Wellness Management Or Wellness Industry Me Career Kaise Banaye?
🙋Hello Guys आपको इस Blog में यह Topic पढने को मिलेगें।
👇 Fitness And Wellness Career Description Aur Meaning Ke Bare Mein
👇 Wellness Career Institute Of Education
👇 Wellness Career Ke Survey
👇 Wellness Career Opportunities Ke Bare Mein
🙇Fitness And Wellness Career Description Aur Meaning Ke Bare Mein
🖎2020 तक Indian Wellness Industry में तीस लाख से भी अधिक नौकरीयां होगी। ऐसे में अगर आप इस Industry का हिस्सा बनना चाहते है, तो अब देर मत कीजिए। महिला हो या पुरुस, आजकल हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है। हर कोई लुक को लेकर काफि जागरूक है। ऐसे में लोग पैसे खर्च करने में भी पिछे नही रहते है।
देश में Wellness Industry ने काफि तेजी से अपना प्रसार किया है। पिछले कुछ सालो में भारत में Wellness Industry 90 हजार करोड से ज्यादा की हो गयी है। अगर आप भी इस फिल्ड में Career बनाना चाहते है, तो यहां कई मौके है। इस क्षेत्र में Skin Care Specialist, Beautician, Fitness And Wellness Trainer, Fitness And Yoga Teacher, Life Coach या Personal Branding, Image Except के रूप में ढेर सारे मौके है। बिमारियों के उपचार के Counsellors और Therapist की मांग भी दिन-ब-दिन बढ रही है।
Wellness के अन्तर्गत Food And Beverage, Hair And Skin Care और सभी प्रकार की Therapies आती है। बिते कुछ सोलों में , स्पा, सैलुन की Growth Rate करीब 35 फिसदी बढी है। Cosmetic Treatment और Permanent Make-up Treatment कराने वालो की संख्या भी बढी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 तक Indian Wellness Industry में तीन करोड से ज्यादा नौकरीयां आयेगी। अगर आप भी इस Industry का हिस्सा बनना चाहते है, तो बतौर Esthetician(जिसे प्रकृति कि सुन्दरता और कला का विशेषज्ञ हो) इस फिल्ड में कदम रख सकते है। Esthetician ऐसे Professionals होते है, जो Customers की जरूरत के हिसाब से Skin Care Treatment कराते है। ये Dermatology के सहयोग से या स्वतंत्र रूप से नाखुन से लेकर बालो तक की Treat करने में दक्षता रखते है। Surgical Opration, Radiation के बाद मरीजो को किस तरह के Skin Treatment की जरूरत होती है, उनके लिए कौन-सा Beauty Care Product अच्छा रहेगा, यह सुझाव भी Esthetician ही देते है। इस फिल्ड में आने के इच्छुक Students के पास Cosmetology, Fashion Styling और Beauty Care की Graduate Degree होना जरूरी है। Wellness Industry से जुडने के लिए 3 से 6 Months के Short Terms Course कर सकते है।
प्रमुख Courses में Advanced Diploma In Cosmetology, Diploma In Beauty Culture और Certificate Course In Skin Care शामिल है। Course करने के बाद किसी भी प्राइवेट फर्म में बतौर Esthetician काम कर सकते है। Freelancer के रूप मे या फिर खुद Skin या Cosmetology Clinics शुरू कर सकते है। Esthetician के लिए Health के साथ-साथ Beauty Industry में भी अच्छी संम्भावनायें है।
🏫Wellness Career Institute Of Education
Shahnaz Herbal International Beauty Academy, New Delhi www.shahnazinstitute.in
VLCC Institute
Habib Hair Academy
Women's Technical Training Institute, New Delhi
Dr. Dharmambal Government Polytechnic For Woman, Chennai
👉Wellness Career Ke Survey
30 लाख से अधिक नौकरीयो आयेगी 2020 तक Wellness के क्षेत्र में।
90000 करोड पार पहुच गई है भारत में Wellness Industry.
बिते कुछ वर्षो में स्पा, सैलुन की Growth Rate भी करीब 35 फिसदी तक बढी है।
👉Wellness Career Opportunities Ke Bare Mein
इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए Communication Skill अच्छा होना जरूरी है। अत्मविश्वास और अपनी बात को मजबुती के साथ रखने का हुनर आपको इस क्षेत्र में तरक्की दिला सकता है। इसके अलावा Professional को Clients की जरूरतो का ध्यान रखना उनके प्रति संम्वेदनशील रहना आना चाहीए। Beauty Trade, Fashion Sense, Fashion और Beauty Technology का ज्ञान भी बडे Platform देता है। Corporate या Service Sector में जिस तरह से Makeover या Personal Grooming का Trade बढ रहा है, उसे देखते हुए इसमे बेहतरीन Career की संम्भावना है। शुरुआत में सैलुन, फिटनेश क्लब, स्पा, रिसॉर्ट आदि में काम का अनुभव हासिल कर सकते है।
It's great blogger
जवाब देंहटाएं