वेस्ट मैनेजमेंट कैरियर कैसे बनाए इन हिंदी या वेस्ट मैनेजमेंट इन इंडिया के बारे में
Waste Management क्या होता है?
India में Waste की मात्रा तेजी से बढ रही है। यही वजह है कि Waste Treatment का काम बडे पैमाने पर शुरू हुआ है। Government And Non-Government स्तर पर Waste Treatment के क्षेत्र में Jobs के ढेरों अवसर है।
Waste Management के क्षेत्र
से जुडकर आप अपने साथ-साथ लाखों लोगों का कल संवार सकते है।
इस क्षेत्र से जुडकर आप अच्छा Career बनाने के साथ ही Environment को साफ रखने को साफ रखने में भी योगदान कर सकते है।
Metro City के अलावा
छोटे City में Garbage की Problem बढ रही है। Population बढने से भारी
मात्रा में घरों से Garbage निकलता है। वही, Factories से भी बडे पैमाने पर Garbage सहित Waste Material बाहर निकलते है, जिससे Environment को भारी क्षति पहुंचती
है। इसलिए Environment Pollution को कम करने के लिए Waste
Material को Recycle करना जरूरी है। इन चीजो को Recycle कर दोबारा इस्तेमाल में लाने का काम Waste Management
के अंतर्गत आता है।
आंकडे बोलते है
30% घरेलू Waste को ही भारत में अभी Recycle कर पाने की क्षमता है
05 सालों इस क्षेत्र में बढेगी संभावनाएं
Environment Pollution कम करने के लिए Waste Material को Recycle करना है ‘Waste Management‘
Waste Management
Environment प्रंबधन व Protection का एक आधार स्तंभ है।
इसके तहत Environment Science या Environment Protection से संबंधित कुछ प्रमुख क्षेत्रों में काम किया जा सकता
है। फिलहाल India में घरेलू Waste का केवल 30% प्रतशित ही Recycle करने की क्षमता है। इसमें ज्यादातर Waste Material Electronics तथा Plastic का होता है। Mumbai का धारावी, Uttar
Pradesh का मुरादाबाद और Delhi का मुंडका इसके Main केंन्द्र है।
Opportunity
जैसे-जैसे Country में Garbage की Problem बड रही है, वैसे-वैसे Waste
Management के क्षेत्र में संभावनाएं बढ रही है। Environment को बचाने और Waste का सही इस्तेमाल
करने के लिए Nation में तेजी से खुल रही Waste
Treatment Agency ने इस क्षेत्र में रोजगार के ढेरों अवसर सृजित कर दिए है। Waste Management
न सिर्फ Waste Material के दोबारा प्रयोग में लाने के बारे में जानकारी देता है, बल्कि
प्रोफेशनल्स को उस Field में स्थापित करने के लिए कई अन्य तरह की Career बनाने के लिए
प्रकृति के प्रति लगाव होना बहुत जरूरी है।
शुरू-शुरू में Students को ये सारी
चीजे अटपटी लगेगी, लेकिन जैसे-जैसे उनका मन इसमे रमता जाएगा, वे इस Profession का भरपूर मजा उठा सकेगें । यह क्षेत्र मूलत: Environment
Science और उसके आसपास ही घूमता है। इस क्षेत्र में
चुनौतियां भी कम नही है। आपको Mess में रहकर समाज को खुली हवा देनी होती है। ऐसे में आपकी
लगन ही आपको आगे ले जाती है।
Course Details
Waste Management को Environment Science के Course में एक Subject के रूप में शामिल किया गया है। इसमें तीन साल के Bachelor Course BSc / BE In Environmental Science उपलब्ध है। BSc तथा BE में प्रवेश Science Subjects सहित 10+2 के बाद मिलता है। M.S.C व M.Tech में प्रवेश Environmental Science में BSc अथवा B.Tech करने के बाद मिलता है। कुछ Institute में MPhil तथा PhD Course भी उपलब्ध है। Waste Management में One Years PG Diploma Course भी किया जा सकता है ।
Main Institute
Indian Institute Of
Environmental Management,Mumbai
international institute
of waste management bhopal
iiwm.in
Ram Manohar Lohia Avadh
Vishwavidyalaya Faizabad
Guru Jambheshwar
University Hisar
Rajasthan University
Jaipur
Indraprastha University
New Delhi
Salary
शुरूआत में 20 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह Salary मिल जाती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link