Multitasking Aur Monotasking Kya Hota Hain? Better Kya Hain Multitasking Ya Monotasking?
क्या आप भी मोबाइल, लैपटॉप पर एक साथ कई काम करते है?
तो इस आदत को छोड दे। एक समय मे एक ही काम करें ।
जमाना तेजी से बदल रहा है। लोगों की
जीवन शैली और उनकी सोच बदल रही है।उनके जीने उठने बैठने काम करने का अंदाज बदल रहा
है। लोग अब अपनी जिदंगी से तनाव दूर करना चाहते हैं। ऐसे मे अब ज्यादातर लोग खासकर
युवा वर्ग Multitasking से Monotasking को तवज्जो (अहमीयत) दे रहे हैं।
मोनोटास्किंग यानी एक समय मे एक ही काम
करना। उससे पहले अधिकतर लोग एक समय मे मल्टीटास्क करना पंसद करते थे। मल्टीटास्क यानि एक समय मे तीन से चार काम कर लेना ।
एक अध्ययन के अनुसार, जब
आप एक काम को छोडकर दूसरा दूसरे को छोडकर तीसरा करते हैं, तो
इससे दिन समाप्त होते-2 मस्तिष्क एवं तंत्रिका संबंधि सभी
स्त्रोतों का इस्तेमाल बुरी तरीके से कर चुके होते है। अततः थकान महसूस होती है।
आप भी खाना खाते समय फोन या महत्वपूर्ण फाइलो मे लगे रहते है। घर या आफिस के कामा
के बीच मे सोशल मीडिया से प्रभावित होते है, तो इस आदत को
छोड दे और एक बार मे कोई एक काम करने मे ही ध्यान लगाए
जो लोग मल्टीटास्क करते है, वे इस बात से जरुर सहमत होगें कि सह माननसिक और शारीरिक रुप से थकाता है।
इस स्थिति मे पसंदीदा काम करने की भी इच्छा शक्ति नही बचती। अध्ययन दर्शाता है कि
मल्टीटास्क आपकी प्रोडक्टिविटी का 40 प्रतिशत तक कम कर देता
है। एक काम के दौरान दूसरे काम को करने से लय गति कम होति है, ध्यान भी भटकता है। ऐसे में आप भी कोई भी काम ठीक तरीके से नही कर पातेे
है। बेेहतर परिणाम पाने के लिए मोनोटास्क से बेेहतर और कुछ नही। मोनोटास्किग आपकी सभी शारीरिक और मानसिक क्षमता एवं उर्जा को सिर्फ एक ही काम के प्रति फोकस करने
मे मदद करता है। इंसान का दिमाक एक बार में कई कार्यो को करने के लिण् न्ही बनना
है। हालांकि कई लोगो का मानना है की वे एक समय में कई
काम करके समय बचाते है, बेहतर परफार्म करते है, लेकिन हकिकत में ऐसा होता नही । किसी न किसी काम मे कुछ न कुछ ख्खामी
गडबडिया और अक्षमता नजर आ ही जाती है। उस काम को तनाव की तरफ धकेलते है। जबकि
मोनोटास्किंग में न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि काम
जल्दी पूरा होता है,और इससे सीखने-समझने की क्षमता भी सुधरती
है। मोनोटास्किंग में यदि किसी एक कार्य को ध्यानपूर्वक और एकाग्रता से किया जाए,
तो लाभ अवश्य मिलता है।
बढता
है आत्मविश्वास
Location:India
India
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link