रुकने अनचाहे
Gmail ईमेल पर आने वाली मार्केटिंग और इसी तरह के अन्य सुविधाओं के मेल के कारण जरुरी मेल खोलने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इन ई-मेल्स उसको आसानी से ब्लॉक भी किया जा सकता है।
आज के दौर में ईमेल की सुविधा देने वाली कंपनियां Gmail सबसे लोकप्रिय हैं। कॉलेज का असाइनमेंट मेल करना हो या ऑफिस की प्रेजेंटेशन हम में से अधिक लोग जीमेल का ही प्रयोग करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों की ही तरह यहां पर भी आप अनचाहे मार्केटिंग मेल्स या किसी अनजान मेल्स से परेशान है, तो आप अन्य प्लेटफार्म की ही तरह यहां पर भी अनचाहे ई-मेल मैं उसको ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। साथ ही यदि आपने किसी गलत यह ई-मेल ID को ब्लॉक कर दिया है, तो उसे भी आसानी से अनलॉक किया जा सकता है।
ब्लॉक करने के लिए
जीमेल पर ई-मेल्स को ब्लाॅक करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल ID को लॉक इन करना होगा। इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति के ई-मेल्स को लॉक करना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति को मेल पर क्लिक करें। ईमेल खोलने पर भेजने वाले के नाम या ईमेल ID के सामने ही नहीं दाई तरफ नीचे की ओर बने तीर के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद विकल्पों मे आपको इसे ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको उस ईमेल आईडी से कोई ईमेल नहीं आएगा।
अनब्लाॅक करने के लिए
यदि आपने इस तरह किसी गलत व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया है, तो आसानी से उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको जीमेल लॉग इन करने के बाद सबसे ऊपर दाएं और दिए गए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मिलने वाली विकल्पों में से सेटिंग के विकल्पों पर क्लिक करें। यहां आपको ऊपर की पट्टी में ही फिल्टर एंड Blocked Addresses टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद खुलने वाली लिस्ट में आपको ब्लाॅक ई-मेल एड्रेस की लिस्ट देखेगी, इनमें से आपको जिसको भी अनब्लॉक करना है, उस ई-मेल Address को हाईलाइट कर दे। इसके बाद ईमेल एड्रेस अनब्लॉक हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link