Property Management
प्रॉपर्टी में रोजगार की संभावनाएं अपार
अगर आप प्रॉपर्टी
में दिलचस्पी रखते है और आपके भीतर अच्छा मार्केटिंग स्किल है, तो प्रॉपर्टी मैनेजर बनकर आप अपना भविष्य संवार सकते है।
आंकडे बोलते है.......
30 हजार रूपये
प्रतिमाह से अधिक कमा सकते है
05 सालों में बढी
है कंसल्टेंट्सकी मांग
प्रॉपर्टी उपलब्ध
कराए। प्रॉपर्टी मैनेजर प्रॉपर्टी की बारीकियां, खामियां, गुणवत्ता, खरीदने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देते है।
1.
2.
3.
4.
5.
Property Management Kya Hota Hain?
भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर
और रियल एस्टेट का क्षेत्र तेजी से बढ रहा है। घर बढ रहे है, सोसाइटी बढ रही है, साथ ही बढ रही है इस
क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं । सरकार हर परिवार को घर देना चाहती है, दूसरी तरफ सैकडो बिल्डर्स नई-नई योजनाओं के अंतर्गत घर ऑफर कर रहे है।
ऐसे में घर खरीदने में आपकी मदद करते है प्रॉपर्टी मैनेजर।
करियर विशेषज्ञों
के मुताबिक, प्रॉपर्टी मैनेजर नए जमाने का
करियर ऑप्शन है। यह क्षेत्र चुनौतियों के साथ-साथ भरपूर आर्थिक संभावनाओं वाला
क्षेत्र है। यही वजह है कि युवा इस तरह आकर्षित हो रहे है। इस क्षेत्र में करियर
बनाने के लिए उन सभी गुणों और कौशल की आवश्कता होती है, जो कि एक बिजनेश स्थापित करने के लिए जरूरी होते है। इस क्षेत्र को
बिजनेस के रूप में अपनाने वाले युवा 12वीं पास करने के बाद दूरस्थ शिक्षा के माध्यम
से इसका कोर्स कर सकते है। इंजीनियरिंग कॉलेजों से सिविल अथवा कंस्ट्रक्शन
इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की डिग्री लेकर इस क्षेत्र में जॉब कर सकते है।
प्रॉपर्टी मैनेजर्स को कंपनियों में कार्यके आधार पर सेल्स मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन एक्जीक्यूटिव
जैसे पदों पर काम करने के मौके मिलते है। जहां तक प्रॉपर्टी मैनेजरके काम की
बात है, तो एक अच्छा प्रॉपर्टी मैनेजर वह होता है, जो घर खरीदने के इच्छुक व्यक्ति की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर
बेहतर प्रॉपर्टी उपलब्ध कराए। प्रॉपर्टी मैनेजर प्रॉपर्टी की बारीकियां, खामियां, गुणवत्ता, खरीदने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देते है।
इस क्षेत्र में
छाने के लिए मार्केटिंग स्किल्स यानी खरीदार की जरूरत को समझने में निपुणता,अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और ग्राहक को प्रभावित करने की क्षमता होना
जरूरी है। इसके अलावा संबंधित स्थानीय क्षेत्र की प्रॉपर्टी संबंधी तमाम जानकारी
होना भी जरूरी है। प्रॉपर्टी दस्तावेज को समझने की क्षमता,होम
लोन और प्रॉपर्टी लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया और उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं
की जानकारी भी प्रॉपर्टी मैनेजर को होनी चाहिए। प्रॉपर्टी मैनेजर्स को कंस्ट्रक्शन
कंपनियों में सबसे ज्यादा मौके मिलते है। इसके अलावा प्रॉपर्टी बिजनेस एसोसिएट्स, प्रॉपर्टी मैनेजर फर्म्स, प्रॉपर्टी रिसर्च
एजेंसी, इंश्योरेस कंपनी आदि के द्वारा भी मौके उपलब्ध
कराए जाते है।
1.
2.
3.
4.
5.
यहां से करें कोर्स:
नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुबई
नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ रियल एस्टेट मैनेजमें, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ रियल एस्टेट, पुणे
www.iire.co.in
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ मैनेजमेंट, बंगलूरू
www.iimb.ernet.in/
इंस्टीट्यूट ऑफ
रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, लंदन
https://www.irpm.org.uk/
कदम बढाइए मौके
बहुत हैं
प्रॉपर्टी
मैनेजमेंट में अवसरों की कोई कमी नही है। आप चाहें तो कंस्ट्रक्शन कंपनियों के
साथ नौकरी कर सकते है। नौकरी के दौरान आपको 30,000
शुरूआती सैलरी मिल सकती है, जो अनुभव के साथ लाखों में
पहुच जाती है। मासिक सैलरी के अलावा आपके बोनस भी मिलता है, जो एक अच्छा खास अमाउंट होता है। इसी के साथ आपको कंसल्टेसी का काम
ग्राहक की जरूरत के हिसाब से अच्छी प्रॉपर्टी सुझाना होता है। रेसिडेंशियल या
कमर्शियल खरीदारी के लिए प्रॉपर्टी कंसल्टेट्स की मांग अब काफी बढ गई है कंसल्टेसी
अनुभव के साथ इस सेक्टर की किसी भी फील्ड में आमदनी के मौके बढते जाते है कंसल्टेसी
आप चाहे, तो पार्ट टाइम प्रॉपर्टी डीलिंग भी कर सकते
है। यह कमाई की कोई सीमा नही होती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link