अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-02-02

dance me apna career kaise banaye | dance me career kaise banaye in hindi | career opportunities | career options | Salary

डांस में करियर कैसे बनाये या डांस में करियर कैसे बनाएं 


Modern And Western Dance Kya Hota Hain?

आधुनिक परिभाषा मे मॉडर्न और वेस्टर्न डांस खुब चलन है। मॉडर्न डांस को लेकर बॉलीवुड मे इस नया प्रयोग किये जा रहे है। यही वजह है की युवा क्षेत्र मे करियर तलाश रहे है।

अगर आपके कदम फिल्मी गाने और डांस रियलिटी शो मे हो रहे परफॉर्मेंस को देखकर थिरकने लगते है, तो आप बेफिक्र से डांसिंग कला मे अपने करियर को नया आयाम दे सकते है। 'DID', 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए' जैस डांस रियलिटी शो और वीडियो एलबम ने कलाकरो को एक बड़ा मंच प्रदान किया है। करियर की असीम संभावनाए देखकर युवा मॉडर्न डांस मे करियर बनाने के लिये आगे आ रहे है।

नृत्य कला सादियो से भारतीय परम्परा का हिस्सा रही है। नृत्य एक ऐसा भाव है, जो बिन बोले ही सब कुछ बया कर देता है। 
प्राचीन काल से ही नृत्य भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रही है। भारत मे डांस के विभिन्न रूप है। लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की गरिमा हमेशा से निगरानी रही है। हां यू कहे की ये नृत्य का पहला सोपन भी है, जिनका एक लंबा इतिहास रहा है, शास्त्रीय नृत्य मे भरतनाट्यम, कथकली, मणिपुरी, कथक, कुचिपुडी, ओडिसा इत्यादी आते है। आधुनिक परिवेश मे मॉडर्न और वेस्टर्न डांस खुब चलन मे है। बैले डांस, सालसा, जैज, हिप-हॉप, हैप्पींग, बाल-रूम डांस, ब्रेक डांस डिस्को, रशियन डांस और ओपेरा जैसे आधुनिक पश्चत्या डांस से युवको को ढेरो ऑप्शन मिल जाते रहे है।

जिसमे वह अपने हाथ आजमा सकता है। मॉडर्न से बॉलीवुड मे नए प्रयोग किये जा रहे है, जिसके चलते है कमाई के ढेरो सारे विकल्प भी पैदा हो रहे है। नृत्य मे पारंपरिक व्यक्ति के लिए नृत्य उद्योग मे ढेरो मौका है। डांस टीचर बनाकर स्कूल या कॉलेज मे कार्यरत हो सकते है। कोरियोग्राफी बन सकते है। एक कोरियोग्राफी फिल्म, टेलीविजन, स्टेज, वीडियो, संगीत से लेकर रियलिटी शो मे कम कर पैसा और शोहरत दोनों कमा सकते है। इसके अलावा किसी भी म्यूजिकल थ्रेटर कंपनी मे पर्सनल इंस्ट्रक्टर के रूप मे जॉब्स पा सकते है। फिल्मी गानो मे बैकग्राउंड डांसर भी एक अच्छे विकल्प हैं। नृत्य के कर्ज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की  माता-पिता अब 5-6 साल की उमर से ही बच्चों को नृत्य की कलाए सीखाने के लिये डांसिंग क्लासेज मे भी भेज रहे है।नृत्य मे निपूर्ण होने के लिए घंटो और निरंतर कढ़ी मेहनत की जरूरत होती है। ऐसे मे आपको दिलो-दिमाक से एकाग्र होना पड़ता है। तब जाकर सफलता का मुकाम हासिल होता है। नृत्य की दुनिया मे प्रसिद्ध नृत्य गुरु भी इसी दौर से गुजरे है।

आकडे बोलते है


30 हजार रुपये प्रत्येक महीने से अधिक कमा सकते है।

5 सालो मे इस क्षेत्र मे और बढ़ेगी रुचि

Main Institute Of Education 


Gangharv University, New Delhi
www.gandharvama-havidyalayannewdelhi.org

Dance Smith,Greater Kailash, New Delhi
www.dancesmith.in

Saraswati Music College, Allahabad, U.P
www.saraswatimusiccollege.org

The Dance Academy, Mumbai
www.shiamak.com

Terence Luis Academy, Mumbai
www.terencelewis.com

Bharatiy Vidya Bhavan, Mumbai
www.bhavankarnataka.com

Desh Hi Nahi, Foreign Me Bhi Mauke Ki Kami Nahi


सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है, इसलिये डांस की दुनिया मे डाइरी और लगन की आवश्यकता एक कलाकार को सदैव पड़ती है। डांस को करियर के रूप मे अपनाने वाले कलाकरो के लिये कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। डांस मे बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी इत्यादि भी कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न नाटक शास्त्रो मे प्रमाणपत्र, डिम्लोमा कोर्स भी कर सकते है।

Salary

 डांस इंडस्ट्री मे कमाई आपकी मेहनत पर निर्भर करती है।शुरुआती दौर मे आप हर महीने 8-10 हजार रूपये कमा सकते है। दो से तीन साल के अनुभव मे आपकी आय 30000 रूपये तक पहुँच सकती है। इसके अलावा निजी नृत्य अकादमी खोलकर आप लाखो रूपये कमा सकते है। इतना ही नहीं इस पेशे मे कलाकर को घंटे के हिसाब से पैसा कमा सकते है। विदेश मे शो करने पर आप की आय की कोई सीमा नहीं है।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link