स्पाइवेयर को कम्प्युटर से कैसे हटाये या हाउ टु रिमूव स्पाइवेर जानकारी इन हिन्दी मे
पीसी में अगर स्पाईवयर है,तो यह लगातार आपकी जासूसी करता है,जो खतरनाक हो सकता है। क्या आपको भी
लगता है कि आपकाविंडोज 10 पीसी
स्पाईवयर से प्रभावित
हो सकताहै। ऐसे में इस
बात को लेकर परेशान हैं कि पीसी से स्पाईवयर को कैसे रिमूव करना है, तो इसका तरीका बहुत
आसान है...
स्पाईवेयर एक तरह का मालवेयर है, जो पीसी
में गुप्त तरीके से आपकी
सभी ऑनलाइन गतिविधियों को रिकॉर्ड
करता है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य
विज्ञापनदाताओं से आपकी जानकारी
बेचना, बैंक तक पहुंच हासिल
करना और आपकी पहचान चोरी करना
आदि शामिल होता है। यह इंटरनेट पर
आपके द्वारा देखी जाने वाली साइट,
यूजरनेम, पासवर्ड व अन्य संवेदनशील
जानकारियों की चोरी भी करता है। ऐसे
में पीसी में स्पाईवेयर है, तो फिर उसका
इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है।
हालांकि पहले आपको यह जानना होगा कि
पीसी में स्पाईवेयर है भी या नहीं।
कैसे पता करें कि स्पाईवेयर है या नहीं ?
आपको बताते दें कि इसका कोई शॉर्टकट
तरीका नहीं है कि जिससे पता चल सके
कि विंडोज कप्यूटर स्पाईवेयर से संक्रमित हैं या नही।
हालांकि इससे से जुड़े कुछ संकेत
हैं, जिनकी मदद से पता लगा सकते हैं कि
सिस्टम स्पाईवेयर से प्रभावित है या नहीं..
● प्रोग्राम्स का बार-बार क्रैश होना और
सिस्टम सामान्य से अधिक धीमी गति से ।
परफॉर्म करना। फाइलों को हटा या फिर
जोड़ दिया जाना।
● ब्राउजर का होम पेज बदल जाना और
डिफॉल्ट ब्राउजर का अपने आप बदल
जाना।
● ब्राउजर पर अजीब से टूलबार का
दिखाई देना।
● पीसी पर लगातार विज्ञापन पॉप-अप
का मिलना। सीपीयू गतिविधि में अचानक
वृद्धि हो जाना।
ये कुछ संकेत हैं, जिनसे पता लगा सकते
हैं कि आपका विंडोज 10 पीसी स्पाईवेयर
से संक्रमित है या नहीं।
ऐसे रिमूव करें स्पाईवयरः अब आप जान
गए होंगे कि स्पाईवेयर सिस्टम और
आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है।
चूकि स्पाईवेयर सिस्टम से डाटा की चोरी
करता है और आपके संवेदनशील डाटा
को थर्ड पार्टी के हाथों बेचता है, ऐसे में
स्पाईवेयर को रिमूव करने के लिए अपने
पीसी को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करना
होगा, ताकि आगे की क्षति को रोका जा
सके। यदि पीसी वायरलेस नेटवर्क के
माध्यम से जुड़ा है या वायर्ड कनेक्शन का
उपयोग कर रहे हैं, तो वाई-फाई को बंद
कर दें। इसके लिए ईथरनेट केबल को भी
हटा सकते हैं।
सेफ मोड में ऑन करें: विंडोज कंप्यूटर
से स्पाईवेयर को हटाने के लिए विभिन्न
तरीकों को ट्राई करने से पहले पीसी को
'सेफ मोड' में लाना होगा। 'सेफ मोड'
विंडोज का एक फीचर है, जो कंप्यूटर
को सबसे बुनियादी सेटिंग्स और फाइलों
के साथ फिर से शुरू करने की सुविधा
देता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी
अधिकांश समस्याओं को ठीक करने में
मदद कर सकता है। पीसी को ऐसे सेफ
मोड में शुरू कर सकते हैं:
● स्टार्ट मेन्यू सर्च बार में सेटिंग्स टाइप
करें। इसके बाद अपडेट ऐंड सिक्योरिटी
रिकवरी ऑप्शन के विकल्प का चयन
कर लें।
● अब एडवांस्ड सेटअप में रीस्टार्ट
नाऊ को सलेक्ट कर लें। रीस्टार्ट के बाद
Troubleshoot > Advanced options >
Startup Settings • Restart पर जाएं।
● अब फिर से रीस्टार्ट करने के लिए 4 या एफ 4 पर प्रेस करने के बाद पीसी को सेफ
