अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-02-04

Telephonic Interview Kya Hain? Question And Answer Tips For Fresher

Telephonic Interview In Hindi

 

Telephonic interview kya hota hai?टेलिफोनिक इंटरव्यू क्या है?

Telephonic Interview Company के लिए तो फायदेमंद होता ही हैउम्‍मीदवारों के लिए भी सुविधाजनक है। ऐसे में इसके तौर-तरीकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

 



Interview भले ही Telephonic होफिर भी अपने Resume को बेहतर ढंग से जांचपरख लें। उसमें योग्‍यता और उपलब्धियों के बारे में अपने जो भी बताया हैउस पर अच्‍छी तरह ध्‍यान दें। अपने Subject से Related Knowledge को दुरूस्‍त रखें साथ ही Job की प्रकृति के बारे में सभी आवश्‍यक Knowledge जुटा लें।

 Bio-Data और कार्यक्षेत्र के बाद बात आती है उस Company की। Interview के लिए Company से जुडे Questions भी अच्‍छी तरह से Ready कर ले। जब भी ऐसे Telephonic Interview का मौका आएतो Interview से पहले आसपास का माहौल बिल्‍कुल शांत Silent बना लें।Radio, T.V, Music System आदि को पूरी तरह से Off कर दें और किसी भी Person को आपने पास बैठने न दें । Bio-Data भी अपने सामने ही रखें।



Important things

 यदि आपको भी  कंपनी  के बारें में कुछ जानना हो,  तो पूछने में पीछे न रहें। Job प्राप्‍त करने के प्रति आशान्वित रहते हुए अंत में ‘Thanks’ कहना न भूलें। ‘Sorry’ कहे यदि किसी बात को आप ठीक से नही सुन सकेतो ‘Sorry’ कहकर उसके बारे में जानने की कोशिश करें। किसी Question के जवाब में एकदम से चुप रह जाना भी ठीक नही ।

इस तरह के Question से होता है सामना



Telephonic Interview में आम तौर पर इस तर‍ह के Question अक्‍सर पूछे ही जाते है जैसे-

आप अभी किस पद पर काम कर रहे है और उसको क्‍यो छोडना चाहते है?

ऐसे में बेहतर Answer यह हो सकता है कि अब इस पद पर रहते हुए मुझे कोई चुनौती भरा Task नही मिल पां रहा था। 

दूसरा सवाल यह हो सकता है कि कंपनी या संस्‍था के बारे में आप क्‍या जानते है?

इस पर जवाब हो सकता है- बहुत ज्‍यादा कुछ नही। जबकि आपके पास इसका एक बेहतर जवाब होना चाहिएजैसे आप संस्‍थान की स्‍थापना से जुडी तारीख और उसके Mission से जुडे तथ्‍य से अवगत करा सकते है।

तीसरा सवाल यह पूछा जा स‍कता है कि आपकी पिछली नौकरी के दौरान क्‍या-क्‍या दायित्‍व थे?

इस तरह के सवाल का जवाब देने के लिए आप पूरी तर‍ह आजाद होते है। अगला सवाल हो सकता है कि आप कितनी सैलरी चाहते है ? जवाब देते समय आपको व्‍यवहारिक होना चाहिए और अपेक्षित Salary के लिए निश्चित रेंज बताना बेहतर होता है।

 

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link