(BME) Biomedical Engineering
(BME) Biomedical Engineering Me Career Kaise Banaye?
वर्तमान समय मे मेडिकल के क्षेत्र मे आए दीन कोई न कोई आधुनिक तकनिक और उपकरणो का प्रयोग हो रहा है। ऐसे मे समय रहते जटील प्रक्रिया को सुलझा लेने मे आसानी होती है। हालांकि, इन उपकरणो को संचालित करने से पहले उनकी अच्छी तरह से जांच करना, मानव शरीर के क्रियाकलापो और इन उपकरणो का प्रभाव समझना आसान काम नही है। ऐसे मे इंजीनियरिंग की एक अलगा शाखा, इन चिजो पर ध्यान केन्द्रित करती है। इस शाखा को ही 'बायोमेडिकल इंजीनियरिंग' (बीएमई) कहते है। इससे संबन्धित कार्यो को अंजाम देने वाले पेशेवरों को ही बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का क्षेत्र उन लोगो के लिए है, जो चिकित्सा और स्वास्थ्य मे रूची रखते है।
Biomedical Engineering Kya Hota Hain?
तकनीकी भाषा मे कहे, तो बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की एक ऐसी शाखा है। जिसमे मेडिकल एप्लीकेशंस, विभिन्न इलाजो या डायग्नोस्टिक्स टेक्नोलॉजी के विकास और रिसर्च के लिये इंजीनियरिंग सिद्धांतों की मदद ली जाती है। बायोमेडिकल इंजीनियर का कार्य मेडिकल संबंधी उपकरणो की देखभाल और उनके सही तरह से कार्य करने संबन्धित होता है। बीएमई एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमे विशेषज्ञ इंजीनियरिंग और जीवन विज्ञान के सिद्धांत को प्रयोग मे लाते है।
Kai Branchs Hain Isaki
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग मे कई उप-श्रेणी होती है, जिसमे से किसी एक मे विशेषज्ञ प्राप्त कर सकते है। इसमे Bio Instrumentation, Bio materials, Cellular, Tissue And Genetics Engineering, Clinic Engineering, Medical Imaging, Orthopedic Bioengineering, Rihainbilitation Engineering आदि शामिल है।
Kary Me Kya Shamil
बायोमेडिकल इंजीनियर्स को मेडिकल डिवाइस पर रिसर्च करने, टेस्टिंग और मूल्यांकन संबन्धित कार्य करना होता है। अस्पताल और मेडिकल सेंटर के लिये न्यू बायोमेडिकल समानो की ख़रीदारी भी करनी पड़ती है।
Biomedical Engineers
Medical Devices, Supports Medicine, Stem Cell Research, Bio marks, Gino mix,
Nanotechnology आदी क्षेत्रो मे विशेषज्ञ प्राप्त करने कार्य कर सकते है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग संबन्धित परियोजनाएं मे कृत्रिम अंग Prosthetic limbs. कंप्यूटर की सहायता से होनी वाली मेडिकल संबन्धित क्रियाये और इलाज, सूचना साइंस और मेडिकल इमेजिंग शामिल होते है ।
Educational (Shaikshik) Eligibility
इससे संबन्धित पाठ्यक्रम करने के लिए छात्र को विज्ञान स्ट्रीम मे 10+2 होना जरूरी है। बायोमेडिकल इंजीनियर्स को इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी मे बैचलर की डिग्री चाहिये होती है। ज्यादातर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग संबन्धित नौकरी के लिये बायोमेडिकल इंजीनियरिंग मे मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है।
आजकल कुछ इंस्टीट्यूट ने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग मे बैचलर लेवल का B.Tech पाठयक्रम शूरू किया है।इसमे क्लीनिकल संबंधी कोर्स भी करना पड़ता है। मेडिकल क्षेत्र मे रिसर्च करना चाहते है, तो बायोमेडिकल मे MPhil (Master of Philosoph) या PHD(Doctor of Philosophy) कर सकते है।
Salary Package
20-25 हजार रुपये प्रत्येक महीने शुरुआत मे मिल सकती है।
25-35 हजार रुपये एक प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक सैलरी देता है।
Main Institute Of Education
Indian
Institute Of Technology, Bombe
www.iitb.ac.in
Indian
Institute Of Technology, Delhi
www.iitd.ac.in
Indian
Institute Of Technology, Ruraki
www.iitr.ac.in
Amiti
University, Noida
www.amity.edu
All India
Institute Of Medical Sciences, New Delhi
www.aiims.edu
Rojgar Ki Opportunity
इस क्षेत्र मे रोजगार की कोई कमी नही है। बायोमेडिकल इंजीनियर्स अस्पताल, नर्सिंग होम, रिसर्च लैब्स; मेडिसिन बनाने वाली कंपनियां और हेल्थकेयर कंपनी मे रोजगार पा सकते है। विदेशी मे भी बायोमेडिकल इंजीनियर्स की मांग बड़ रही है। इसके अलावा बायोमेडिकल इंजीनियर्स प्रोडक्ट्स टेस्टिंग, डिजाइनिंग, चिकित्सकी उपकरणो के उपयोग, उनकी देखरेख और रिसर्च संबन्धित कार्य आदि काम करते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link