Jyotis Vidya Me Career Kaise Banaye
Astrology Kya Hota Hain?
जोतिष मे कैरियर सुनेन मे भले ही आपको थोडा अजीब लगे, लेकिन पिछले कुछ सालो से इस क्षेत्र मे काफ़ी स्कोप बढा है। यदि आपकी रूची फ्यूचर के रहस्यो को जानने मे है, तो इसमे करियर के लिए बनाकर खुद भी अपना भविष्य सवार सकते है।
फ्यूचर अपने समय पर आयेगा, पर समय से पहले भविष्य मे जब झांकना हो, तो क्या करे? भले ही विज्ञान इस विषय मे कुछ न बात बताए, मगर ज्योतिष शास्त्र मे भविष्य मे झांकना की पहेली को सुलझाया है।
आपके जीवन मे क्या और कब क्या घटित होने वाला है, यह सब आपकी कुंडली और हस्तरेखा मे वर्णित है और इसे जांनते हैं ज्योतिष के माध्यम से। ज्योतिष शास्त्र अंध-विश्वाश नही, विश्वास का नाम ह।. यह हमारे ऋषि-मुनियो द्वार प्राप्त एक ज्ञान है, जो पुरी तरह से ग्राहो की गणितीयों गणना आधारित है। ग्रह की सटीक गणना करके भविष्य के बारे मे बहुत सारी बाते बताई जा सकती है।
भले ही कोई यह कहे की उसे ज्योतिष विद्या मे विश्वास नहीं है,लेकिन कोई भी शुभ कार्य करने से पहले वे ज्योतिष की सलाह जरूर लेते है। चाहे वे राजनीती से जूडे लोग हो या फिल्मी व कार्पोरेट जगत के लोग। यही वजह है की पिछले कुछ सालो मे इस क्षेत्र मे काफी स्कोप बढा है। पार्ट या फुल टाइम करियर के तौर पर आप भी क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते हैं। खगोल विज्ञान के जानकार बताते है, अब न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर लोग अपना फ्यूचर जानने के लिये उत्सुक रहते हैं, बल्की कई कॉर्पोरेट घराने भी कर्मचारी नियुक्त से पहली उसकी जन्मपत्री मिलाते है की आगे चलकर वह कंपनी के लिए कितना फायदेमंद रहेगा। सच तो यह है ज्योतिष एक विचित्र सब्जेक्ट है।
इसकी परिभाषा को सीमित शब्दो मे नही बताया जा सकता है। संक्षिप्त रूप से यही कहा जा सकता है की खगोल विज्ञान आकाशीय पिंडो और संसारिक घटनाओ के बीच संबंधो का अध्ययन है, जिसमे समस्त संस्कार और पारायण आते है। एक तरह से काहे, तो ज्योतिष फ्यूचर का दर्पण है। वैसे देखे तो भारत मे पढ़े-लिखे ज्ञानी ज्योतिषीयो का अभाव है। कुछ टोटे को के अधार पर दुकान चलाने वाले लोग ज्योतिष को बदनाम कर रहे है।
इसलिये इस क्षेत्र मे पढ़े-लिखे ज्योतिष की मांग। यदि आपकी रूची फ्यूचर के रहस्यो को जानने या धार्मिक कर्मकंडो मे है, साथ ही संस्कृत भाषा मे सहज है, भविष्य वक्ता, पुजारी, कर्मकांडी आदि के रूप मे कैरियर बना सकते है। इस क्षेत्र मे करियर बनाने के लिये किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन इन एस्ट्रोनॉमी और पीजी मे ज्योतिष की पढ़ाई करना अनिवार्य है। भारत मे लगभग 18 यूनिवर्सिटी है, जो ज्योतिष की पढ़ाई करा रहे है। कई निजी इंस्टीट्यूट डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करवा रहे है। अब ज्योतिष मे स्पेशलिस्ट हासिल करके न सिर्फ अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्की अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते है।
Akade Bolte Hain
70-80%Tak Log
Kisi N Kisi Tarah Se Jyotis Ki Vidhao Se Jude Hua Hain.
5 Salo Me Badhi
Hain Jyotis Professionals Ki Sankhya
Jyotis Vaidik
Kal Se Prachalit Hain,Jo Lagbhag 50000 Varsh Purana Hain.
Main Institute Of Education
Shri Lal
Bahadur Shastri Rastriy Sanskrit, Vidyapith, Delhi
www.slbsrsv.ac.in
Jaipur
University Jaipur
www.jnujaipur.ac.in
Bananas Hindu
University, Varanasi
www.bhu.ac.in
Dev Sanskrit
University, Haridwar
www.dsvv.ac.in
Himanchal
Pradesh University, Simla
www.hpuniv.nic.in
Punjab
University, Chandigarh
www.puchd.ac.in
Dhan Aur Reputation Ki Kami Nahi Hain
वैसे तो यह विद्या पुरानी है, पर आधुनिक युग पर हावी हो रही है। मॉडर्न, नामकरण, विवाह के अलाव नौकरी की जॉइनिंग तक ज्योतिष की सलाह से ही की जाती है। राजनीती, फिल्मी या कॉर्पोरेट जगत मे हर नया कार्य ज्योतिष के माध्यम से होती है। इस क्षेत्र मे कमाई की कोई सिमा नहीं है। आपके ज्ञान पर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते है। तो वह महीने मे लाखो रूपये कमा सकता है। अगर आप है इस क्षेत्र अच्छी तरह स्थापित हो गये, फिर आपको आमदनी की चिंता नही होगी। ज्योतिष शिक्षिक, ज्योति आचार्य, कर्मकांड के रूप मे स्थापित हो सकती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link