अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-05-13

About Zen Admire Metal 4G Smartphone Launched In Hindi

सस्‍ता है, पर अच्‍छा है

जेन मोबाइल कंपनी ने एडमियर मेटल 4जी फोन लॉन्‍च किया है, जिसमें आप एक साथ दो व्‍हॉट्सऐप अकाउंट चला सकते है।

मोबाइल लॉन्‍च
1.
2.
3.
4.

5.
जेन मोबाइल ने हाल ही में अपना 4जी स्‍मार्टफोन एडमियर मेटल लॉन्‍च किया है। इस फोन की खास बात है, इसका आकर्षक लुक । कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से इसकी बॉडी का मेटल से डिजाइन किया गया है। डुअल सिम वाला जेन एडमियर मेटल स्‍मार्टफोन एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 4जी VoLTE कॉलिंग को स्‍पोर्ट करता है । इसमें 1.3GHZ क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ  1 जीबी रैम दी गई है। फोन में 5 इंच का HD(720*1280) का IPS डिस्‍प्‍ले दिया गया है। कैमरेकी बात करें, तो इसमें 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 16जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है।


खासियत

इस फोन में ट्विन व्‍हॉट्सऐप फीचर है, जिससे आप दो अकाउंट यूज कर सकते है।
5,749 रुपये कीमत का यह फोन 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को स्‍पोर्ट करता है।

फोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link