Jewellery Designing Management
क्या आप दिन रात कागज पर खुबसूरत डिजाइन
बनाते रहते है? यदि हा, तो
ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र मे आप कामयाब हो सकते है।
फैशन की दुनिया मे ज्वैलरी का अपना एक
अलग महत्व और मुकाम है। स्टाइल्स दिखने के शौकीन लोगो खासकर महिलाओ मे ज्वैलरी की
आकर्षण डिजाइन की खुब मांग रहती है। दुनिया भर मे भारत मे बनाने वाले आभूषण को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे मे
आभूषण उद्योग देश की आर्थिक का एक बड़ी हिस्सा बनती जा रही है। आभूषण का बढ़ता व्यापार आज युवाओ को इस क्षेत्र मे गोल्डन फ्यूचर बनाने के
लिये आकर्षित कर रहा है। यदि आप भी कोरे कागाज पर आभूषण
के सुपीरियर डिजाइन उकेरने मे माहिर है, तो सोचिये नही।
आभूषण डिजाइनिंग की दुनिया मे कदम रखकर, गहनो सा चमचमाता
भविष्य बनाये।
Kya Hain
Jewellery Designing?
आकर्षण डिजाइनो मे तरह-तरह के आभूषणो को
बनाने की कला को ' ज्वैलरी डिजाइनिंग '
कहते है। सोना, चाँदी, रत्न,
मोती, डायमंड, प्लेटिनम
आदि धातुओ को तराशकर उससे गहने बनाये जाते हैं। जो व्यक्ति नए-नए और आकर्षक डिजाइन
और पैटर्न आदि तैयार करते है, वे ज्वैलरी डिजाइनर कहलाते
हैं।
Rojgaar
Ke Long Kshetra
आज कई सेक्टर्स मे ज्वैलरी डिजाइनिंग से
संबन्धित कार्य के मौके उपलब्ध है। कोर्स पुरा करने के बाद फुल टाइम किसी भी कंपनी
के साथ जुडकर काम शूरू कर सकते है।
निजी क्षेत्र मे विनिर्माण कंपनियां, आभूषण डिजाइनर हाउस, एक्सपोर्ट हाउस, फैशन हाउस, रिसर्च
एंड ऑर्गेनाइजेशन, ऑक्सेन हाउस आदि मे नौकरी मिलाने की
सांभवनाये अधिक होती है। आप चाहे तो आप फ्रीलांस डिजाइन के जारिये भी आप बिजनेस की
शुरुआत कर सकते हैं।इस क्षेत्र मे आप बेहतर आभूषण डिजाइनर के साथ ही Project
Development Officer, Sells And Marketing Professional, Consultant, Designer,
Researcher आदि के रूप मे काम कर सकते
है।
Work
Ka Rup Rekha
एक आभूषण डिजाइनर को हाथ से या फिर
कंप्यूटर की मदद से स्केच तैयार होता है। ग्राहक या विनिर्माण टीम से परमर्श के
बाद डिजाइनर एक खाका तैयार करते है। कंप्यूटर मॉडलो से डिजाईनो के अलग-अलग विकल्प
खोजने मे आसानी होती है, जिससे डिजाइन की लागत कम
आती है और उसमे समय बच जाता है।
Self
Qualities
एक आभूषण डिजाइनर बनने के लिये आपके अंदर
रचनात्मक का होना पहली अनिवार्य शर्ते है। आप जीतने क्रिएटिव होंगे, उतना ही क्षेत्र इस क्षेत्र मे आगे
जायेंगे।
आप मे क्षेत्र के प्रति जुनून होना भी
जरूरी है। डिजाइन सेंस भी हो। सफलता पाने के लिये नए-नए आइडिया पैदा करना और
तकनीकी रूप से बेहतर होना भी जरूरी है। इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री और ग्लोबल
ट्रेडर्स पर पैनी नजर होनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश के साथ-साथ कम्युनिकेशन
स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए। यदि ये तमाम गुण आपके अंदर है, आपको को इस क्षेत्र मे सफलता हासिल
करने से कोई नही रोक सकता है।
Salary Package
15-20 हजार रुपये प्रत्येक महीने शुरुआत मे कमा सकते है।
Main Institute Of Education, Jewwllery Design Course Colleges
National Institute Of Design, Ahamdabad
IndianInstitute Of Jewellery, Mumbai
Arch Jemology And Jewellery Institute, Jaipur
National Institute Of Fashion Technology, Delhi
Jewellery Designing And Technology Institute, Noida
Indian Institute Of Jemology, New Delhi
Sent Jewellers College, Mumbai
Shaikshin
Eligibility And Course
आभूषण डिजाइनर बनने के लिये आपको इंटरमीडिएट पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है। 12वीं पास है, तो डिग्री कोर्स और ग्रेजुएट है, तो डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र मे प्रवेश कर सकते हैं। कई कॉलेज अब ज्वेलरी डिजाइनिंग मे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करवाने लगे है। कोर्स के दौरान पत्थर के विभिन प्रकार, कलर स्कीम, डिजाइन थीम, प्रेजेंटेशन, फ्रेमिंग, ज्वैलरी को डिजाइन करना, हर तरह की ज्वैलरी और कॉस्टिंग के बारे मे जानकारी दी जाती है। कोर्स के दौरान टेक्नोलॉजी एजुकेशन पर भी जोर दिया जाता है। इसमे कंप्यूटर एडेड ज्वैलरी सॉफ्टवेयर, जैस-जेवेल कैड, ऑटो कैड, 3डी स्टूडियो आदि के बारे मे तकनीकी नॉलेज जाती है। इसके साथ ही फोटोशॉप, कोरल ड्रा और धातु रचना के बारे मे भी बताया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link