ऑनलाइन डोनेशन स्कैम(Online Donation Scam)
से ऐसे बचें
1.
2.
3.
4.
5.
वो उनके बारे
में बहुत ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नही करती हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे पेज या वेबसाइट
जिनमें फोटो के साथ जरूरत से ज्यादा जानकारी हो, वहां फर्जीवाडे की पूरी संभावना होती
है। ऐसी मेल या मैसेज, जिसमें किसी की फोटो को डालकर डोनेशन मांगी जा रही है, उसकी
जांच कर लें। जांच करने के लिए इमेज पर राइट क्लिक करें। उसके बाद “Search Google For Image” पर क्लिक करें। यदि यहां आपको काफी सारे रिजल्ट मिलें, तो समझ जाइए कि ये इमेज
फर्जी है और इसके जरिए पैसा वसूलने की कोशिश की जा रही है। ऐसे मैसेज भेजने वालों के
सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी गहनता से जॉच करें। अक्सर इस तरह पैसा वसूलने वाले कैम्पेन
शुरू करने से कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाते है। यदि उनका सोशल मीडिया
पेज नया हो या उस पर बार-बार गिने चुन्र लोग रिएक्ट करते हों, तो यह भी खतरे की ओर
इशारा करता है। सावधानी के लिए बेहतर होगा कि इस तरह के मैसेज और मेल को क्लिक ही न
करें। कई बार इस तरह के मैसेज के साथ वायरस अटैक भी जुडा होता है, जो सिस्टम को नुकसान
पहुंचा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link