आपके स्वास्थ(Health) पर नजर रखेगा फिट बैंड(Fit Band)
जेब्रानिक्स (Zebronics) ने
जेब फिट-100 नामक Band Launch किया है, जो 24
घंटे आपके स्वास्थ पर नजर रखेगा । यह बैंड आपके स्वास्थ को लेकर आपके खाने,सोने,
चलने की मॉनीटरिंग(Monitoring) करेगा। इसमें ओएलईडी(oled) डिस्प्ले(Display)
भी है, जो ब्लूटूथ(Bluetooth) के माध्यम से आपके फोन(Phone) से जुडी रहती है। बैंड आपको फोन कॉल्स/एसएमएस (Calls/SMS) के लिए भी एलर्ट(Alert) करता है, साथ ही WhatsApp एवं Messager जैसे Apps को भी सपोर्ट(Support) करता है।
इससे आप फोन(Phone) का कैमरा(Camera) कंट्रोल(Control) कर सकते
है।
एलईडी(LED) भी, स्पीकर(Speaker) भी
एम्ब्रेन(Ambrane Speaker) इंडिया ने ‘बीटी 6000’ नाम का टच लैम्प स्पीकर लॉन्च(Touch Lamp Speaker Launch) किया है, जिसे आप लैम्प और स्पीकर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसमे
टच कंट्रोल 7 मोड एलईडी लाइट(LED Light) के
साथ 3.0 टेक्नोलॉजी(Technology) युक्त 3 आरएमएस(RMS) के स्पीकर की सुविधा है। यह स्पीकर ब्लूटूथ
के माध्यम से आपके फोन से
कनेक्ट(Connect) हो जाता है और आपको संगीत का आनंद देता
है। ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक है। इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे आप लगातार 6 घंटो तक म्यूजिक सुन
सकते है। स्पीकर में अतिरिक्त पोर्ट(Port) की भी व्यवस्था है।
जानें
http और https का अंतर
वेबसाइट(Website) के यूआरएल(Url) से पहले http या https जुडा होता है। अक्सर आप इस पर ध्यान नही
देते होगें, जो खतरनाक है। डिजिटल पेमेंट(Digital Payment) के समय, नेटबैंकिग(NetBanking) के समय
या जानकारी आदान-प्रदान करते समय http या https को देखना जरूरी है। साइबर सिक्योरिटी(Cyber Security) विशेषज्ञों के अनुसार, Digital Payment के समय http के स्थान पर से शुरू
होने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।
https वेबसाइट में s का मतलब होता है सॉकिट सिक्योर्ड लेयर(Socket Secured Layer), जो आपकी जानकारी को गुप्त रखती है। इसे
हैक(Hack) करना मुश्किल है।
गाना सुनने से पहले सेव(Save) करना बेहतर है।
Youtube, हंगामा(Hungama), सावन(Savan) जैसे म्यूजिकल प्लेटफॉर्म(Musical Platform) पर आप गानों का आनंद(Enjoy) लेते है, लेकिन क्या
आप जानते है कि इन सभी जगह आपको ऑफलाइन(Offline) गाना सेव(Save) करने की
सुविधा भी मिलती है ?
यहां आप किसी भी गाने को सुनने से पहले सेव कर
सकते है और Internet न होने की स्थिति में सुन सकते है। इससे
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग(Online
Streaming) में खर्च
होने वाला आपका इंटरनेट बचेगा, साथ ही
ऑफलाइन म्यूजिक(Music) सुनने में आपकी बैटरी भी कम खर्च होगी।
डयूअल कैमरे(Dual Camera) के
साथ 6X
हुवाई ने Honor 6X स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Gold, Silver , Gray, Blue और Rose Gold Color में मिलेगा।
मोबाइल रिव्यू (Mobile
Review)
मोबाइल निर्माता
कंपनी हुवाई ने Honor 6X Smart Phone Launch किया है, जो कई खासियतों से लैस(Lace)
है। Company का दावा है कि यह बाजार में सबसे सस्ता
डयूअल(Dual) रियर कैमरा फोन(Rear Camera Phone) है,
जिसकी कीमत 12,999 रूपये है। कंपनी ने रैम(RAm) और स्टोरेज (Stores) के हिसाब से इस स्मार्टफोन के दो
वेरिएंट लॉन्च(Launch variants) किए है। 12,999
रूपये में आपको 3G रैम(Ram) और
32GB स्टोरेज(Stores) वाले वेरिएंट की कीमत 15,999
रूपये है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले अक्टूबर में चीन(China) में लॉन्च हुआ था। Honor 6X स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा, जिनमें गोल्ड, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और रोज गोल्ड कलर शामिल है । Honor 6X में डयूअल कैमरा सेटअप है Honor 6X रियर कैमरे में एक सेंसर 12MP का है और दूसरा 2 MP
का है । यह फेस डिटेक्शन ऑटो
फोकस और एलईडी फ्लैश(LED
Flash) से लैश है। सेल्फी
के दीवानों के लिए इसमें 8 MP
का फ्रंट कैमरा है। 5.5 इंच की
डिस्प्ले वाले इस फोन की अन्य खूबियों में ऑक्टा कोर प्रोसेसर(Octa-Core Processor) शामिल है, जो एंड्रॉएड(Android) 6.0
ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। 3340 एमएएच की दमदार बैटरी से इस फोन को मजबूती
मिलती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link