अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-03-29

cyber complaint kaise kare | bank fraud complaint online kaise kare | online scam complaint india

 Cyber Complaint

cyber complaint kaise kare Ya  online scam And  bank fraud online complaint india me kaise kare?

अगर आप भी बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम, मालवेयर अटैक जैसे किसी साइबर अटैक के कारण परेशान हैं, तो अब आपको साइबर थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे शिकायत कर सकते हैं।


1. सबसे पहले https://cybercrime.gov.in की वेबसाइट खोलें और शिकायत दर्ज करने के लिए बटन पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर नियम और शर्ते स्वीकार करें।

2. इसके बाद 'रिपोर्ट अदर्स साइबरक्राइम' बटन पर क्लिक करें। फिर दिए गए विकल्प 'नागरिक लॉगिन को चुनें और राज्य, उपयोगकर्ता नाम और मोबाइल नंबर जैसे महत्वपूर्ण विवरण भरें।

3. प्राप्त ओटीपी और कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर आपको एक फॉर्म में मुख्य विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फॉर्म को चार भागों में विभाजित किया गया है- दुर्घटना विवरण, संदिग्ध विवरण, शिकायत विवरण और पूर्वावलोकन व सबमिट।

4. हादसा विवरण पृष्ठ पर शिकायत की श्रेणी, शिकायत की उप-श्रेणी, घटना की तिथि और समय, सामग्री देखने, प्राप्त सामग्री, रिपोर्टिंग में देरी का कारण और घटना कहां हुई जैसे विवरण दर्ज करें।

5. आपको सोशल मीडिया अकाउंट विवरण और वेबसाइट यूआरएल दर्ज करना होगा। साथ ही अपराध के समर्थन में साक्ष्य को अपडेट करना होगा।

6. सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें। शिकायत विवरण में अपना विवरण, जैसे- ईमेल आईडी, फोटोग्राफ आदि दर्ज करें और अगले चरण पर जाएं।

7. आप अंतिम चरण में पीडीएफ बटन पर क्लिक करके फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link