मोड में स्टार्ट कर सकते हैं। यदि आपको
इंटरनेट इस्तेमाल करने की आवश्यकता
है, तो नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड के लिए
5या एफ5 दबाएं।
ऑफलाइन करें स्कैनः विंडोज डिफेंडर
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मुफ्त एंटीवायरस प्रोग्राम
है, जिसे पहले विंडोज एक्सपी के साथ
पेश किया गया था। अब यह विडोज
सिक्योरिटी फ्रेमवर्क का हिस्सा है। यदि
पीसी में कोई खतरा है, तो यह उसे स्कैन
कर रिमूव कर देता है। स्कैन के लिए फॉलो
करें ये स्टेप्स:
● स्टार्ट मेन्यू सर्च बार में विडोज
सिक्योरिटी टाइप करें। फिर यहां पर 'वायरस ऐंड थेट प्रोटेक्शन' के ऑप्शन
को चुनें।
● इसके बाद करेंट थेट्स' के अंदर
'स्कैन' ऑप्शंस पर क्लिक करें। अब
विंडोज डिफेंडर ऑफलाइन स्कैन का
चयन करने के बाद फिर 'स्कैन नाऊ' पर
क्लिक करें। स्कैन की प्रक्रिया कुछ मिनटों
में पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान
पीसी फिर से चालू हो जाएगा।
● स्कैन के रिजल्ट को देखने के लिए
विंडोज सिक्योरिटी > वायरस ऐंड थ्रेट
को सलेक्ट करें। फिर प्रोटेक्शन हिस्ट्री पर
क्लिक करें। यहां देख सकते हैं कि किस
तरह के खतरे को रिमूव किया गया है।
संदिग्ध फाइलों को हटाएं: विंडोज 10 पीसी
से स्पाईवेयर को हटाने का एक और तरीका
है कि आप उन सभी संदिग्ध फाइलों को
हटा दें, जिन्हें आप नहीं पहचानते हैं या
फिर जो स्पाईवेयर हो सकते हैं। ऐसा करने
के लिए 'स्टार्ट मेन्यू' सर्च बार में 'कंट्रोल
पैनल' टाइप करें। कंट्रोल पैनल में 'प्रोग्राम
ऐंड फीचर्स' वाले विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद एप पर राइट क्लिक करें। यदि
स्पाईवेयर होने का संदेह है, तो अनइंस्टॉल
बटन पर क्लिक करें। अनइंस्टॉल की
प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद पीसी को फिर
से रीस्टार्ट करना होगा।
पीसी को रीसेट करें: यदि ऊपर बताए गए
तरीकों से भी इस समस्या का समाधान,
नहीं होता है, तो फिर अंतिम तरीका यही है
कि आप अपने विंडोज 10 पीसी को फैक्ट्री
रीसेट कर दें। विंडोज को रीसेट करने से
पीसी में मौजूद सभी विंडोज फाइल, एप्स
आदि डिलीट हो जाएंगे। हालांकि यह सभी
आवश्यक ड्राइवर्स और एप्स को फिर से
रीइंस्टॉल कर देता है, जो मैन्युफैक्चरर
की तरफ से प्री-इंस्टॉल आते हैं। विंडोज
रीसेट की प्रक्रिया को शुरू करने के
लिए सेटिंग्स> अपडेट ऐंड सिक्योरिटी >
रिकवरी पर जाएं। फिर 'गेट स्टार्टेड' पर
क्लिक करें। यहां पर आपको दो विकल्प
मिलेंगे। 'कीप माई फाइल' और 'रिमूव
एवरीथिंग'। अगर पीसी में स्पाईवेयर है,
तो फिर बेहतर होगा कि विंडोज 10 पीसी
से सभी फाइल्स को हटा दें। नहीं तो
कुछ स्पाईवेयर सिस्टम में छूट सकते हैं।
इसलिए 'रिमूव एवरीथिंग' वाले विकल्प
को चुनें और फिर रीसेट कर दें। मगर यहां
पर यह ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया के बाद
सिस्टम से सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे।
इसलिए बैकअप फाइल को फिर से कॉपी
करने से पहले एंटीवायरस टूल के माध्यम
से स्कैन कर लें। इन तरीकों का पालन
करने के बाद विंडोज 10 पीसी बिल्कुल
नये रूप में मिलेगा।
डेस्कटॉप-लैपटॉप्स पर ऐसे बच सकते हैं स्पाईवेयर से
डेस्कटॉप और लैपटॉप्स के लिए बहुत सारे स्पाई एप्स
मौजूद है । इनसे बचना है, तो फिर कुछ तरीको पर अमल करना होगा........
