Criminology And Penology Me Career Kaise Banaye In Hindi
💁Topic जो आपको इस blog में पढने के लिए मिलेगे।
👇Criminology Hota Kya Hain?
👇Criminology Ka Work Kya Hota Hain?
👇Criminology Degree Career Options And Course
👇Criminology Career Skills
👇Criminology Career Institute Of Education
👇Criminology Career Salary In India
👇Criminology Degree Career Opportunities
Offence समझे और Criminal को पकडे
🖎आज जहा देखो अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. Offence करने के बाद Criminal को पकड़वाना कई बार काफी मुश्किल होता हैं. अपराध बढे न, इसके लिए अपराधियों को काबू में करना भी जरुरी होता हैं. इसके कई उपाय भी किये गए हैं. Criminals को काबू में करना भी जरुरी हैं. इसके कई उपाय भी किये गए हैं.
इन्ही उपायो में एक है 'Criminology' यानि Offence Science. इसका सीधा संम्बध Criminal Events से होता है। Crime की Investigation कर Criminals तक पहुचना, एक रोमांचक Career साबित हो सकता है। यदि आपकी दिलचस्पी इस क्षेत्र मे है ,तो Criminology का क्षेत्र आपके लिये ही है।
🙇Criminology Hota Kya Hain?
Crime, Criminal, अपराधिक स्वभाव Criminals केे सुधार का Scientist Study, Criminal Science के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अन्तर्गत Crime केे प्रति Society का रवैया उसके Reason, Results, Type और Crime की Prevention (राेकथाम) का Study किया जाता है।
🙇Criminology Ka Work Kya Hota Hain?
👉Criminology Degree Career Options And Course
इस क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए विज्ञान वर्ग से Intermediate पास होना अनिवार्य है। Criminology में B.A या B.Sc या फिर Cyber Crime कार्यक्रम में Intermediate Pass Out Students Entry ले सकते है। इसकी अवधि तीन साल कि होती है। Criminology में Master Degree दो सालो में प्राप्त की जा सकती है। Pre-Bachelor जैसे M.A या LLM में प्रवेश के लिए किसी प्रशिक्षित संस्थान या काॅलेज से इस क्षेत्र में Bachelor कि Degree होना अनिवार्य है। Bachelor कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई भी विशेष प्रकार की प्रवेश परीक्षा सुनिश्चित नही है। कुछ Agencies इसके लिए Certificate Course कराती है। भारत में भी कुछ University और Institute Degree और Diploma Program करा रहे है। कुछ Agencies द्वारा 6 महिने की अवधि के लिए प्रमाणपत्र पाटयक्रम की पेशकश कि जाती है।
🙇Criminology Career Skills
इसमे Career बनाने के लिए आपके अन्दर मानव व्यवहार और आचरण की अच्छी समझ होनी चाहिए। Crime Science बनाने के लिए आपका Background Social Science, Psychology, Criminology में हो, तो Course करने मे आसानी होती है।इसके साथ ही Logic और व्यवहारीक सोच ,टीम भावना के साथ काम करने की आदत यानि टीम वर्क होना चाहिए। हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना और दुरदर्शी हाेना जरूरी है।
🏫Criminology Career Institute Of Education
1. LNJN National Institute Of Criminology And Forensic Science, Delhi
www.nicfs.nic.in
2. Karnataka University Dharvad, Karnataka
www.kud.ac.in
3. Dr. Harisingh Gaur University, Sagar, Madhy Pradesh
www.dhsgsu.ac.in
4. Gujarat Forensic Sciences University, Gujarat
www.gfsu.edu.in
5. University Of Madras, Tamilnadu
www.unom.ac.in
🤑Criminology Career Salary In India
20-25 हजार रूपये प्रत्येक Months में Salary मिलती है।
50-60 हजार रूपये प्रत्येक Months Experience अनुभवी Criminologist कमाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link