Paints Technology Or Paints Industry Me Career
Kaise Banaye
लोगो मे घरो को सजाने और सवारने मे एक तरह की
कम्प्टीसन देखि जा रही है । वजह है की भारत मे पेंट्स
इंडस्ट्री 18% की दर से बढ़ रही है। पेंट्स टेक्लनोलॉजी
मे Career सवारने के Option पैदा हुए है।
Paints
Technology Or Paints Industry क्या होता?
आज लोग अपने खान-पान रहन-सहन को लेकर काफी सजग रहते
हैं।बढती आधुनिक से लोगो की जीवनशैली भी बदलाने लगी है। बढती बाजार से नये उद्योगो का जन्म हुआ। इंही उद्योगो मे से एक है पेंट उद्योग। लोगो
मे घरो को सजाने और सवारने मे एक तरह की प्रतियोगिता देखी जा रही है । यही वजह है
की यहा पेंट्स इंडस्ट्री 18% की दर से बढ रही है। विदेशी
कंपनियों के भारत मे आने से पेंट्स टेक्नोलॉजी मे कैरियर के अवसर बढे है। युवाओ की
मांग क्षेत्र मे बढने लगी है ।
बडी-बडी कंपनियां अपने उत्पादो को बेहतर बनाने और उन्हे उपभोक्ता तक पहुचाने के लिये एक बेहतर स्ट्रक्चर
चाहते है ।
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पर पेंट टेक्नोलॉजी का
कोर्स किया जा सकता है ।विज्ञान और रासायनिक विज्ञान के छात्रों में Courses को कर सकते है ।ग्रेजुएशन B.Tech In Paints Technology, B.Sc,
(Tech) Paints, B.Tech In Chemical Technology, B.Tech In Oil And Paints
Technology जैस कोर्स किया जा सकता है। देश ही नही विदेश
मे भी Oil Paints Technology की पढ़ाई के बाद करियर
बनाया जा सकता है । पेंट्स टेक्नोलॉजी मे कई पाठ्यक्रम है। पेंट्स टेक्नोलॉजी मे
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मैन्युफैक्चरिंग, Production,
Marketing, Distributing , Technical Sells And Applications के
अलावा रिसर्च के क्षेत्र मे भी बाहुत सांभावने है।
पेंट्स टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रर्मो के
स्वाभाविक रूप से तीन श्रेणियों मे बट गया है। पहली श्रेणी का आधार पाठ्यक्रम की है जिसमे बसिक साइन्स पर आधारित पाठ्यक्रम
आते है। इन पाठ्यक्रर्मो का आधार
केमिकल साइन्स की वे ब्रांच होती है जो सीधे-सीधे
केमिकल के मूल से जुड़ती है। दूसरी श्रेणी के पाठ्यक्रम सीधे-सीधे विभिन्न आधारभूत सामाग्री और प्रतिक्रिया के परीक्षण से जुड़े
हुए होते है। इन पाठ्यक्रर्मों मे प्रशिक्षण की यह
व्यवस्था पूरी तरह से कम्प्युटर आधारित होती है। इस तरह से इंजीन्यरिंग और
कम्प्युटर सब्जेक्ट के अन्तर्गत पेंट्स निर्माण और प्रयोग आदि की विभागो के
परीक्षण होते है।
आकाड़े
बोलते है
18-20 फीसदी सलना की दर से बढ़ रही है पेंट्स इंडस्ट्री
15000 प्रति मंथ इस क्षेत्र मे कमा सकते है।
इंस्टीट्यूट
Technology Research Laboratory, Kolkatta
www.irlwb.info
UDCT, Jalgaon
nmu.ac.in/udct
UICT, Mumbai
www.ictmumbai.edu.in
Harcourt Batlar Technical University, Kanpur
www.hbtu.ac.in
Jadavpur University, Kolkata
www.jaduniv.edu.in
VPRPTP Science College, Vallabh Nagar, Gujrat
www.vpscience.org
संभावनाए
10वी उत्तीण युवा पेंट्स टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।पीसीएम सब्जेक्ट के साथ ऑयल एंड पेंट्स टेक्नोलॉजी B.Tech प्रवेश लिया जा सकता है। युवा अपनी शैक्षिण योग्यता के अनुसार भी किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं ।पेंट्स उद्योग लगाकर स्वाम का प्रोफेशनल भी किया जा सकता है ।पेंट्स टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम मे पेंट्स टेक्नोलॉजी के विभिन क्षेत्र, जैसे-कच्चा माल, फॉर्मूला तैयार करना, पेंट्स का स्टडी, पेंट्स तथा सुखाने वी थोस होन के सिद्धांत, गुणक्ता नियंत्रण प्रोडक्शन संबन्धित कार्य प्रोजेक्ट के रूप मे डिजाइन, कारखानो मे प्रशिक्षण मे सेमिनार आदि को पेश किया जाता है । क्षेत्र मुझे जहा तक सैलरी की बात है, पेंट्स की बढी कंपनियां मे 15 हजार रूपये महीने की सैलरी से सुरुआत कर आप लाखो रूपये तक कमा सकते हैं ।अनुभव के आधार पर पेंट्स विज्ञापनदाता बैंकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link