दांपत्य के एक पड़ाव को पार करने के बाद पति-पत्नी का
अलग हो जाना रिश्ते की ही कमजोरियों की ओर इशारा करता है?
शादी के बाद से ही थॉमस को शैलजा की कुछ आदतें
परेशान करने लगी थीं। कुछ साल बाद ही उसको
अहसास होने लगा कि साथ जिंदगी बिताना
नामुमकिन है, मगर माता-पिता चाहते थे कि रिश्ते को
और वक्त दिया जाये। जिंदगी यूं ही चलती रही और
हालात बद से बदतर होते गए। शैलजा ने भी परिवार
का दिल जीतने की कोई कोशिश नहीं की। हारकर
थॉमस ने अलग होने का निश्चय कर लिया। कोर्ट में
तलाक की अर्जी दी। काउंसलर के पूछने पर कि शादी
के 15 साल बाद
तालाक "क्यों"? थॉमस ने कहा,
"यह समझदारी भरा कदम है,
वरना तो रोज युद्ध
का मैदान था!"
शोध बताते हैं कि
जब दो लोग नया
रिश्ता शुरू करते
हैं, तब पहले पहल
सामंजस्य बिठाने
में उन्हें दिक्कत
आती है और अगर
इसी दौरान रिश्ता न संभले, तो तलाक की गुंजाइश
बन जाती है। मगर बढ़ती उम्र में तलाक अपने आपमें
अटपटा लगता है। मतलब, इतने साल जिस रिश्ते को
संभालने में बिता दिए, वे व्यर्थ गए। सवाल यह है कि
ऐसी स्थिति का कारण क्या है? एक सर्वे की रिपोर्ट में
चौकाने वाली बातें सामने आईं। दो लोगों के बीच में
तलाक की एक वजह सनक भी है। चाहे वह जरूरत
से ज्यादा प्यार की सनक हो या जरूरत से ज्यादा
गुस्सा। असल में जब एक पार्टनर दूसरे से प्यार करता
है, तो अपने पार्टनर से भी बदले में वही ख्वाहिश
रखता है। अगर दूसरा पार्टनर इस बात की तरफ ध्यान
नहीं देता, तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है।
पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?
वैवाहिक जीवन
अपने रिश्ते का मूल्यांकन करें और
जानने की कोशिश करें कि आपके
परिवार में कौन सी ऐसी बातें हैं, जो
जीवन साथी को नागवार हैं। पति-पत्नी दोनों
की पसंद और नापसंद और रुचियां हमेशा एक जैसी
तो नहीं होती। फिर एक खास उम्र के बाद किसी भी
इंसान के लिए अपने व्यक्तित्व को बदल पाना संभव
नहीं होता। इसलिए कोशिश करें कि व्यवहार में शुरू
से ही बदलाव ले आएं।
परिवार और समाज
जरूरी है कि बच्चों के साथ संबंधों को मधुर बनाएं
उनके साथ प्यार से पेश आएं। अगर आप संयुक्त
परिवार में रहती हैं, तो पति और बच्चों के साथ-साथ
बुजुर्गों का भी ख्याल रखें। रिश्तेदार से अनबन हो र
नापसंद हो, तो रिश्ते की इस कटुता को न बढ़ाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link