पुराने फोन को बनाएं सीसीटीवी
कैमरा
आजकल हम अपने मोबाइल फोन जल्दी-2
बदल देते है। क्या आपको पता है कि पुराने फोन का इस्तेमाल सीसीटीवी कैमरे की तरह
भी किया जा सकता है ?
आपको क्या-क्या चाहिए-
पहले आप अपना पुराना स्मार्टफोन
लें। फोन को सीसीटीवी कैमरा की तरह इस्तेमाल करने के लिए आपको ‘एटहोम’ ऐप की जरूरत पडेगी। इसके बाद आपको पुराने फोन के साथ वाई-फाई कनेक्शन
की भी जरूरत होगी। फोन को ऐसी जगह फिक्स कर दें, जहां से आपको पूरा एंगल साफ मिल
जाए।
1.
2.
3.
4.
5.
कैसे बनेगा सीसीटीवी कैमरा-
अपने स्मार्टफोन पर एटहोम
वीडियो स्ट्रीमर-मॉनीटर इंस्टॉल करें। जिस हैंडसेट पर आपको सीसीटीवी फीड को
देखना चाहते है, उस फोन पर एटहोम मॉनीटर ऐप डाउनलोड करें। कैमरा फीड जिस फोन पर
देखनी है उस फोन पर ऐप को खोलें। ऐप को खोलते ही यह ऐप एक यूजरनेस और पासवर्ड के
साथ यूनीक कनेक्शन आईडी जेनेरेट करेगा। इसके बाद फीड मॉनीटर करने वाले फोन में
आपको ये जानकारी डालनी होगी। जिस डिवाइस को फीड मॉनीटरिंग के लिए इस्तेमाल किया
जा रहा है। उस पर एटहोम मॉनीटर ऐप लॉन्च करें। इसके बाद अंकाउट डिटेल डालें और ‘एड अ फीड’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको क्यू आर कोड स्कैन करना पडेगा और आपका सीसीटीवी
स्ट्रीमर और रिसीवर काम करना शुरू कर देगा। वहीं अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप
पर सीसीटीवी स्ट्रीम एक्सेस करना चाहते है। तो ऐसा सिर्फ विंडोज के साथ ही संभव है।
इसके लिए आपको ‘एटहोम कैमरा डेस्कटॉप क्लांइट’ को डाउनलोड करके इंस्टॉल
करना होगा। इस ऐप से एक मिनट की स्ट्रीम स्टोर करने के लिए एमबी की स्टोंरेज की
जरूरत पडती है, वहीं एटहोम स्ट्रीमिंग में 10 मिनट में 64 एमबी मोबाइल डाटा की खपत
होती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link