अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-05-09

How Does Make Career In Property Management In Hindi-Property Management Me Career Kaise Banaye

Property Management

प्रॉपर्टी में रोजगार की संभावनाएं अपार

अगर आप प्रॉपर्टी में दिलचस्‍पी रखते है और आपके भीतर अच्‍छा मार्केटिंग स्किल हैतो प्रॉपर्टी मैनेजर बनकर आप अपना भविष्‍य संवार सकते है।

आंकडे बोलते है.......
30 हजार रूपये प्रतिमाह से अधिक कमा सकते है
05 सालों में बढी है कंसल्‍टेंट्सकी मांग


प्रॉपर्टी उपलब्‍ध कराए। प्रॉपर्टी मैनेजर प्रॉपर्टी की बारीकियांखामियांगुणवत्‍ताखरीदने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देते है।
1.
2.
3.
4.
5.

Property Management Kya Hota Hain?


भारत में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और रियल एस्‍टेट का क्षेत्र तेजी से बढ रहा है। घर बढ रहे हैसोसाइटी बढ रही हैसाथ ही बढ रही है इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं । सरकार हर परिवार को घर देना चाहती हैदूसरी तरफ सैकडो बिल्‍डर्स नई-नई योजनाओं के अंतर्गत घर ऑफर कर रहे है। ऐसे में घर खरीदने में आपकी मदद करते है प्रॉपर्टी मैनेजर।



करियर विशेषज्ञों के मुताबिकप्रॉपर्टी मैनेजर नए जमाने का करियर ऑप्‍शन है। यह क्षेत्र चुनौतियों के साथ-साथ भरपूर आर्थिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है। यही वजह है कि युवा इस तरह आकर्षित हो रहे है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन सभी गुणों और कौशल की आवश्‍कता होती हैजो कि एक बिजनेश स्‍थापित करने के लिए जरूरी होते है। इस क्षेत्र को बिजनेस के रूप में अपनाने वाले युवा 12वीं पास करने के बाद दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से इसका कोर्स कर सकते है। इंजीनियरिंग कॉलेजों से सिविल अथवा कंस्‍ट्रक्‍शन इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की डि‍ग्री लेकर इस क्षेत्र में जॉब कर सकते है। प्रॉपर्टी मैनेजर्स को कंपनियों में कार्यके आधार पर सेल्‍स मैनेजरसेल्‍स एक्‍जीक्‍यूटिवकंस्‍ट्रक्‍शन एक्‍जीक्‍यूटिव जैसे पदों पर काम  करने के मौके मिलते है। जहां तक प्रॉपर्टी मैनेजरके काम की बात हैतो एक अच्‍छा प्रॉपर्टी मैनेजर वह होता हैजो घर खरीदने के इच्‍छुक व्‍यक्ति की जरूरतों और बजट को ध्‍यान में रखकर बेहतर प्रॉपर्टी उपलब्‍ध कराए। प्रॉपर्टी मैनेजर प्रॉपर्टी की बारीकियांखामियांगुणवत्‍ताखरीदने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देते है।

इस क्षेत्र में छाने के लिए मार्केटिंग स्किल्‍स यानी खरीदार की जरूरत को समझने में निपुणता,अच्‍छी कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स और ग्राहक को प्रभावित करने की क्षमता होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित स्‍थानीय क्षेत्र की प्रॉपर्टी संबंधी तमाम जानकारी होना भी जरूरी है। प्रॉपर्टी दस्‍तावेज को समझने की क्षमता,होम लोन और प्रॉपर्टी लोन प्राप्‍त करने की प्रक्रिया और उपलब्‍ध कराने वाली संस्‍थाओं की जानकारी भी प्रॉपर्टी मैनेजर को होनी चाहिए। प्रॉपर्टी मैनेजर्स को कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियों में सबसे ज्‍यादा मौके मिलते है। इसके अलावा प्रॉपर्टी बिजनेस एसोसिएट्सप्रॉपर्टी मैनेजर फर्म्‍सप्रॉपर्टी रिसर्च एजेंसीइंश्‍योरेस कंपनी आदि के द्वारा भी मौके उपलब्‍ध कराए जाते है।
1.

2.

3.

4.

5.


यहां से करें कोर्स:



नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंस्‍ट्रक्‍शन मैनेजमेंट एंड रिसर्चमुबई


नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ रियल एस्‍टेट मैनेजमेंनई दिल्‍ली


इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ रियल एस्‍टेटपुणे

www.iire.co.in

एमिटी यूनिवर्सिटीनोएडा


नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटबंगलूरू

www.iimb.ernet.in/

इंस्‍टीट्यूट ऑफ रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी मैनेजमेंटलंदन

https://www.irpm.org.uk/


कदम बढाइए मौके बहुत हैं 


प्रॉपर्टी मैनेजमेंट में अवसरों की कोई कमी नही है। आप चाहें तो कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियों के साथ नौकरी कर सकते है। नौकरी के दौरान आपको 30,000 शुरूआती सैलरी मिल सकती हैजो अनुभव के साथ लाखों में पहुच जाती है। मासिक सैलरी के अलावा आपके बोनस भी मिलता हैजो एक अच्‍छा खास अमाउंट होता है। इसी के साथ आपको कंसल्‍टेसी का काम ग्राहक की जरूरत के हिसाब से अच्‍छी प्रॉपर्टी सुझाना होता है। रेसिडेंशियल या कमर्शियल खरीदारी के लिए प्रॉपर्टी कंसल्‍टेट्स की मांग अब काफी बढ गई है कंसल्‍टेसी अनुभव के साथ इस सेक्‍टर की किसी भी फील्‍ड में आमदनी के मौके बढते जाते है कंसल्‍टेसी आप चाहेतो पार्ट टाइम प्रॉपर्टी डीलिंग भी कर सकते है। यह कमाई की कोई सीमा नही होती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link