अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-07-04

Jobs Platform Banega Google in hindi


जॉब प्‍लेटफॉर्म बनेगा गूगल

गूगल ने अपने नए फीचर यानी गूगल फॉर जॉब्‍स को अमेरिका में लॉन्‍च भी कर दिया है। जल्‍द ही इसे भारत समेत अन्‍य एशियाई देशो में लॉन्‍च किए जाने की तैयारी है।

इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब आपको नौकरी ढूढने में मदद करने का बीडा उठा लिया है। इस दिशा में आगे बढते हुए गूगल ने अपने नए फीचर यानी गूगल फॉर जॉब्‍स को अमेरिका में लॉन्‍च भी कर दिया है। जल्‍द ही इसे भारत समेत अन्‍य एशियाई देशों में लॉन्‍च किए जाने की तैयारी चल रही है। गूगल इस फीचर के जरिए थर्ड पार्टी यानी इंडीड डॉट कॉम, लिंक्‍डइन डॉट कॉम, फेसबुक इत्‍यादि की मदद से नौकरीयों की लिस्‍टिंग करेगी। इस नए फीचर का ऐलान खुद कंपनी के साईओ सुंदर पिचाई ने किया है। इस मौके पर उन्‍होने गूगल लेंस और गूगल डॉट एआई सेवाएं शुरू करने की भी घोषणा की है। गूगल फॉर जॉब्‍स कियी भी यूजर को गूगल के सर्च से नौकरी खोजने में मदद करेगा। कंपनी का जोर उसके नए फीचर आईओ 2017 की नोट एड्रेस पर है। कंपनी ने जब एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके नोट एड्रेस की जब लॉन्चिंग की तभी देश-दुनिया के लाखों युवाओं की मदद के लिए गूगल जॉब्‍स का ऐलार भी किया गया है। इससे मशीन लर्निग क्षमता का इस्‍तेमाल करते हुए यूजर को सही जॉब सर्च करने में मदद मिलेगी।

गूगल कंपनी अभी शुरूआती तौर पर अपने इस नए फीचर के लिए जॉब लिस्टिंग साइट जैसे लिंक्‍डइन, मॉन्‍स्‍टर, ग्‍लासडोर, करियर बिल्‍डर और फेसबुक आदि के साथ साझेदारी करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी, नौकरी ढूढने वाले लोगों को उनकी व कंपनी की लोकेशन, कैटेगरी, पोस्‍ट की गई तारीख और फुल टाइम या पार्ट टाइम काम सहित कई तरह के विकल्‍पों के आधार पर जॉब निर्धारण करने में मदद करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link