wifi password recovery in hindi
वाई-फाई(WiFi) पासवर्ड का रिकवर कैसे करे या वाईफाई का password रिकवर करने का तरीका टिप्स इन हिन्दी
अगर आप अपने WiFi का
पासवर्ड भूल(Forgotten) गए है, तो परेशान होने की जरूरत नही है । एक ट्रिक(Trick) अपनाकर आप उसे रिकवर (Recover) कर सकते
है।
वाई-फाई का पासवर्ड रोज इस्तेमाल नही होता है। ऐसे में कभी आप कंप्यूटर(Computer) या मोबाइल(Mobile) को अपडेट( Update ) करने के बाद दोबारा वाई-फाई से कनेक्ट(Connect) करते है, तो पासवर्ड याद नही आता है । इस कारण वायरलेस राउटर (Wireless router) को रीसेट(Reset) करना मजबूरी बन जाती है। अगर आप भी ऐसी परिस्थित में फंस चुके है, तो इन टिप्स(Tips) के जरिए आप वाई-फाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते है।
पासवर्ड रिकवर करने के लिए किसी दूसरे कंप्यूटर में Wi-Fi Password Revealer डाउनलोड कर लें। अब इसे पेनड्राइव में लेकर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें। इंस्टॉलेशन खत्म हो जाने के बाद इस प्रोग्राम को रन करें। अब आप आसपास मौजूद सभी वाई-फाई नेटवर्क(Network) को देख पाएगे, साथ ही आपको उनका पासवर्ड भी दिखाई देगा। आपको इस प्रोग्राम को चलाने के अलावा कुछ और नही करना।
इसके आलावा आप बिना किसी थर्ड
पार्टी सॉफ्टवेयर(Third Party Software) के भी पासवर्ड
जान सकते है। इसके लिए वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर लें। फिर Start>
Control Panel>Network And Sharing Center में जाएं। windows 8 कंप्यूटरपर आप windows keys + c टैप कर सकते है । इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और network and sharing center खोजें। यहां लेफ्ट साइड बार में चेंज एडैप्टर सेटिंग्स(The
Change adapter settings) पर क्लिक करें।
आप जिस वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है, उस पर राइट क्लिक करें, फिर स्टेटस पर क्लिक करें। यहां आपको वासरेल प्रॉपर्टीज(Wireless Properties) का ऑप्शन (Option) दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद सिक्योरिटी टैब(Security tab) पर क्लिक करें। अब आप वाई-फाई नेटवर्क का नाम और छिपा हुआ पासवर्ड देख पाएंगे। शो कैरेक्टर्स(Show characters) पर चेक करने से आपका सेव किया हुआ पासवर्ड दिखने लगेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link