आर्किटेक्चर में करियर कैरियत कैसे बनाए या आर्किटेक्ट कैसे बने
आंकडे- Statistics बोलते है
35% की सलाना दर से हो रही है सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र वृद्धि 10 सालों से 15 लाख आईटी प्रोफेशनल्स की है आवश्यकता देश में।
प्रमुख संस्थान(Main Institute Of Education
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली, कानपुर, रूडकी
Indian Institute Of Technology New Delhi
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
Delhi Technology University
dtu.ac.in/
वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर
V.I.T University
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नालॉजी, इलाहाबाद
Birla Institute Of Technology Ranchi
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
Indian Institute Of Information Technology Allahabad
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर, पश्चिम
बंगाल
National Institute Of Information Technology Durgapur Paschim
Bangal(West Bengal)
www.nitdgp.ac.in/
Architecture Kya Hota Hain?
टेक्निकल आर्किटेक्ट (Technical Architects) कंप्यूटर की Screen के भीतर की दुनिया में कभी झांका है आपने ? इसके पीछे कई रहस्य छिपे है। जो Screen पर दिख रहा है, उसके पीछे झांकना चाहते है, तो टेक्निकल आर्किटेक्ट
के रूप में आपके पास अच्छा मौका है।वास्तुकार भवन निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। यह भवन को
डिजाइन, सुरक्षा और मजबूती
प्रदान करते है। इसी तरह टेक्निकल आर्किटेक्ट (Technical Architects) यानी तकनीकी
कास्तुकार डिजिटल दुनिया के वास्तुकार होते है। सूचना प्रोद्यौगिकी (Information Technology) से जुडे
किसी सिस्टम, प्रोग्राम का निर्माण करने का काम इन्ही का होता है।
सुचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) का क्षेत्र बहुत व्यापक है। आईआईटी कानपुर के आंकडों के अनुसार, पिछले दस सालों से भारत में आईटी सेक्टर-IT Sector 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ रहा है और आने वाले वर्षो में डिजिटलाइजेशन होने से इस क्षेत्र में बूम आने की संभावना है।
सरकारी संस्थान (Government institutions), मंत्रालयों, निजी क्षेत्र की नामचीत संस्थान डिजिटल युग की तरफ बढ रहे है। यही वजह है कि इन सभी जगहों पर टेक्निकल आर्किटेक्ट (Technical Architects) की जरूर दिखाई दे रही है। इन संस्थाओं में आईटी से जुडे सभी कार्यो को व्यवस्थित तरीके से ‘Open’ रखने में टेक्निकल आर्किटेक्ट अहम भूमिका निभा रहे है।
Architecture Analysis
एक आंकडे के अनुसार, 2005-06 में भारत में 260,000 IT Professionals की आवश्कता थी, जो 2010-11 में बढकर 800,000 पर पहुंच गई। बीते छह सालों में यह आंकडा 15 लाख पार हो गई है।
Architecture के कार्य
Technical Architects किसी भी संस्था के लिए डिजिटल डाटाबेस तैयार करता है, साथ ही ऐसा ऑपरेटिंग फंक्शन तैयार करता है, जिससे समस्त जानकारियां आसान फॉर्मेट में लोगों को मिल सके।
इतना ही नही टेक्निकल आर्किटेक्ट (Technical Architects) कंपनी की जरूरतों और पब्लिक की जरूरतों में सामंजस्य बिठाकर कोई भी सिस्टम, प्रोग्राममिंग तैयार करते है। टेक्निकल आर्किटेक्ट के रूप में काम करने के लिए आपको तकनीकी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही आपका धैर्यवान होना भी बेहद जरूरी हो जाता है। कई बार प्रोजेक्ट्स में असफलताओं के बाद आप सफल होते है।
Architecture के योग्यता और क्वॉलिफ़िकेशन
शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो इसे Career के रूप में चुनने के लिए आपके पास सूचना प्रोद्यौगिकी में बीटेक- B.Tech की Degree अनिवार्य है। Computer Science से B.Sc करने के बाद भी आप अनुभव के आधार पर अच्छी नौकरी पा सकते है।
Computer संबंधी भाषाओं का अच्छा ज्ञान आपको अच्छा Technical Architects बनाने में मदद करेगा ।
आपको JAVA, Oracle, O Level, C, C++ आदि का ज्ञान होना जरूरी है । इसके अलावा UNIX, SQL Server and TCP/IP जैसी तकनीकों की भी अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके लिए पढाई के साथ-साथ अभ्यास जरूरी हो जाता है।
Architecture Salary
बहुत कम ऐसे क्षेत्र होते है, जिनमें कमाई की कोई सीमा नही होती है। टेक्निकल आर्किटेक्ट- Technical Architects ऐसा ही क्षेत्र है। यहां शुरूआत ऐसा ही क्षेत्र है। यहां शुरूआत 20 हजार रूपये Salary से जरूर होती है, लेकिन आपके Skills पर आपकी अधिक Salary निर्भर करती है।
Architecture Skill
अच्छा Communication Skills, तकनीकी में रोजाना हो रहे बदलाव, नए और कॉम्पैक्ट ऐप्लीकेशंस (Compact Applications) का ज्ञान आपके लिए सफलता के द्वारा खोल देगा। भारत में भले ही कुछ चुनिंदा बडी कंपनियां ही टेक्निकल आर्किटेक्ट (Technical Architects) को मौका दे रही है, लेकिन America, Britain, Korea, Japan, Chin में इस क्षेत्र में नौकरियों और मौकों की कोई कमी नही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link