Festival Ke Mauke Par Dosto Ya Relative KO Kuan Sa Present(Gift)
वसंत का मौसम है। त्योहारों
का समय है। वेलेंटाइनडे भी है। होली आ रही है। ऐसे में अपने करीबी को यात्रा का
तोहफा देना चाहते है, तो
इस ऐप्स की मदद लें।
त्योहारों पर अपने
प्रियजनों को तोहफे देने के अलावा, आप उन्हें कहीं
घुमाने भी ले जा सकते है।तकनीक के इस दौर में हर कोई
मोबाइल और इंटरनेट से जुडा हुआ है, तो आप अपने साथी को इस वेलेंटाइन डे पर एक यादगार तोहफा दें। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स मौजूद है, जिनसे खास मौकों के लिए होलीडे
पैकेज काफी किफायती दाम पर मौजूद है।
होटल देखो - Search Hotals
यह एक अग्रणी ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट है, जो आपको देश में अच्छे होटल्स को कम से कम दाम में उपलब्ध कराती है। यह
देश के करीब 125 शहरों में लगभग 28000
होटल्स एवं रेस्त्रां के साथ जुडी है और उनसे संबंधित सुविधा प्रदान करती है।
खास मौकों पर कंपनी आकर्षक देती है। वर्तमान में इसकी मोबाइल ऐप भी आ गई है, जिसकी सहायता सें आप आसानी से सस्ते
होलीडे पैकेज का लाभ उठा सकते है।
मेकमाइटट्रिप- Make My Trips
एमएमटी ऑनलाइन टिकट सेवाएं
प्रदान करती है, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय
होलीडे पैकेज, होटल आरक्षण, रेल और बस टिकट भी शामिल हैं। यह
वेबसाइट भारत में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त यात्रा पोर्टलों में से एक है। यह
देशभर में मौजूद अपने 65 रिटेल स्टोर के माध्यमों से भी
टिकट की सुविधाएं मुहैया कराती है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी ऐप भी
मौजूद है।
गोआइबिबो- Goibibo
यह भारत का होटल और हवाई यात्रा की सुविधाएं
मुहैया कराने वाला एक बहुत बडा समुह है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको अन्य के मुकाबले काफी सस्ते में होटल और
फ्लाइट के टिकट व होलीडे पैकेज मिल जाते है। इसके मोबाइल ऐप पर आपको अन्य की
तुलना में काफी रियायत भी मिल जाएगी।
क्लीयरट्रिप- Clear Trips
यह भारत और खाडी देशों में जाने के
लिए फ्लाइट बुकिंग और ट्रेन टिकट, होटल आरक्षण और होलीडे
पैकेज देने वाली एक अग्रणी वेबसाइट है। यह विभिन्न शहरों की संस्कृतियों और जीवन शैली को जानने, उनसे जुडने और उस क्षेत्र में
एक विशेष अनुभव देने में भी मदद करती है। इससे आप किसी भी शहर की अद्भुत घटनाओं
और वहां मौजूद पर्यटन स्थलों के बारे में भी पता कर सकते है। यह आपको उन शहरों
में मौजूद बेहतरीन रेस्त्रांके बारे में भी बताएगी। यह बाइक और कार को किराए पर
लेने के लिए भी सहायता करती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link