Andoid Mobile Me Kaise Apps Ka Clone Taiyar Kare Ya Apps Ka Dublicate Kaise Taiyar Kare??
क्लोन बनाकर एक साथ चलाएं दो ऐप
अगर आप एक फोन में दो
फेसबुक या टि्वटर अकाउंट नहीं चला पाते हैं, तो ‘ऐप क्लोनर’ आपकी राह आसान कर देगा।
अब एक फोन में दो ऐप का एक साथ चलाना आसान हो गया है
। गूगल प्लेस्टोर पर मुक्त में उपलब्ध ऐप क्लोनर को फोन में इंस्टॉल करने के
बाद किसी भी एप्लीकेशन का क्लोन बना सकते है ।
एक साथ दो ऐप चलाने के लिए आपको ‘ऐप क्लोनर’ इंस्टॉल करना होगा । इंस्टॉल होने के
बाद जब आप ऐप खोलेंगे तो आपको सोशल मीडिया ऐप की सूची दिखाई देती है । इसमे से जिस
ऐप का क्लोन आप बनाना चाहते है, उस पर टैप करते ही ‘ऐप क्लोनर’ स्क्रीन पर आ जाता है । ‘ऐप क्लोनर’ में एक-एक करके सभी ऐप पर टैप करके उनके
क्लोन तैयार किए जा सकते है । क्लोनर ऐप से तैयार किया गया डुप्लीकेट ऐप असली
ऐप की तरह दिखाई देता है, लेकिन उसकी पहचान के लिए यूजर अपने
मन मुताबिक आइकन का रंद बदल सकता है । नाम बदलने का विकल्प ‘ऐप क्लोनर’ में ऐप चुनने के दौरान सबसे ऊपर मिलेगा
। इसके नीचे ‘चेंज आइकन कलर’ का विकल्प
होगा, जिस पर टैप करके यूजर क्लोन ऐप को मनचाहे रंग में उसे
ढाल सकते है । क्लोन ऐप के प्रयोग के लिए उसमें लगी फोटो के पास में दिए गए ‘टिक मार्क’ के निशान पर टैप करना जरूरी होगा ।
गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद 2 Face-Multi Accounts भी सोशल मीडिया ऐप का क्लोन बनाने की सुविधा देता है । खास बात यह है कि इसमें असल ऐप से क्लोन ऐप में जाना बेहद आसान है। यूजर
को बस स्क्रीन पर ऊपर दी गई पट्टी पर टैप करना होता है । अकाउंट खुद–ब-खुद बदल जाता है । यही नही, ‘2 फेस-मल्टी
अकाउंट्स’ से तैयार क्लोन ऐप में आने वाली फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल्स गैलरी में एक अलग फोल्डर में सेव होती है,
ताकि इन्हे पहचानना आसान हो । इस एप्लीकेशन क्लोन ऐप पर पासवर्ड
सेट करने का विकल्प भी दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link