व्हाट्सएप पेमेंट क्या है या व्हाट्सएप पेमेंट के बारे में जानकारी
वाट्सएप से मैसेज और कॉल के अलावा अब पैसे भेजने की सुविधा भी मिल गयी। whatsapp payment
सर्विस को मल्टी-बैंक मॉडल में एकीकृत भुगतान इंटरफेस
(यूपीआइ) पर जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान
निगम (एनपीसीआइ) की मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ
यूपीआइ के तहत प्रक्रिया में होने वाले लेनदेन की कुल
संख्या के तीस प्रतिशत की सीमा सभी तीसरे पक्ष वाले एप
सेवा प्रदाताओं (टीपीएपीएस) पर एक जनवरी 2021 से लागू
होगी। अभी तक पेमेंट की यह सुविधा पेटीएम, गूगलपे और
फोनपे पर उपलब्ध थी।
इस तरह ले सकेंगे लाभ
• अपना वाट्सएप खोलें और ऊपर की तरफ दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
• बाकी विकल्पों के साथ इसमें पेमेंट का विकल्प भी दिखेगा।
• इस विकल्प पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद पेमेंट के तरीके को जोड़ने का विकल्प आएगा।
• अब कई बैंकों की सूची खुल जाएगी। उस बैंक को चुनें,
जिससे आपका यूपीआइ अकाउंट संबद्ध हो। मोबाइल नंबर
बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
• कुछ देर में आपका अकाउंट वाट्सएपपे से जुड़ जाएगा।
ऐसे भेजें पैसा
• न्यू पेमेंट के विकल्प में जाएं।
• जिसको पैसा भेजना है, उसका नाम चुनें।
• अगर दूसरे व्यक्ति के पास पहले से वाट्सएप पर पेमेंट
का विकल्प है तो सीधे ही पैसा भेजा जा सकता है।
• अगर दूसरे व्यक्ति ने वाट्सएप पर पेमेंट की सुविधा
नहीं ले रखी है तो सीधे यूपीआइ अकाउंट के जरिए भी
पैसा भेजा सकता है।
• वाट्सएप पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूपीआइ
पिन भरने की जरूरत होगी।
• पैसा भेजे जाने के बाद संदेश मिल जाता है।
ब्राजील ने जून में शुरू की थी यह सेवा
इसी साल जून में ब्राजील वाट्सएप पेमेंट सर्विस शुरू
करने वाला पहला देश बना। भारत में वाट्सएप के 40
करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link