अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-01-06

Digital Media Kya Hai In Hindi, Digital Journalist Job Description, Skills, Course Syllabus In India

Digital Journalism And Digital Media Me Career Kaise Banaye?


Digital Media Kya Hota Hain?

सोशल मीडिया या अन्य वेब पोर्टल्स से जुडकर अगर आप अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे है, तो डिजिटर मीडिया इंडस्ट्री में काम के लिए ढेरों अवसर है।

वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया के प्रति तेजी से बढता रुझानू दुनिया भर में देखा जा सकता है। इस बारे में अधिक बारीकी से गौर किया जाए, तो स्पष्ट होता है कि भारत में आनलाइन जर्नलिज्म के दायरे में परम्परागत प्रिंट मीडिया के आनलाइन संस्करण और ब्लागिंग का ही मुख्य रुप से बोलबाला है। टेक्नोलॉजी, हाई स्पीड इंटरनेट और अति व्यापक मोबाइल नेटवर्क ने डिजिटल मीडिया के प्रसाद को बढाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ष 2015 में अमेरिका को इंटरनेट यूजर्स की संख्या के आधार पर पछाडते हुए भारत दुसरे स्थान पर जा पहुचा था। इसमें पहले स्थान पर चीन का नाम है। इसी विस्तार का परिणाम है कि आज टिवटर उपयोग कर्ताओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का तीसरा स्थान है। एक अन्य सर्वे की रिपोर्ट में 2017 तक देश में 40 करोड से ज्यादा लोगो के इंटरनेट युजर्स होने की संभावना जाताई गई है और इससमें भी मोबाइल इंटरनेट यूजर्स का अनुपात ज्यादा हो जाएगा।

अगर फिक्की की इंडियन मीडिया एंड इंटरटेनमेंट नामे 2015 की रिपोर्ट पर नजर डालें तो उसके अनुसार, आने वाले समय में डिजिटल विज्ञापन का कारोबार लगभग 2000 अरब रुपये के आकडे को 2019 तक पार कर जाएगा । यानी आने वाले समय में डिजिटल मीडिया में जाॅब के ढेरों अवसर आपको मिल सकते है। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग के अलावा यहाॅ कापी एडिटर स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट, एनिमेटर्स, प्रोग्रामर्स, वेब डिजाइनर और मीडिया प्रबंधकों जैसे विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञो के लिए रोजगार के ढेरो अवसर है। हालाकिं यह चुनौतीपूर्ण पेशा है, जहाॅ काम के लम्बे घंटे डेडलाइंस और विशिष्ट स्किल्स की मांग है। अगर स्किल्स की बात करें, तो इस क्षेत्र में काम करने के लिए आपकी वेब डिजाइनिंग सोशल मीडिया के साथ-2 वेब संबंधी साफ्टवेयर का ज्ञान वो भी जरुरी है। अगर आप डिजिटल मीडिया मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन करना चाहते है, तो विभिन्न मार्केटिंग रणनीतियों के साथ प्रयोग करने में समय बिताना होगा । रचनात्मकता के अलावा आपके अंदर तकनीकी कौशल का होना भी जरुरी है।

Digital Journalism Me Start Up Kaise Kare?

शायद इन्ही अनुमानों को देखते हुए कई डिजिटल जर्नलिज्म स्टार्ट अप अस्तित्व में आ गए। इसमें खासतौर पर क्विंट, इन्शाॅट्स , डेली हंट द वायर, खबर लहरिया जैसे पोर्टल का उल्लेख किया जा सकता है। कंटेट और टेक्नोलाॅजी का इस तरह के वंचर्स में खास महत्व होता है। कटेंट की बात करें, तो लिखित शब्दों और वीडियों, दोनो की क्वालिटी की महत्वपूर्ण भूमिका को नजर अंदाज नही किया जा सकता है। पत्र कारिता से जुडें लगभग सभी पहलुओं को इसमें शामिल किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोगो को आकर्षित किया जा सके वेब लिंक ऐप और सोशल मीडिया के जरिए इसका व्यापक प्रसाद सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाता है। इसी के आधार पर रेवेन्यू भी डिजिटल विज्ञापनों से जुटाया जाता है।


Training

डिजिटल जर्नलिज्म में स्वयं को स्थापित करने के लिए भाषा और टेक्नोलाॅजी  देानों पर अधिकार होना जरुरी है। कापी राइटिंग एवं लेखक में प्रवाह वीडियोग्राॅफी के गुर तथा एडिटिंग के साफ्टवेयर्स पर कमांड के अतिरिक्त इंटरनेट की बारीकियों में भी प्रवीण होना इस फील्ड में सफल होने की जरुरी शर्ते है। मल्टीमीडिया, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी आदि में ट्रेंड होना आगे बढने के लिए बेहद जरुरी शर्ते कही जा सकती है। कंटेट मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स के इस क्रम में अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रायः ये कोर्सेज प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित किए जाते है। इंटरनेट से ऐसे संस्थानों के बारे में असानी से जानकारी हासिल की जा सकती है। कई विदेशी संस्थान भी ऐसे कोर्सेज पर आधारित वर्कशाप भारत में आयोजित करते है। इनमें भाग लेना उपयोगी कहा जा सकता है। इस क्रम में फ्री आॅनलाइन डिजिटल मीडिया मार्केटिंग टेनिंग कोर्स भी किए जा सकते है।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link