शाओमी मी मैक्स 2 का
नया वेरिएंट
कंपनी ने जुलाई में 4
जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मी मैक्स 2 को 16,999 रूपयें की कीमत पर बाजार में उतारा था। अब शाओमी
ने 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी वैरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत
14,999 रूपये रखी गई है। लेकिन लॉन्च के तहद अभी भी मैक्स 2 को 12,999 रूपये में बेचा जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित मीयूआई 8 को सपोर्ट
करता है। साथ ही फोन में 2 गीगाहट्जर् ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन
625 प्रोसेसर मिलता है।
खूबियां
शाओमी मी मैक्स 2 में 6.44 इंच (1080*1920 पिक्सल)
फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है।
कंपनी फोन की 5300 एमएएच की दमदार बैटरी को एक घंटे
में 68 फीसदी चार्ज होने का दावा करती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link