Blackberry DTEK 50 And BB DTEK 60 Ke Review, Specifications
कनाडा की मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए है ।इनके बारे में कितना जानते है आप
👉Blackberry dtek 50 Review And BB dtek60 Review
Blackberry ने भारतीय बाजार में अपने दो नए Android Smart Phone DTEK 50 और DTEK 60 के साथ वापसी की है ।
👉Blackberry DTEK 50 Price In India And Review
ब्लैकबेरी डीटीईके 50 मॉडल की कीमत 21,990 रूपये रखी गई है, ब्लैकबेरी डीटीईके-50 5.2 इंच सक्रिन साइज वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 3GB का RAM दिया गया है और इसकी Memory को 2 TV तक बढाया जा सकता है । इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा बैटरी 2,610 एमएएच की है ।
👉Blackberry DTEK 60 Price In India And Review
जबकि डीटीईके 60 की कीमत 46,990 रूपये है । ब्लैकबेरी के दूसरे स्मार्टफोन डीटीईके 60 की स्क्रीन साइज 5.5 इंच है, रैम 4जीबी का रखा गया है और बैट्री 3,000 एमएएच दी गई है । कैमरे की बात करें,तो इस मॉडल में रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है । इसमें फिंगर प्रिंटस्कैनर भी दिया गया है ।
खामियां
एप्पल फोन आने के बाद ब्लैकबेरी की डिमांड घटी है । देखना होगा कितना पसंद आएगा ।
खूबियां
सेट की बैटरी और कैमरा दमदार है । 2 टीबी का रैम भी पॉवरफुल है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link