सोशल मीडिया के और भी है प्लेटफार्म
फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम Google plus WhatsApp जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट को तो आप बहुत बखूबी से जानते हैं, लेकिन सोशल मीडिया वेबसाइट का दायरा सिर्फ इतना ही नहीं है। सोशल मीडिया के कुछ और भी प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने ही दोस्तों, नाते रिश्तेदारों के साथ-साथ से अनजान लोगों के साथ रोचक गपशप कर सकते हैं।
Peach
यह एक ऐसा ऐप है, जहां आप अपने जज्बातों को जी आ ई ए फ (ग्राफिक इंटरचेंज फाॅर्मेट) के रोचक अंदाज पिक्चर, फनी इमेज से व्यक्त कर सकते हैं । यह ऐप आपके मित्रों के साथ जोड़े रखता है, जिससे आप उनकी और अपनी एक्टिविटीज को साझा कर सकते हैं। इस ऐप पर आप ड्राइंग, गेमिंग, सॉन्ग आदी एक्टिविटी के जरिए अपने सर्कल की राय जान सकते हैं। यह सोशल ऐप बहुत मजेदार आसान और उपयोगी है।
Yik Yak
ग्रुप चैट और ग्रुप डिस्कशन के लिए यह ऐप खाता चर्चित है। इसके जरिए एक निश्चित दायरे के लोग एक मंच पर अपने विचार दे सकते हैं। यह 4जी या वाईफाई के जरिए कनेक्ट होकर डिबेट के लिए खास मंच जैसा माहौल देता है। अपनी इस खूबी के चलते यह ऐप छात्रो और कैंपस में खाता पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में किसी खास विषय को लेकर लोग क्या राय रखते हैं। दिल्ली में बैठकर न्यूयॉर्क, लंदन, सिडनी जैसे शहरों के फैशन, ट्रेड, चर्चा आदि के हॉट टॉपिक्स को भी जान सकते हैं।
Badoo
बैडू ऐप आपको आसपास के आॅनलाइन लोगो को दिखाता है। अगर आप अनजान लोगों से पहचान बढाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह ऐप आपके के लिए खास है। इसके अलावा जिन लोगों को आप जानते हैं अगर वे आपके आस-पास से गुजरते हैं, तो इसका अपडेट भी यह ऐप देता है । चाहे आप बस या ट्रेन में सफर कर रहे हो, किसी काॅफी शाॅप में हो या फिर कहीं नाइट आउट कर रहे हो।
यह ऐप आपके आस-पास मौजूद परिचितो की जानकारी देता है। इसके अलावा नए लोगों को अपने चैट बॉक्स में शामिल कर आप अपना सोशल दायरा बढ़ा सकते हैं ।इन ऐप्स के अलावा सोशल मीडिया की एक्टिविटीज के लिए वनीलो, किक, शाॅट्स, हाइपर जैसे भी ढेरों प्लेटफार्म कुछ खास है उसे फीचर्स के साथ मौजूद है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link