30
दिनों का बैटरी बैकअप
लंबे
समय मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया अपने हैंडसेट 3310 के साथ भारतीय बाजार में
वापसी कर रही है।
1.
2.
3.
4.
5.
न्यू
लॉन्च
2000
से 2007 तक भारतीय मोबाइल का सरताज रहा नोकिया 3310 दोबारा लॉन्च किया है। 18 मई
से इसकी बिक्री शुरू होगी। एक जमाने में हमारा पसंदीदा रहा, यह फोन इस बार भी कुछ
दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। नए 3310 फोन भीम ऐप से लैस होगा यानी इस
फोन से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन भी कैशलेश ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इस फोन में 2
मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में आपके मनोरंजन के लिए एमपी3 प्लेयर और एफएम
रेडियो भी दिया गया है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले है। 16 एमबी
इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह फोन चार रंगों में
उपलब्ध होगा। इस नए नोकिया 3310 में भी सबका पसंदीदा सांप वाला गेम भी मिलेगा।
खामियां
एवं खूबियां
01
सेल्फी के
इस दौर में आपको इस मोबाइल में फ्रंट कैमरे की सुविधा नहीं मिलेगी।
02 इस फोन में केवल आप 2 जी नेटवर्क का ही
इस्तेमाल कर पाएंगे।
03
फेसबुक
का इस्तेमाल करने के लिए आपको ओपेरा मिनी ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link