● डेस्कटॉप लॉगइनके साथ हर एकाउंट्स के लिए स्ट्रॉन्ग यूनिक पासवर्ड रखे।
● डेस्कटॉप की लॉक स्क्रीन को कम समय
के लिए एक्टिवेटरखे।जब भी डेस्कटॉप से
दूरजाए, तो डेस्कटॉप को लॉक रखें।
● डेस्कटॉप पर एंटीवायरस और
एटीमालवेयरका इस्तेमाल करें।यह न
सिर्फ डेस्कटॉप के रिमोटएक्सेस को
रोकता है, बल्कि स्थाईवयरको भी इंस्टॉल
नही होने देता है।
● प्रोग्रामलिस्टको नियमित तौरपरचेक
करते रहे औरअलग कुछ अनपेक्षित दिखे
तो सतर्क होजाएं। अधिकतर स्पाइवेयर,
मालवेयर प्रोग्राम लिस्ट में नहीं दिखाई देते
है.लेकिन नजर रखनाजरूरीहै।
इन एप्स से रिमूव करें स्पाईवेयर
यदि आप इन तरीकों से भी अपने विडोज 10 पीसी से स्पाईवेयर को नहीं हटा पाते हैं, तो फिर
स्पाइवेयररिमूवल टूल की मदद ले सकते हैं।
अवास्त एंटी-स्पाईवेयर टूल
पीसीसे स्पाईवेयरको हटाने के लिए इस टूल की मदद ले
सकते हैं। यह स्क्रीन के पीछे ख़तरों की जाँच करता है। हालांकि इसके प्रीमियम वर्ज़न में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन फ्री वर्जन की मदद से भी स्पाईवेयर को अपने विडोज सिस्टम से रिमूव कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद स्मार्ट स्कैन को शुरू करना होगा। इसके बाद यह सिस्टम में मौजूद खतरे को
स्कैन कर उसे डिलीट कर देता है।
बिटडिफेडर एटी वायरस फ्री एडिशन
स्पाईवेयरको हटाने के लिए इस स्पाईवेयर टूल की मदद भी ले सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर फ्री तो है ही, साथ ही काफी तेज भी है। इसका
पावरफुल स्कैन इंजन तकरीबन सभी तरह
के मालवेयर,वायरस, वॉर्स एंडट्रोजन्स, रैनसमवेयर, रूटकिट्स, स्पाईवेयर आदि से डिवाइस को सुरक्षित
रखता है। यह बैकग्राउंड में रन करता है और
स्कैन होने में समय भी नहीं लगता है। यह
विंडोज, मैक,एड्रॉयड और आइओएस को सपोर्ट करता है।
मालवेयरबाइट्स
यह भी विंडोज 10 पीसी से स्पाईवेयर को हटाने की सुविधा देता है।यह फ्री है और इसे विडोज, मैक, एंड्रॉयड और आइओएस के साथ उपयोग कर सकते हैं। एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको स्कैन को रन करना होगा। इसके बाद यह सॉफ्टवेयर पीसी से स्पाईवेयरको हटा देता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link