Spa Management Kya Hota Hain?
दुनिया भर में स्पा उद्योग का कारोबार बढ़ रहा है। इस उद्योग में मुनाफा भी कम नहीं है। ऐसे में इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए ढेर सारे मौके हैं।
पारंपरिक विषय से हटकर आजकल के युवा कई नए क्षेत्र में कैरियर की संभावना खोज रहे हैं। ऐसे में स्पा मैनेजमेंट उनके लिए एक नया और बेहतर अनुभव साबित हो सकता है। स्पा मैनेजमेंट का मतलब स्पा से जुड़ी हर तरह की एक्टिविटी को प्लान करना है। इसके तहत एक दिन से लेकर, साप्ताहिक और मासिक कार्ययोजना बनाना और मार्केटिंग से जुड़ी गतिविधियो का मूल्यांकन करना शामिल है।
एक स्पा मैनेजर पूरी स्पा को संभालता है। उसे स्टाफ का ध्यान रखना, ऑर्डर की सप्लाई, क्लाइंट को बेहतर सेवा देना और स्पा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा लेने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। इन सबके अलावा एक स्पा मैंनेजर स्पा की मार्केटिंग एक्टिविटीज और प्लानिंग में भी हिस्सा लेता है। स्पा के बजट को ध्यान में रखते हुए काम करना और साप्ताहिक वर्क शेड्यूल तैयार करना भी एक स्पा मैनेजर का काम होता है। स्पा मैनेजर बनने के लिए आपके अंदर कुछ खास गुणों का होना बहुत जरूरी है। जैसे कि कंप्यूटर ज्ञान,
बेहतरीन कम्युनिकेशन, इंटरपर्सनल स्किल्स और प्रबंधन क्षमता। आपका काम पूरे स्पा को मैनेज करना होता है, इसलिए आपमें लीडरशिप क्वालिटी होना भी आवश्यक है। इस क्षेत्र में उतरने से पहले स्पा इंडस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी जुटा ले। अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोसेज या इससे संबंधित किसी कोर्स में स्नातक डिग्री प्राप्त करके नौकरी की तलाश कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो ,इन कोर्सेस में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर नौकरी के लिए बैचलर डिग्री पर्याप्त होती है। इसके अतिरिक्त आप स्पा मैनेजमेंट या ह्यूमन रिसोर्सेज आदि कोर्सेस में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। एक स्पा मैनेजर की सैलरी उसके अनुभव व संबंधित संस्थान भी काफी हद तक निर्भर करती है। फिर भी शुरूआती रूप से आप 15000 से 20000 पर आसानी से कमा सकते हैं।
डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स की मौके
स्पा मैनेजमेंट भारत में स्पा मैंनेजमेंट का तेजी से विस्तार हुआ है। भारत में कई सारे संस्थान है, जो इस विषय से विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज कराते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार स्पा मैनेजमेंट डिप्लोमा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इन कोर्सेज की समय सीमा संस्थान और कोर्स उसके ऊपर निर्भर करती है, जो कि 1 महीने से लेकर 6 महीने और 2 साल तक भी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर 1 महीने के फाउंडेशन कोर्स की फीस ₹45000 से शुरू होती है । खास बात यह है कि ऐसी छोटी अवधि की कोर्स साल में कई बार शुरू किए जाते हैं, इसलिए आप जब चाहें इन में दाखिला ले सकते हैं। वही आनंदा स्पा इंस्टिट्यूट जैसे कई संस्थानों में विशेष प्लेसमेंट सैल भी होती है, जो दुनिया की बेहतरीन स्पा और होटलों के साथ अनुबंधित होती है। ऐसे में अगर आप इस तरह के संस्थान में दाखिला लेते हैं, तो आप प्लेसमेंट को लेकर भी निश्चिंत हो सकते हैं।
संस्थान आनंदा स्पा इंस्टिट्यूट हैदराबाद
एनाबेल स्पेनिश सूट किरण हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी गुजरात गंगा स्पा एंड सैलून एकेडमी अहमदाबाद की ओर टच माय किडनी केयर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ स्टैटिक्स एंड स्पा महाराष्ट्र स्वास्थ्य आयुर्वेदिक पंचकर्म ट्रीटमेंट ट्रेनिंग सेंटर कन्नूर
Nice Blog For Great Information
जवाब देंहटाएंNice Blog For Great Information
जवाब देंहटाएं