अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-05-20

Audi A3 Car Quality In Hindi

ऑडी की नई A3 कार

ऑडी इंडिया ने अपनी एंट्री कार A3  का अपग्रेड वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। यह पिछले मॉडल के मुकाबले अधिक आकर्षक और दमदार है।

न्‍यू लॉन्‍च
1.
2.
3.
4.

5.
कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी कार A3 के नए वर्जन की लॉन्चिंग की है । ये कार 1 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 8.2 सेकण्‍ड में पकड लेगी। अब इसमें 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 150 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। जबकि पहले 1.8 लीटर इंजन हुआ करता था। इंजन की सबसे बडी खासियत है कि ये सिलिंडर ऑन डिमांड सिस्‍टम पर काम करती है। इसी वजह से इसका माइलेज 19 किलोमीटर है। डीजल वेरिएंट में पहले की तरह 2 लीटर का इंजन है, जो 143बीएचपी पावर जेनरेट करता है और ये 20 किलोमीटर की माइलेज देती है। ऑडी A3 का सीधा मुकाबला मर्सिडीज सीएलएसए से है। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में 6 नई गाडियां लॉन्‍च करेंगे। इसमें नए मॉडल के साथ मौजूदा गाडियों के अपडेट वर्जन भी होगें। ऑडी  A3 की शुरूआती कीमत लगभग 30.50 लाख रूपयें है।

खासियत

इंजन का डिस्‍प्‍लेसमेंट 1395 सीसी का है, जो 250 Nm का टॉक जनरेट करता है।
ऑडी A3 में नया वर्चुअल कॉकपिट, ऑल-ब्‍लैक ट्रीटमेंट, नई अपहोल्‍रट्री लगाया है।

इसमें 7-इंच रिट्रैक्‍टेबल स्‍क्रीन,क्‍लाइमेंट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link