Skip to content
Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.
Mobile Blast Reason Kya Hota Hai Jane
पिछले एक महीने में भारत में मोबाइल फोन ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। घटना चाहे किसी के साथ भी हो, लेकिन डर हर मोबाइल यूजर को होता है, क्योंकि फोन हमेशा साथ में ही रहता है। ऐसे में यदि फोन ब्लास्ट हो, तो शारीरिक नुकसान सबसे ज्यादा होता है, लेकिन सवाल यही है कि
Mobile Ya Cell Phone Akhir Kyu Blast Hota Hain?
Kaise Hoti Mobile Ki Battery Charge?
मोबाइल फोन की बैटरी के ब्लास्ट होने का कारण जानने के लिए सबसे पहले आपको रिचार्जेबल बैटरी को समझना होगा। मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लीथियम आयन बैटरी का उपयोग होता है, जो कि एक पोर्टेबल बैटरी टाइप है। इसे बार-बार रिचार्ज किया जा सकता है। यह आकार में छोटी होती है। वजन कम होता है और आसानी से आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इस बैटरी की खासियत है कि यह हाई कैपेसिटी पावर देने के साथ ही लंबे समय तक चार्ज रहने की क्षमता रखती है। दूसरे, डबल ए बैटरी की तरह ही लीथियम आयन बैटरी में तीन भाग होते हैं।
First Part - 1
कोबाल्ट ऑक्साइड पॉजिटिव इलेक्ट्रोड होता है, जिसे साधारण शब्दों में कैथोड कहा जाता है।
Second Part - 2
ग्रेफाइड कार्बन निगेटिव इलेक्ट्रोड, जिन्हें एनोड के नाम से आप जानते हैं।
Third Part - 3
इलेक्ट्रोलाइट केमिकल का होता है। कैथोड पॉजिटिव पावर और एनोड निगेटिव पावर के लिए जाना जाता है। ये दोनों इलेक्ट्रोलाइट केमिकल के अंदर होते हैं यानी एक ही केमिकल के बक्से या थैली में इन्हें रखा जाता है, लेकिन अलग-अलग पाउच या खाने में। जब फोन को चार्ज करते हैं, तो आयन कैथोड से एनोड की ओर प्रवाहित होता है। वहीं जब फोन का उपयोग होता है, तो डिस्चार्ज के दौरान यह आयन एनोड से कैथोड की ओर प्रावाहित होता है। इस तरह डिवाइस में पावर की सप्लाई होती है।
Cell Phone Ki Battery Kyu Blast Ya Fatati Hain?
कैथोड और एनोड इलेक्ट्रोलाइट केमिकल एक ही बक्से में अलग-अलग रखे जाते हैं, लेकिन जब दोनों केमिकल मिल जाते हैं, तो फिर फोन ब्लास्ट हो जाता है। आमतौर पर बैटरी निर्माण के दौरान उपयोग होने वाले केमिकल आयन को टेप, प्लास्टिक की स्ट्रीप या फिर रबर स्ट्रीप के माध्यम से अलग रखा जाता है। लेकिन फोन के अधिक गर्म होने या फिर किसी प्रकार की शार्ट सर्किट या फिर निर्माण के दौरान की गलती की वजह से भी दोनों आयन मिल जाते हैं और बैटरी ब्लास्ट हो जाती है। हालांकि आज फोन को ठंडा रखने के लिए कई तरह की तकनीक का उपयोग भी होता है।
Cell Phone Ya Mobile Ko Blast Hone Se Kaise Bachaye?
यदि फोन में मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम है, तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इसका उपयोग कर रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें, जैसे-फोन पर किसी प्रकार का भार न डालें। इसके अलावा, बहुत पसीना हो, बारिश हो या फिर किसी वजह से फोन भीग गया हो, तो तुरंत उसका उपयोग न करें। नकली चार्जर का उपयोग न करें, गाड़ी के डैश बोर्ड पर फोन न रखें, चार्ज पर लगा कर कॉल न करें और यदि आपको लगे कि । फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो तुरंत उसे ऑफ कर दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link