how to check mail read or not in hindi ya gmail email read or not in hindi
यहां हम आपको ऐसी Trick बता रहे है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका Send हुआ Main किसी ने Read है या नही । इसके साथ ही उसने कितनी देर पहले यह Mail पढा है, इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी ।
1. Whatsapp की तरह ही यहां भी आपको यहां Mail पढे जाने के बाद दो राइट टिक (Right Mark) दिखाई देंगे । इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। सबसे पहले Google Chrome पर जाएं। राइट कॉर्नर(right corner) में दिखाई देने वाले तीन डॉट (Three Dot) पर Click करें।
2. Click करने के बाद एक Window खुलेगी, जिसमे More Tool पर जाकर ‘’Extension” पर जाएं। ‘’Extension” में जाने पर सबसे नीचे ‘’Get More Extensions” लिखा हुआ दिखाई देगा । अब सर्च बार में ‘’Mail Tracker” टाइप करें।
3. यहां कई ऑप्शन नजर आएंगे, लेकिन आपको “Mailtrack For Gmail” को चुनना ही आपको ’’Add To Chrome” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब यह ‘’Extension” क्रोम में ऐड हो जाएगा।
4. इसके बाद जीमेल अकाउंट से साइन इन करना होगा। साइन इन करते ही आपको “Mailtrack’’ आपके अकाउंट से कनेक्ट हो चुका मैसेज दिखेगा । इसमें ‘’Update Permissions” पर क्लिक करें।
5. यहां आपको एक और मैसेज दिखाई देगा। अब ‘’Allow” पर क्लिक करें । अब आप कंपोज में जाए और मेल टाइप करके सेंड करें।
6. इसके बार सेंड में जाए यहां आपको कोने में एक सिंगल टिक का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही रिसीवर मेल पढ लेगा, सिंगल टिक डबल टिक में बदल जाएगा। यहां आपको दो राइट टिक के निशान दिखाई देने लगेगें। यहां आप टाइम भी देख सकते है कि आपका मैसेज SMS Messages कब पढा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link