How Does Make Career In Yoga?
2-3 घंटे सुबह ही होता है मुख्य
काम
30,000 रूपये से शुरू होती है योग
टीचर की सैलरी
अपनी फिटनेस को लेकर हर कोई
सजग है। लोगों की फिट रहने की इसी आदत ने योग कोर्स की डिमांड काफी बढा दी है। अगर
आप भी योग में रूचि रखते है, तो इसे अपना करियर चुन सकते है।21 जून को अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस है। इस दिन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व योग करेगा। योग की
पाठशाला में लोग सेहत का पाठ पढेगे। योग के फायदों के बारे में जानेंगे। और यह सब
बताएगा कौन?? कोई और नहीं, बल्कि योग टीचर, जो
योग की एक-एक तकनीक को बारीकी से लोगों को बताता है। जाहिर है योग टीचर बनने से
पहले उस विद्या में पारंगत होना भी जरूरी है, तभी आप दूसरों को उसके बारे में बता
पाएगे। अब योग में लोंगो का भरोसा बढा है, तो करियर के लिहाज से भी इस क्षेत्र में
काफी संभावनांए दिख रही है। विश्व में योग के बढते कद को देखते हुए यह कहना गलत
नहीं होगा कि योग में अब करियर के कई विकल्प है। लोगों
की फिट रहने की आदत ने योग में करियर की नई राहें खोल दी है। यही वजह है कि युवा,
योग इंस्ट्रक्टर के रूप में करियर बना रहे है, तो कई लोग योग को पार्टटाइम काम
के तौर पर भी देखने लगे है। योग टीचर बनने का एक फायदा यह भी है कि योग की क्लासेज
ज्यादातर सुबह या शाम के समय होती है । ऐसे में पूरा दिन होता है, जिसमें बहुत
कुछ नया सीखा या किया जा सकता है। विद्यार्थी रहकर भी आप योग शिक्षक बन सकते है,
साथ ही रिसर्च भी कर सकते है। अच्छा योग शिक्षक बनने के लिए यह जरूरी है कि आपको
योग की पूरी समझा और जानकारी हो। योग में आसनों को सही तरीके से करेगें या
कराएंगे, तो वह किसी नई परेशानी को जन्म दे सकता है। एक फिटनेस ट्रेनर को फिटनेस के साथ-साथ पोषण, वेट मैनेजमेंट, स्ट्रेस
रेड्यूशन, हेल्थ रिस्क मैनेजमेंट आदि विषयों पर भी विशेष ध्यान देना होता है।
योग इंस्ट्रक्टर बनने के लिए व्यायाम की जानकारी के अलावा आपका एक अच्छा वक्ता
होना भी जरूरी है। वह इसलिए, क्योकि व्यायाम को कैसे करना है, यह सही ढंग से बता
नहीं पाएंगे, तो लोगों को समझने में दिक्कत आएगी। वैसे तो यह जरूरी नहीं है कि एक
पढा-लिखा इंसान भी अच्छा योग ट्रेनर बन सकता है। लेकिन वह आधिकारिक रूप से मान्यता
प्राप्त नहीं होगा। वह अपना सेंटर खोलकर लोगों को योग सिखा सकते है। इससे अालावा
आप फ्रीलांस योग भी सिखा सकते है1
1.
2.
3.
4.
5.
यहां से करे कोर्स
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ योगए नई दिल्ली
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
स्वामी विवेकानंद योग
अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू
भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
बिहार स्कूल ऑफ सोग, मंगेर
(बिहार)
आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
विदेशों में भी काफी अवसर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link