ।
योग आसन करना कैसे सीखें और करे या योगासन करना कैसे शुरू करे? स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है। कल यानी जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय ...
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link